टाटा हैरियर वेरिएंट डिटेल्स: बेस वेरिएंट भी फीचर्स से फुली लोडेड है

लॉन्च के पहले ही टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड हैरियर एसयूवी की पुरी डिटेल्स सार्वजनिक कर दी है। इसे जनवरी 2019 के आस-पास लॉन्च होना है लेकिन कंपनी ने इसकी मीडिया ड्राइव शुरू कर दी है। मीडिया ड्राइव का अर्थ है ऑटोजगत से जुड़े तमाम मीडिया वालों को बुलाया जाता है जिसमें उन्हें गाड़ी टेस्टिंग के लिए दी जाती है।

टाटा हैरियर वेरिएंट डिटेल्स: बेस वेरिएंट भी फीचर्स से फुली लोडेड है

टाटा मोटर्स ने हैरियर के वेरिएंट्स डिटेल्स को भी सार्वजनिक कर दिया है। ये एसयूवी कुल चार वेरिएंट XE, XM, XT & XZ में उतारा जाएगा। नीचे हम आपको इसके सभी वेरिएंट की डिटेलिंग देंगे लेकिन उससे पहले टाटा हैरियर के स्पेसिफिकेशन को जान लेते हैं। कंपनी ने टाटा हैरियर की कीमतों का भी खुलासा कर दिया है। कंपनी ने एक ट्वीट किया है जिसमें कीमतों का अंदेशा होता है।ट्वीट से ऐसा जान पड़ता है कि बेस वेरिएंट XE को 16 और टॉप वेरिएंट XZ के लिए 21 लाख रुपए के आस-पास कीमत तय की जाएगी। ये सभी ऑन-रोड कीमतें होंगी जिसमें रजिस्ट्रेशन चार्ज और इंश्योरेंस की साथ अन्य कीमतें शामिल हैं।

टाटा हैरियर वेरिएंट डिटेल्स: बेस वेरिएंट भी फीचर्स से फुली लोडेड है

टाटा हैरियर में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 'क्रायोटेक' डीजल इंजन दिया है जो कि 138 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है जो कि अगले पहियों को पावर संचालित करता है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव का विकल्प नहीं मिलता है।

टाटा हैरियर वेरिएंट डिटेल्स: बेस वेरिएंट भी फीचर्स से फुली लोडेड है

टाटा हैरियर वेरिएंट डिटेल्स

टाटा हैरियर XE

  • प्रोजेक्टर हेडलैंप

  • LED DRL

  • 16-इंच स्टील व्हील्स

  • LED टेल लाइट्स

  • पावर एडजेस्टेबल ORVMs

  • फोर-वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट

  • मैनुअल AC

  • रियर AC वेंट्स

  • पावर विंडो

  • 4-इंच का MID (मल्टि इनफॉरमेंशन डिस्प्ले)

  • सेंट्रल लॉकिंग

  • डुअल एयरबैग

  • ABS+EBD

  • पार्किंग सेंसर

  • स्पीड सेंसेटीव डोर लॉक्स

  • सीट-बेल्ट रिमाइंडर
  • टाटा हैरियर वेरिएंट डिटेल्स: बेस वेरिएंट भी फीचर्स से फुली लोडेड है

    टाटा हैरियर XM

    • फ्रंट फॉग लैंप

    • फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स

    • रियर वाइपर

    • बूट लैंप

    • रियर पार्सेल शेल्फ

    • 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

    • 4-स्पीकर्स

    • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

    • रिमोट सेंट्रल लॉकिंग

    • मल्टी-ड्राइव मोड - इको, सिटी और स्पोर्ट
    • टाटा हैरियर वेरिएंट डिटेल्स: बेस वेरिएंट भी फीचर्स से फुली लोडेड है

      टाटा हैरियर XT

      • ऑटोमैटिक हेडलैंप

      • डुअल फंक्शन LED DRL

      • 17-इंच अलॉय व्हील्स

      • रियर डीफॉगर

      • पुश-बटन स्टार्ट

      • 8-वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट

      • क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम

      • क्रूज कंट्रोल

      • वीडियो प्लेबैक

      • वॉइस रिकग्निशन

      • एंड्रॉयड ऑटो

      • रियर आर्मरेस्ट के सात कप होल्ड भी

      • पावर फोल्डिंग और एडजेस्टेबल ORVMs

      • रिवर्स कैमरा
      • टाटा हैरियर वेरिएंट डिटेल्स: बेस वेरिएंट भी फीचर्स से फुली लोडेड है

        टाटा हैरियर XZ

        • ज़ेनॉन HID प्रोजेक्टर हेडलैंप

        • फ्रंट फॉग लैंप और कॉर्नरिंग लाइट्स

        • शॉर्क फिन एंटेना

        • 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर

        • 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

        • 9 जबीएल स्पीकर के साथ एम्प्लीफायर

        • 60:40 स्प्लीट फोल्डिंग सीट

        • टेरेन रिस्पॉंस मोड - नॉर्मल, वेट और रफ

        • 6 एयरबैग

        • ESP

        • ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स

        • हिल-होल्ड और हिल डिसेंट्स

        • रोल-ओवर मिटिगेशन

        • कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल

        • ट्रैक्शन कंट्रोल

        • हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट
        • टाटा हैरियर वेरिएंट डिटेल्स: बेस वेरिएंट भी फीचर्स से फुली लोडेड है

          टाटा हैरियर कलर

          नई टाटा हैरियर कुल पांच कलर में उपलब्ध है जिसमें कैलिस्टो कॉपर, एरियल सिल्वर, गोल्ड, वाइट और ग्रे कलर शामिल है।

          टाटा हैरियर वेरिएंट डिटेल्स: बेस वेरिएंट भी फीचर्स से फुली लोडेड है

          जैसा कि हमने बताया टाटा हैरियर भारत की मोस्ट अवेटेड कार है। इसे इसी वर्ष ऑटो एक्सपो 2018 में H5X कोडनेम से पेश किया गया था। बाद में टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर इसका नाम हैरियर किया था। भारत में लंबे समय से इसकी टेस्टिंग की जा रही है और कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

          टाटा हैरियर वेरिएंट डिटेल्स: बेस वेरिएंट भी फीचर्स से फुली लोडेड है

          टाटा हैरियर को कंपनी ने बेहद ही खास डिजाइन और लुक दिया है। ये कंपनी की तरफ से पहला वाहन है जिसमें कंपनी ने 2.0 फिलॉस्पी का प्रयोग किया है। इस एसयूवी में बेहद ही आकर्षक और बड़े फ्रंट ग्रल का प्रयोग किया गया है। सामने ही तरफ इस एसयूवी में शानदार एलईडी डीआरएल, ट्रॉई एरो पैटर्न बम्फर, आकर्षक हेडलाईट, फॉग लैम्प, ब्लैक क्लैडिंग और स्कीड प्लेट्र्स का बखूबी प्रयोग किया है। जो कि इस एसयूवी को बेहद ही शानदार और स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।

          टाटा हैरियर वेरिएंट डिटेल्स: बेस वेरिएंट भी फीचर्स से फुली लोडेड है

          टाटा हैरियर एसयूवी को हर तरह के रोड़ और परिस्थितियों में चेक किया गया है ताकि टाटा हैरियर के ड्यूरेबिलिटी के बारे में सही आंकलन किया जा सके और उसे ग्राहकों के बीच पेश किया जाये। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी इस एसयूवी को 22 लाख किलोमीटर तक ड्राइव टेस्ट किया था। इस टेस्ड राइड के लिए कंपनी ने एक वीडियो भी जारी किया था। फिलहाल कंपनी टाटा हैरियर को 5 सीटर विकल्प के साथ पेश करेगी लेकिन बाद में इसके 7 सीटर वैरिएंट को भी लांच किया जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Harrier Variants In Detail: Four Variants And A Host Of New Features. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X