2019 में लॉन्च होने वाले टाटा हैरियर अभी से शुरू हुई बुकिंग - जानें क्यों है इतनी डिमांड

टाटा मोटर्स अपनी अपकमिंग एसयूवी टाटा हैरियर को अगले साल 2019 में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने इस एसयूवी का नाम सार्वजनिक किया है। पहले इसे H5X नाम दिया गया था। लेकिन लॉन्च से पहले इसे देश के अलग-अलग शहरों में टेस्ट किया जा रहा है। टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है।

2019 में लॉन्च होने वाले टाटा हैरियर अभी से शुरू हुई बुकिंग - जानें क्यों है इतनी डिमांड

अब रशलेन ने रिपोर्ट किया है कि कुछ डीलरशीप ने अभी से इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। टाटा हैरियर को फिलहाल 50,000 रुपए के एडवांस के साथ बुक किया जा सकता है। इतना ही नहीं डीलरशीप ने ये भी ऑफर रखा है कि ग्राहक चाहें तो अपनी बुकिंग कैंसल भी कर सकते हैं।

2019 में लॉन्च होने वाले टाटा हैरियर अभी से शुरू हुई बुकिंग - जानें क्यों है इतनी डिमांड

ज्ञात हो कि टाटा हैरियर को लेकर खुब प्रचार किया है और भारत में इसका बेसब्रि से इंतजार किया जा रहा है। अब कई लोग सोच रहे हैं कि खरीदते सयम इसपर हमें लंबा वेटिंग मिल सकता है इसलिए वे पहले से ही इसकी एडवांस बुकिंग कर लेना चाहते हैं। इस अनाधिकारिक बुकिंग पर बोलते हुए टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा कि "टाटा हैरियर के लिए बहुत उत्साह है। हमने इस घटना के बारे में सुना है। कई लोग कार को लेकर बेहद उत्साहित हैं और वे कार के पहले मालिक बनना चाहते हैं इसलिए डीलरशीप को बुकिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा।"

2019 में लॉन्च होने वाले टाटा हैरियर अभी से शुरू हुई बुकिंग - जानें क्यों है इतनी डिमांड

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि, "हम ब्रांड में विश्वास के लिए अपने ग्राहकों का धन्यवाद करते हैं और हम उन्हें आश्वस्त करना चाहते हैं कि टाटा हैरियर 201 9 की शुरुआत में भारत आ जाएंगे। जब हम आधिकारिक तौर पर हैरियर के लिए बुकिंग खोलते हैं तो टीएमएल व्यापक रूप से प्रचारित होगा। टाटा मोटर्स ने डीलरशीप को ग्राहकों के पैसे भी लौटाने के आदेश दिये हैं। "

2019 में लॉन्च होने वाले टाटा हैरियर अभी से शुरू हुई बुकिंग - जानें क्यों है इतनी डिमांड

बता दें कि टाटा हैरियर को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। टाटा इसे लंबे समय से टेस्ट कर रहा है।टाटा हैरियर में 18-इंच के नए फाइव-स्पोक अलॉय व्हील और ब्रिजस्टोन टायर्स लगे हैं। हालांकि इसके टॉप वेरिएंट में 19-इंच के अलॉय व्हील लगाए जाएंगे। टाटा हैरियर के दो मॉडल लॉन्च किये जाएंगे। एक 5-सीटर और दुसरा 7-सीटर।

2019 में लॉन्च होने वाले टाटा हैरियर अभी से शुरू हुई बुकिंग - जानें क्यों है इतनी डिमांड

टाटा हैरियर में फिएट से लिया गया 2-लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन दिया जा सकता है जो कि लगभग 140 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटर मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया जा सकता है, जो कि हुंडई से लिया जाएगा। इसके अलावा इसमें सुपर ड्राइव मोड भी दिया जा सकता है।

2019 में लॉन्च होने वाले टाटा हैरियर अभी से शुरू हुई बुकिंग - जानें क्यों है इतनी डिमांड

टाटा हैरियर कंपनी की मोस्ट अवेटेड प्रीमियम एसयूवी है। कंपनी इसे लगातार टेस्ट कर रही है और ऐसे ही एक टेस्टिंग के दौरान इसकी इंटीरियर लीक हो गई थी। टाटा हैरियर के इंटीरियर को जो स्पाई तस्वीरें आई थीं उसमें डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर ईत्यादि को कैमूफ्लेज स्टीकर्स से ढंका गया है। इसका इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर एकदम प्लेन और सिंपल है। इस क्ल्स्टर में मोनोटोन लाइटनिंग दी गई है। इसके स्पीडो और आरपीएम डायल में क्रोम की फिनिशिंग दी गई है।

2019 में लॉन्च होने वाले टाटा हैरियर अभी से शुरू हुई बुकिंग - जानें क्यों है इतनी डिमांड

टाटा हैरियर में MID भी दिया गया है, जिस पर आप फ्यूल लेवल, फ्यूल कंजप्शन, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और भी बहुत सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर में भी कई फीचर्स दिये गये हैं जिसे इस MID में दिये गए बटन से हैंडल किया जा सकता है।

2019 में लॉन्च होने वाले टाटा हैरियर अभी से शुरू हुई बुकिंग - जानें क्यों है इतनी डिमांड

टाटा हैरियर के स्टीयरिंग व्हील की बात करें तो इसे काफी मॉडर्न और स्पोर्टी बनाया गया है। इसके दोनों तरफ कंट्रोल दिये गये हैं। स्टीयरिंग व्हील के लेफ्ट साइड में दिये गए बटन से आप म्यूजिक, ब्लूटूथ और कॉल वगैरह हैंडल कर सकते हैं। वहीं स्टीयरिंग व्हील के राइट साइड में क्रूज कंट्रोल बटन दिये गये हैं।

2019 में लॉन्च होने वाले टाटा हैरियर अभी से शुरू हुई बुकिंग - जानें क्यों है इतनी डिमांड

इस एसयूवी में टाटा टियागो की तरह ही इंडिकेटर स्टॉल्क दिया गया है। हालांकि इसके सेंटर कंट्रोल की ज्यादा डिटेल्स नहीं मिल पाई है लेकिन हम अनुमान लगा सकते हैं कि इसमें सभी कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

2019 में लॉन्च होने वाले टाटा हैरियर अभी से शुरू हुई बुकिंग - जानें क्यों है इतनी डिमांड

इस एसयूवी में टाटा टियागो की तरह ही इंडिकेटर स्टॉल्क दिया गया है। हालांकि इसके सेंटर कंट्रोल की ज्यादा डिटेल्स नहीं मिल पाई है लेकिन हम अनुमान लगा सकते हैं कि इसमें सभी कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

2019 में लॉन्च होने वाले टाटा हैरियर अभी से शुरू हुई बुकिंग - जानें क्यों है इतनी डिमांड

टाटा हैरियर एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इसे भारत में अन्य पॉपुलर 5-सीटर एसयूवीस् जैसे की हुंडई क्रेटा और जीप कंपास को टक्कर देने के लिए लाया जा रहा है। इस कार की डिजाइन काफी अग्रेसिव है और इसका रियर डिजाइन किसी कूपे कार के जैसा है।

संभव है कि टाटा हैरियर को फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम और बहुत सारे ड्राइव मोड के साथ उतारेगी। इसे इसी वित्त वर्ष अर्थात मार्च 2019 के पहले लॉन्च किया जा सकता है और शायद इसके 7-सीटर मॉडल को टाटा H5X के बाद लॉन्च किया जाए। वैसे कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों की कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी है लेकिन अनुमान है कि टाटा हैरियर को 12 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Update: Tata Harrier Unofficial Bookings Begin — To Be Launched In 2019. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 22, 2018, 12:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X