टाटा हैरियर टॉप फीचर्स: लैंड रोवर प्लेटफॉर्म, 'फ्लोटिंग' डिस्प्ले के अलावा और भी बहुत कुछ

टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग हैरियर एसयूवी की के डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। कंपनी को लगता है कि टाटा हैरियर एसयूवी उनके लिए एक गेम चेंजर होने वाली है और इससे उनको बहुत उम्मीदें हैं।

टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग हैरियर एसयूवी की के डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। कंपनी को लगता है कि टाटा हैरियर एसयूवी उनके लिए एक गेम चेंजर होने वाली है और इससे उनको बहुत उम्मीदें हैं। ऐसा मानना कुछ हद तक सही भी हो सकता है क्योंकि टाटा हैरियर में जिस तरह के फीचर्स मिल रहे हैं वो सेगमेंट की अन्य एसयूवी को पछाड़ने का दम रखती है।

टाटा हैरियर टॉप फीचर्स: लैंड रोवर प्लेटफॉर्म, 'फ्लोटिंग' डिस्प्ले के अलावा और भी बहुत कुछ

बता दें कि टाटा हैरियर H5X का प्रोडक्शन वेरिएंट है जिसे ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था। हाल ही में टाटा मोटर्स ने एक ट्वीट किया था जिसमें कहा गया था कि इसकी शुरुआती कीमत 16 लाख रुपए हो सकती है। अनुमान है कि इस 5-सीटर एसयूवी को जनवरी 2019 तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

टाटा हैरियर टॉप फीचर्स: लैंड रोवर प्लेटफॉर्म, 'फ्लोटिंग' डिस्प्ले के अलावा और भी बहुत कुछ

बात करें टाटा हैरियर के टॉप फीचर्स की उससे पहले इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं। टाटा हैरियर में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 'क्रायोटेक' डीजल इंजन दिया है जो कि 138 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है जो कि अगले पहियों को पावर संचालित करता है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव का विकल्प नहीं मिलता है।

आईये जानते हैं टाटा हैरियर के कुछ टॉप फीचर्स के बारे में जिसे आपको जरूर जानना चाहिए।

टाटा हैरियर टॉप फीचर्स: लैंड रोवर प्लेटफॉर्म, 'फ्लोटिंग' डिस्प्ले के अलावा और भी बहुत कुछ

लैंड रोवर प्लैटफॉर्म

टाटा हैरियर को बिल्कुल नए OMEGA प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो कि लैंड रोवर के D8 आर्किटेक्चर पर आधारित है। बता दें कि लैंड रोवर की लग्जरी एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट को भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यहां तक कि हैरियर का ओवरऑल डाइमेंशन भी डिस्कवरी स्पोर्ट की तरह ही है। कंपनी का कहना है कि नए प्लेटफॉर्म के कारण ये काफी स्पेसियस है।

टाटा हैरियर टॉप फीचर्स: लैंड रोवर प्लेटफॉर्म, 'फ्लोटिंग' डिस्प्ले के अलावा और भी बहुत कुछ

फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट डिस्प्ले

टाटा हैरियर में 8.8-इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो ढ़ेर सारे स्मार्ट फीचर्स और कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसकी खास बात है कि इसे फ्लोटिंग डिजाइन में बनाया गया है जो बेहद ही शानदार लगता है। इसके साथ ही इसे जेबीएस म्यूजिक सिस्टम के साथ भी जोड़ा गया है जो कि निश्चित तौर पर लोगों को बहुत पसंद आनेवाला है।

हालांकि लोवर वेरिएंट टाटा हैरियर में 7.7-इंच का टचस्क्रीन यूनिट लगा है।

टाटा हैरियर टॉप फीचर्स: लैंड रोवर प्लेटफॉर्म, 'फ्लोटिंग' डिस्प्ले के अलावा और भी बहुत कुछ

टेरेन रिस्पॉंस ड्राइव मोड

टाटा हैरियर में कई ड्राइविंग मोड दिये गए हैं। विशेषकर इसमें मिलनेवाला ऑफ-रोडिंग मोड बेहद ही जबरजस्त है। इसमें नॉर्मल, रफ और गीले रास्तों पर एसयूवी को भगाने के लिए पर्याप्त फीचर्स हैं। इस फीचर्स को हाल ही में टाटा हैरियर के एक टीजर वीडियो में देखा गया था। ओवरऑल टाटा हैरियर में बेहद ही बढ़ियां ऑफ-रोड एक्सपीरियंस होने वाला है लेकिन इसमें फोर-व्हील-ड्राइव की कमी जरूर खलती है। टाटा हैरियर में फ्रंट व्हील ड्राइव मिलता है।

टाटा हैरियर टॉप फीचर्स: लैंड रोवर प्लेटफॉर्म, 'फ्लोटिंग' डिस्प्ले के अलावा और भी बहुत कुछ

जबरजस्त सेफ्टी फीचर्स

टाटा हैरियर में ड्राइवर और पैसेंजर की सुरक्षा का पुरा ख्याल रखा गया है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर टाटा हैरियर में 6 एयरबैग (टॉप वेरिएंट में), ABS+EBD, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, रोल-ओवर मीटिगेशन, ISOFIX चाइल्ड-सीट माउंट्स, पार्किंग के लिए सेंसर और कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम मिलते हैं।

टाटा हैरियर टॉप फीचर्स: लैंड रोवर प्लेटफॉर्म, 'फ्लोटिंग' डिस्प्ले के अलावा और भी बहुत कुछ

कठिन परिस्थितियों में ड्राइविंग को आसान बनाने के कई फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स के अलावा टाटा हैरियर में कठिन परिस्थितियों में ड्राइवर की सहायता के लिए कई फीचर्स जोड़े गए हैं। जैसे कि हिल-होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट क्ंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स ड्राइविंग को आसान बनाते हैं।

टाटा हैरियर टॉप फीचर्स: लैंड रोवर प्लेटफॉर्म, 'फ्लोटिंग' डिस्प्ले के अलावा और भी बहुत कुछ

इम्पैक्ट डिजाइन 2.0

टाटा हैरियर में मुख्य हाइलाइट में आप इसके नए डिजाइन लैंगवेज को ले सकते हैं। जी हां, टाटा हैरियर को बिल्कुल नए 2.0 डिजाइन फिलॉसफी पर बनाया गया है जो इसे बेहद ही बेहतरीन सेटअप देता है। इसकी नई तस्वीरों को देखकर आप कह सकते हैं कि जैसा इसे फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया है था ये बिल्कुल वैसा तो नहीं पर बहुत हद तक मिलता-जुलता है।

टाटा हैरियर टॉप फीचर्स: लैंड रोवर प्लेटफॉर्म, 'फ्लोटिंग' डिस्प्ले के अलावा और भी बहुत कुछ

टाटा हैरियर के अन्य टॉप फीचर्स

ऊपर बताए गए फीचर्स के अलावा भी टाटा हैरियर में कई बढ़ियां फीचर्स मिलते हैं जो आपको जानना चाहिये। इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी हैं:

  • लेदर अपहोलस्ट्री
  • पडल लैंप
  • 60:40 स्प्लीट-फोल्डिंग पीछे का सीट
  • इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर 7.0-इंच का टीएफटी डिस्प्ले
  • HID प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • ऑटोमेटिक हेडलैंप और वाइपर
  • इलेक्ट्रिकल-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
  • ORVMs
  • टाटा हैरियर टॉप फीचर्स: लैंड रोवर प्लेटफॉर्म, 'फ्लोटिंग' डिस्प्ले के अलावा और भी बहुत कुछ

    टाटा हैरियर कंपनी की मोस्ट अवेटेड एसयूवी है और भारत में इसका बेसब्रि से इंतजार किया जा रहा है। बात करें भारत में इसके प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से जीप कम्पास, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा XUV 500 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Harrier Top Features: Land Rover Platform, 'Floating' Display, Terrain Response And More. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X