एक्सक्लूसिव: टाटा हैरियर (H5X) SUV बैंगलोर में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

By Abhishek Dubey

टाटा मोटर्स अपनी अपकमिंग एसयूवी टाटा हैरियर को अगले साल 2019 में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने इस एसयूवी का नाम सार्वजनिक किया है। पहले इसे H5X नाम दिया गया था। लेकिन लॉन्च से पहले इसे देश के अलग-अलग शहरों में टेस्ट किया जा रहा है। ऐसी ही एक टेस्टिंग के दौरान टाटा हैरियर को बैंगलोर में स्पॉट किया गया है। इसे बैंगलोर के होसुर रोड पर दौड़ते देखा गया।

एक्सक्लूसिव: टाटा हैरियर (H5X) SUV बैंगलोर में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

बता दें कि टाटा हैरियर को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। टाटा इसे लंबे समय से टेस्ट कर रहा है।टाटा हैरियर में 18-इंच के नए फाइव-स्पोक अलॉय व्हील और ब्रिजस्टोन टायर्स लगे हैं। हालांकि इसके टॉप वेरिएंट में 19-इंच के अलॉय व्हील लगाए जाएंगे। टाटा हैरियर के दो मॉडल लॉन्च किये जाएंगे। एक 5-सीटर और दुसरा 7-सीटर।

एक्सक्लूसिव: टाटा हैरियर (H5X) SUV बैंगलोर में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

टाटा हैरियर में फिएट से लिया गया 2-लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन दिया जा सकता है जो कि लगभग 140 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटर मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया जा सकता है, जो कि हुंडई से लिया जाएगा। इसके अलावा इसमें सुपर ड्राइव मोड भी दिया जा सकता है।

एक्सक्लूसिव: टाटा हैरियर (H5X) SUV बैंगलोर में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

टाटा हैरियर कंपनी की मोस्ट अवेटेड प्रीमियम एसयूवी है। कंपनी इसे लगातार टेस्ट कर रही है और ऐसे ही एक टेस्टिंग के दौरान इसकी इंटीरियर लीक हो गई थी। टाटा हैरियर के इंटीरियर को जो स्पाई तस्वीरें आई थीं उसमें डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर ईत्यादि को कैमूफ्लेज स्टीकर्स से ढंका गया है। इसका इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर एकदम प्लेन और सिंपल है। इस क्ल्स्टर में मोनोटोन लाइटनिंग दी गई है। इसके स्पीडो और आरपीएम डायल में क्रोम की फिनिशिंग दी गई है।

एक्सक्लूसिव: टाटा हैरियर (H5X) SUV बैंगलोर में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

टाटा हैरियर में MID भी दिया गया है, जिस पर आप फ्यूल लेवल, फ्यूल कंजप्शन, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और भी बहुत सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर में भी कई फीचर्स दिये गये हैं जिसे इस MID में दिये गए बटन से हैंडल किया जा सकता है।

एक्सक्लूसिव: टाटा हैरियर (H5X) SUV बैंगलोर में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

टाटा हैरियर के स्टीयरिंग व्हील की बात करें तो इसे काफी मॉडर्न और स्पोर्टी बनाया गया है। इसके दोनों तरफ कंट्रोल दिये गये हैं। स्टीयरिंग व्हील के लेफ्ट साइड में दिये गए बटन से आप म्यूजिक, ब्लूटूथ और कॉल वगैरह हैंडल कर सकते हैं। वहीं स्टीयरिंग व्हील के राइट साइड में क्रूज कंट्रोल बटन दिये गये हैं।

एक्सक्लूसिव: टाटा हैरियर (H5X) SUV बैंगलोर में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

इस एसयूवी में टाटा टियागो की तरह ही इंडिकेटर स्टॉल्क दिया गया है। हालांकि इसके सेंटर कंट्रोल की ज्यादा डिटेल्स नहीं मिल पाई है लेकिन हम अनुमान लगा सकते हैं कि इसमें सभी कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

एक्सक्लूसिव: टाटा हैरियर (H5X) SUV बैंगलोर में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

टाटा हैरियर एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इसे भारत में अन्य पॉपुलर 5-सीटर एसयूवीस् जैसे की हुंडई क्रेटा और जीप कंपास को टक्कर देने के लिए लाया जा रहा है। इस कार की डिजाइन काफी अग्रेसिव है और इसका रियर डिजाइन किसी कूपे कार के जैसा है।

एक्सक्लूसिव: टाटा हैरियर (H5X) SUV बैंगलोर में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

टाटा हैरियर एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इसे भारत में अन्य पॉपुलर 5-सीटर एसयूवीस् जैसे की हुंडई क्रेटा और जीप कंपास को टक्कर देने के लिए लाया जा रहा है। इस कार की डिजाइन काफी अग्रेसिव है और इसका रियर डिजाइन किसी कूपे कार के जैसा है।

एक्सक्लूसिव: टाटा हैरियर (H5X) SUV बैंगलोर में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

संभव है कि टाटा हैरियर को फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम और बहुत सारे ड्राइव मोड के साथ उतारेगी। इसे इसी वित्त वर्ष अर्थात मार्च 2019 के पहले लॉन्च किया जा सकता है और शायद इसके 7-सीटर मॉडल को टाटा H5X के बाद लॉन्च किया जाए।

एक्सक्लूसिव: टाटा हैरियर (H5X) SUV बैंगलोर में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

वैसे कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों की कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी है लेकिन अनुमान है कि टाटा हैरियर को 12 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Exclusive: Tata Harrier (H5X) SUV Spotted Testing In Bangalore. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, August 22, 2018, 11:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X