टाटा हैरियर: लॉन्च से पहले जानिए टाटा हैरियर की पूरी डिटेल, जानिए क्या है इसमें खास?

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी अब तक की सबसे शानदार एसयूवी टाटा हैरियर को पेश करने जा रही है।

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी अब तक की सबसे शानदार एसयूवी टाटा हैरियर को पेश करने जा रही है। टाटा हैरियर को लेकर आॅटोमोबाइल बाजार में चर्चाओं का बाजार पहले से ही काफी गर्म है। ऐसे में इस कार को पेश किये जाने से पहले ही इसकी ​एक्सटीरियर, इंटीरियर, फीचर्स और अन्य तकनीकी डिटेल बाहर आ गए हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में टाटा हैरियर से जुड़ी हर जानकारी बतायेंगे। तो आइये जानते हैं कि इस नई टाटा ​हैरियर में क्या खास है।

टाटा हैरियर: लॉन्च से पहले जानिए टाटा हैरियर की पूरी डिटेल, जानिए क्या है इसमें खास?

यदि इस एसयूवी के मकैनिकल डिटेल के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी में 2 लीटर की क्षमता का फिएट का मल्टीजेट टर्बोचार्ज डीजल इंजन प्रयोग किया है जो कि एसयूवी को 140 बीएचपी की दमदार पॉवर और 350 एनएम का शानदार टॉर्क प्रदान करता है। आपको बता दें कि, इस इंजन को कंपनी ने KRYOTEC नाम दिया है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस एसयूवी को आॅटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी पेश कर सकती है। चूकिं ये एक प्रीमियम एसयूवी है तो आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का होना भी लाजमी है। टाटा हैरियर में कंपनी तीन अलग अलग ड्राइविंग मोड प्रदान किया है। जिसमें इको, सिटी और स्पोर्ट शामिल है।

टाटा हैरियर: लॉन्च से पहले जानिए टाटा हैरियर की पूरी डिटेल, जानिए क्या है इसमें खास?

टाटा हैरियर को कंपनी ने बेहद ही खास डिजाइन और लुक दिया है। ये कंपनी की तरफ से पहला वाहन है जिसमें कंपनी ने 2.0 फिलॉस्पी का प्रयोग किया है। इस एसयूवी में बेहद ही आकर्षक और बड़े फ्रंट ग्रल का प्रयोग किया गया है। सामने ही तरफ इस एसयूवी में शानदार एलईडी डीआरएल, ट्रॉई एरो पैटर्न बम्फर, आकर्षक हेडलाईट, फॉग लैम्प, ब्लैक क्लैडिंग और स्कीड प्लेट्र्स का बखूबी प्रयोग किया है। जो कि इस एसयूवी को बेहद ही शानदार और स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं। इसमें कंपनी ने 17 इंच का 5 स्पोक एलॉय व्हील प्रयाग किया है।

टाटा हैरियर: लॉन्च से पहले जानिए टाटा हैरियर की पूरी डिटेल, जानिए क्या है इसमें खास?

इसमें शानदार अत्याधुनिक फीचर्स के साथ ही आकर्षक ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम और लैदर अपहोल्सटरी वाली लग्जरी सीटों का प्रयोग किया गया है। इस नई एसयूवी को कंपनी ने OMEGARC (आॅप्टीमल मॉड्यूलर इफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। ये नया OMEGARC प्लेटफॉर्म टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर द्वारा मिलकर बनाया गया है। इसमें जगुआर लैंड रोवर के D8 आॅर्किटेक्चर तकनीकी का प्रयोग किया गया है।

टाटा हैरियर: लॉन्च से पहले जानिए टाटा हैरियर की पूरी डिटेल, जानिए क्या है इसमें खास?

कंपनी ने इस एसयूवी में कई बेहतरीन और दमदार फीचर्स को शामिल किया है जो कि इस एसयूवी को बेहद ही खास और अलग बनाते हैं। टाटा हैरियर में कंपनी ने बेहतरीन ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, प्रीमियम लैदर सीट्स, रियर एसी वेंट्स, सराउंड सिस्टम का प्रयोग किया है। बेहतरीन डिजाइन और लुक के साथ साथ इस एसयूवी में कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स का भी बखूबी ख्याल रखा है। इसमें ड्यूअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर इत्यादि जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

टाटा हैरियर: लॉन्च से पहले जानिए टाटा हैरियर की पूरी डिटेल, जानिए क्या है इसमें खास?

ईएसपी एक बेहद ही शानदार फीचर का पूरा पैकेज है इसमें हिल एसिस्ट, हिल होल्ड, आॅफ रोड़ एबीएस, कॉर्नरिंग स्टैबेलिटी कंट्रोल, ब्रेक डिस्क वाइपिंग शमिल है। इसके अलावा इसमें कुछ अन्य सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया गया है। जिसें कॉर्नरिंग फॉग लैम्प, पैरिमैट्रिक एलॉर्म, सीट बेल्ट रिमाइंडर आदि शामिल है।

टाटा हैरियर: लॉन्च से पहले जानिए टाटा हैरियर की पूरी डिटेल, जानिए क्या है इसमें खास?

इसके अलावा इस एसयूवी में कंपनी ने 8.8 इंच का बेहतरीन फ्लोटिंग इन्फोटेंमेंट ट्चस्क्रीन भी दिया है। जो कि अपने क्लॉस में सबसे बेहतर है। कार के भीतर कंपनी ने 320 वॉट के 9 स्पीकर लगाये हैं, खास बात ये है कि कंपनी ने इसमें सभी स्पीकर जेबीएल कंपनी के लगाये हैं। जो कि आपके सफर को और भी संगीतमय बनाने में पूरी मदद करते हैं। टाटा हैरियर में कंपनी ने टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का भी प्रयोग किया है।

टाटा हैरियर: लॉन्च से पहले जानिए टाटा हैरियर की पूरी डिटेल, जानिए क्या है इसमें खास?

दरअसल टाटा हैरियर को लैंड रोवर डी8 के इंडियन वर्जन के तौर पर पेश किया गया है। इसके निर्माण में भी उसी प्लेटफार्म का कंपनी ने प्रयोग किया है जिस पर लैंड रोवर के वाहनों को तैयार किया जाता है। इस वजह से ये एसयूवी इंजन परफार्मेंश, सस्पेंशन, आरामदेह सफर के मामले में काफी बेहतर हो चली है। इस एसयूवी का स्टीयरिंग व्हील आपको आॅफ रोडिंग के दौरान भी शानदार परफार्मेंश का अहसास कराता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Harrier: Exteriors, interiors, features & specifications revealed ahead of launch. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X