2019 में ही लॉन्च हो सकती है टाटा हैरियर 7-सीटर SUV

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी 5-सीटर हैरियर एसयूवी की डिटेल सार्वजनिक कर दी है। हालांकि अभी तक इसे लॉन्च किया जाना बाकी है। अनुमान है कि 5-सीटर टाटा हैरियर एसयूवी को जनवरी 2019 में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा टाटा मोटर्स ने ये भी पुष्टी की थी कि हैरियर के 7-सीटर वेरिएंट को भी भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

2019 में ही लॉन्च हो सकती है टाटा हैरियर 7-सीटर SUV

सभी लोग अनुमान लगा रहे थे कि टाटा हैरियर 7-सीटर को ऑटो एक्सपो 2020 में अन्वेल किया जाएगा। लेकिन IAB ने रिपोर्ट किया है कि टाटा हैरियर, जिसे ऑटो एक्सपो 2018 में H7X कोडनेम से शोकेस किया गया था, वो हैरियर के मुकाबले बिल्कुल नए लुक के साथ आएगी। ये एक 7-सीटर कार होगी।

2019 में ही लॉन्च हो सकती है टाटा हैरियर 7-सीटर SUV

टाटा हैरियर 5-सीटर को OMEGA प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके 7-सीटर वेरिएंट को भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। लेकिन इसमें कुछ बदलाव करना पड़ेगा, ताकि इसमें दो थर्ड-रो सीट को सेट किया जा सके।

2019 में ही लॉन्च हो सकती है टाटा हैरियर 7-सीटर SUV

थर्ड-रो सीट के अलावा 7-सीटर टाटा हैरियर के डिजाइन में भी थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें टाटा हैरियर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन ही लगा होगा। हालांकि इसके इंजन को ट्यून किया जाएगा, ताकि ये जीप कम्पास के जितनी अर्थात 173 बीएचपी तक की पावर दे सके।

2019 में ही लॉन्च हो सकती है टाटा हैरियर 7-सीटर SUV

टाटा हैरियर में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प नहीं दिया गया है। खबर है कि टाटा मोटर्स 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स पर भी काम कर रहा है और आनेवाले समय में टाटा हैरियर के 5 सीटर और 7 सीटर दोनों वेरिएंट में इसे जोड़ा जाएगा।

2019 में ही लॉन्च हो सकती है टाटा हैरियर 7-सीटर SUV

टाटा हैरियर 5-सीटर को जनवरी 2019 में लॉन्च किया जा सकता है और जल्द ही इसका 7-सीटर भी बाजार में आएगी। लेकिन इसके अलावा इसी वर्ष के ऑटो एक्सपो 2018 में 45X कोडनेम से टाटा मोटर्स ने एक हैचबैक कॉन्सेप्ट कार भी शोकेस की थी। इसे भी भारत में लगातार टेस्ट किया जा रहा है और कई बार इसे स्पॉट भी किया जा चुका है। ये कार भी 2019 के मध्य तक लॉन्च हो सकती है।

2019 में ही लॉन्च हो सकती है टाटा हैरियर 7-सीटर SUV

बात करें टाटा हैरियर 7-सीटर (टाटा H7X) के भारत में प्रतिद्वंदीयों की तो एक बार लॉन्च हो जाने के बाद इसका मुकाबला मुख्य रूप से हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा एल्टुरस जी4, टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Harrier 7-Seater SUV To Launch In 2019 — Packs 40bhp More And Looks Completely Different. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 13, 2018, 18:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X