लॉन्च होने से पहले टाटा H5X को किया गया स्पॉट - देखें विडियो

एक बार फिर यह एसयूवी टेस्टिंग के दौरान पकड़ी गई है। बता दें कि यह एक 5 सीटर कार है और भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से होगा।

By Abhishek Dubey

टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट अवेटेड कार H5X को लॉन्च करने की पुरी तैयारी में है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। एक बार फिर यह एसयूवी टेस्टिंग के दौरान पकड़ी गई है। बता दें कि यह एक 5 सीटर कार है और भारत में इसका मुकाबला हुंडई की मोस्ट पॉपुलर और लोकप्रिय कार क्रेटा फेसलिफ्ट से होगा।

लॉन्च होने से पहले टाटा H5X को किया गया स्पॉट - देखें विडियो

इस टाटा H5X प्रोटोटाइप को पुने में टस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। यह कार कंपनी के नए प्लेटफॉर्म OMEGA पर आधारित है। इस कार की डिजाइन काफी अग्रेसिव है और इसका रियर डिजाइन किसी कूपे कार के जैसा है।

लॉन्च होने से पहले टाटा H5X को किया गया स्पॉट - देखें विडियो

यह भी पढ़ें..

  • टाटा सफारी स्टॉर्म एडिशन
  • टाटा ने अपनी फ्लैगशीप SUV नेक्सन का AMT वर्जन किया लॉन्च
  • लॉन्च होने से पहले टाटा H5X को किया गया स्पॉट - देखें विडियो

    टाटा H5X का भारतीय बाजार में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। आइये हम आपको टाटा मोटर्स की इस मोस्ट अवेटेड लग्जरी एसयूवी से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

    लॉन्च होने से पहले टाटा H5X को किया गया स्पॉट - देखें विडियो

    टाटा H5X डिजाइन

    H5X एसयूवी भारत का पहला एैसा वाहन है जिसे टाटा मोटर्स के नए इम्पैक्ट 2.0 डिजाईन सिद्धांत पर विकसित किया गया है।

    लॉन्च होने से पहले टाटा H5X को किया गया स्पॉट - देखें विडियो

    प्री-प्रोडक्शन H5X वर्जन के डिजाइन की बात करें तो यह कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही है। इसमें डुअल टून बंपर, एलईडी हेडलाइट, रैपअराउंड टेल लाइट क्लस्टर और स्कीप प्लेट दिए गए हैं।

    टाटा H5X डिजाइन और फीचर्स

    उम्मीद की जा रही है कि टाटा H5X को लग्जरी इंटीरियर और ढेर सारे फीचर्स से लैस किया जाएगा। इसके केबीन को काफी स्पेसियस बनाया गया है, इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम के साथ और भी कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।

    लॉन्च होने से पहले टाटा H5X को किया गया स्पॉट - देखें विडियो

    टाटा H5X स्पेसिफिकेशन

    टाटा H5X को OMEGA पर प्लैटफॉर्म विकसित किया गया है। बता दें कि लैंड रोवर डिस्कवरी को भी इसी प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है।

    लॉन्च होने से पहले टाटा H5X को किया गया स्पॉट - देखें विडियो

    उम्मीद की जा रही है कि टाटा H5X में फियाट से लिया गया 2-लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन दिया जा सकता है जो कि लगभग 140 से 170 बीएचपी की पावर पैदा करते हैं। इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जा सकता है।

    लॉन्च होने से पहले टाटा H5X को किया गया स्पॉट - देखें विडियो

    संभव है कि टाटा H5X को फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम और बहुत सारे ड्राइव मोड के साथ उतारेगी।

    लॉन्च होने से पहले टाटा H5X को किया गया स्पॉट - देखें विडियो

    टाटा H5X एक्सपेक्टेड लॉन्च और प्राइस

    उम्मीद है कि टाटा H5X को इसी वित्त वर्ष अर्थात मार्च 2019 के पहले लॉन्च किया जा सकता है और शायद इसके 7-सीटर मॉडल को टाटा H5X के बाद लॉन्च किया जाए।

    लॉन्च होने से पहले टाटा H5X को किया गया स्पॉट - देखें विडियो

    वैसे कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों की कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी है लेकिन अनुमान है कि टाटा H5X को 12 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

    Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata H5X SUV Spotted Testing Again — To Rival Hyundai Creta Facelift. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X