Tata Harrier के नाम से बिकेगी Tata H5X कॉन्सेप्ट - 2019 में होगी लॉन्च

टाटा मोटर्स ने अपनी कॉन्सेप्ट कार H5X को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था। अब एक बड़ी खबर आई है।

By Abhishek Dubey

टाटा मोटर्स ने अपनी कॉन्सेप्ट कार H5X को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था। अब कंपनी ने इसे लॉन्च करने की तैयारी पुरी कर ली है। हाल ही में टाटा H5X को देश के अलग-अलग हिस्से में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अब एक बड़ी खबर आई है। टाटा मोटर्स के इस मोस्ट अवेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी को किस नाम से लॉन्च किया जाएगा, इसका खुलासा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे Tata Harrier के नाम से उतारा जाएगा।

Tata Harrier के नाम से बिकेगी Tata H5X कॉन्सेप्ट - 2019 में होगी लॉन्च

टाटा H5X एक फाइव सीटर एसयूवी है और इसे इसी वर्ष फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था। तब टाटा ने इसका कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था। कंपनी जिस हिसाब से इसकी टेस्टिंग कर रही है लगता है इसे 2019 के शुरुआत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Tata Harrier के नाम से बिकेगी Tata H5X कॉन्सेप्ट - 2019 में होगी लॉन्च

टाटा H5X एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इसे भारत में अन्य पॉपुलर 5-सीटर एसयूवीस् जैसे की हुंडई क्रेटा और जीप कंपास को टक्कर देने के लिए लाया जा रहा है। यह कार कंपनी के नए प्लेटफॉर्म OMEGA पर आधारित है। इस कार की डिजाइन काफी अग्रेसिव है और इसका रियर डिजाइन किसी कूपे कार के जैसा है।

Tata Harrier के नाम से बिकेगी Tata H5X कॉन्सेप्ट - 2019 में होगी लॉन्च

टाटा H5X का भारतीय बाजार में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। आइये हम आपको टाटा मोटर्स की इस मोस्ट अवेटेड लग्जरी एसयूवी से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

Tata Harrier के नाम से बिकेगी Tata H5X कॉन्सेप्ट - 2019 में होगी लॉन्च

टाटा H5X डिजाइन H5X एसयूवी भारत का पहला ऐसा वाहन है जिसे टाटा मोटर्स के नए इम्पैक्ट 2.0 डिजाईन सिद्धांत पर विकसित किया गया है।

Tata Harrier के नाम से बिकेगी Tata H5X कॉन्सेप्ट - 2019 में होगी लॉन्च

प्री-प्रोडक्शन H5X वर्जन के डिजाइन की बात करें तो यह कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही है। इसमें डुअल टून बंपर, एलईडी हेडलाइट, रैपअराउंड टेल लाइट क्लस्टर और स्कीप प्लेट दिए गए हैं।

Tata Harrier के नाम से बिकेगी Tata H5X कॉन्सेप्ट - 2019 में होगी लॉन्च

टाटा H5X डिजाइन और फीचर्स उम्मीद की जा रही है कि टाटा H5X को लग्जरी इंटीरियर और ढेर सारे फीचर्स से लैस किया जाएगा। इसके केबीन को काफी स्पेसियस बनाया गया है, इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम के साथ और भी कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Tata Harrier के नाम से बिकेगी Tata H5X कॉन्सेप्ट - 2019 में होगी लॉन्च

टाटा H5X स्पेसिफिकेशन टाटा H5X को OMEGA पर प्लैटफॉर्म विकसित किया गया है। बता दें कि लैंड रोवर डिस्कवरी को भी इसी प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है।

Tata Harrier के नाम से बिकेगी Tata H5X कॉन्सेप्ट - 2019 में होगी लॉन्च

उम्मीद की जा रही है कि टाटा H5X में फिएट से लिया गया 2-लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन दिया जा सकता है जो कि लगभग 140 से 170 बीएचपी की पावर पैदा करते हैं। इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जा सकता है।

Tata Harrier के नाम से बिकेगी Tata H5X कॉन्सेप्ट - 2019 में होगी लॉन्च

संभव है कि टाटा H5X को फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम और बहुत सारे ड्राइव मोड के साथ उतारेगी। उम्मीद है कि टाटा H5X को इसी वित्त वर्ष अर्थात मार्च 2019 के पहले लॉन्च किया जा सकता है और शायद इसके 7-सीटर मॉडल को टाटा H5X के बाद लॉन्च किया जाए।

Tata Harrier के नाम से बिकेगी Tata H5X कॉन्सेप्ट - 2019 में होगी लॉन्च

वैसे कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों की कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी है लेकिन अनुमान है कि टाटा H5X को 12 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Tata Harrier के नाम से बिकेगी Tata H5X कॉन्सेप्ट - 2019 में होगी लॉन्च

यह भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata H5X To Be Named As Tata Harrier — Launch In 2019. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 9, 2018, 11:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X