ऑटो एक्सपो 2018: टाटा मोटर्स ने अपनी फ्यूचर कॉसेप्ट एसयूवी कार H5X का अनावरण किया

By Abhishek

ऑटो एक्सपो 2018: ग्रेटर नॉएडा स्थित ऑटो मार्ट में चल रहे 'ऑटो एक्सपो 2018' में टाटा मोटर्स ने अपनी कॉसेप्ट एसयूवी टाटा H5X का कांसेप्ट मॉडल पेश किया। H5X कार टाटा मोटर्स के नए इम्पैक्ट 2.0 डिजाईन सिद्धांत पर आधारित है।

ऑटो एक्सपो 2018: टाटा मोटर्स ने अपनी फ्यूचर कॉसेप्ट एसयूवी कार H5X का अनावरण किया

उम्मीद की जा रही है कि टाटा कि इस कांसेप्ट एसयूवी H5X को अगले साल की शुरुआत में बाज़ार में उतारा जा सकता है। इस कांसेप्ट एसयूवी में लैंड रोवर LR4 प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाएगा।

ऑटो एक्सपो 2018: टाटा मोटर्स ने अपनी फ्यूचर कॉसेप्ट एसयूवी कार H5X का अनावरण किया

इंजन की बात करें तो इस एसयूवी में फियाट मल्टिजेट टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का इस्तेमाल होगा जो 140 बीएचपी पॉवर और 320 Nm टार्क पैदा करता है। इस कार का डीजल इंजन 6-स्पीड मैन्युअल और यह 9-स्पीड ZF-Sourced आटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होंगे। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार में 4-व्हील ड्राइव सुविधा भी उपलब्ध कराएगी।

ऑटो एक्सपो 2018: टाटा मोटर्स ने अपनी फ्यूचर कॉसेप्ट एसयूवी कार H5X का अनावरण किया

डिज़ाइन कि बात करें तो इस नई कांसेप्ट एसयूवी H5X में सामने की ओर स्लीक एंगुलर LED हेडलाइट, ग्रे स्किड प्लेट के अलावा टी-शेप स्टीयरिंग व्हील, एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम और मल्टी-स्पीकर स्टीरियो जैसे फीचर्स दीए जाएंगे।

ऑटो एक्सपो 2018: टाटा मोटर्स ने अपनी फ्यूचर कॉसेप्ट एसयूवी कार H5X का अनावरण किया

H5X के टायर काफी बड़े और ऊँचे होने के कारण इसका ग्राउंड क्लियरेंस काफी ज्यादा है। इसके आलावा H5X को वुड और पियानो फिनिश दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Auto Expo 2018: Tata H5X Concept SUV Unveiled
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X