टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड प्रीमियम 45X हैचबैक के लॉन्च डेट का खुलासा

भारतीय दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी ने इसी वर्ष फरवरी 2018 में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी अपकमिंग प्रीमियम हैचबैक कार टाटा 45X का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था।

By Abhishek Dubey

भारतीय दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी ने इसी वर्ष फरवरी 2018 में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी अपकमिंग प्रीमियम हैचबैक कार टाटा 45X का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था। अब खबर आई है कि टाटा 45X को इसी वर्ष लॉन्च किया जाएगा। इसे आनेवाले कुछ महिनों में शायद दीवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड प्रीमियम 45X हैचबैक के लॉन्च डेट का खुलासा

टाटा कि यह 45X कांसेप्ट हैचबैक टाटा मोटर्स के नए इम्पैक्ट 2.0 डिजाईन सिद्धांत पर आधारित है। इसमें ब्रांड न्यू एडवांस्ड मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (AMP) का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी दौरान टाटा ने अपनी एक एसयूवी H5X कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया था।

टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड प्रीमियम 45X हैचबैक के लॉन्च डेट का खुलासा

टाटा 45X का डिज़ाइन काफी शानदार है और लुक काफी मॉडर्न। भारत में टाटा 45X कांसेप्ट हैचबैक का मुकाबला मारुति बलेनो, नई हुंडई i20 और फोक्सवगेन पोलो से रहेगा।

टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड प्रीमियम 45X हैचबैक के लॉन्च डेट का खुलासा

मैकेनिकल तौर पर टाटा 45X में टाटा नेक्सन की तरह पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो कि 108 बीएचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड प्रीमियम 45X हैचबैक के लॉन्च डेट का खुलासा

वहीं टाटा 45X के डीजल मॉडल की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का इंजन दिया जाएगा जो कि 108 बीएचपी की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस पावर आउटपुट के साथ हैचबैक सेगमेंट में यह मोस्ट पावरफुल कार होगी। इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के तौर पर दिया जाएगा।

टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड प्रीमियम 45X हैचबैक के लॉन्च डेट का खुलासा

बता दें कि टाटा 45X इस कार का कोड नेम है। बाद में इसका प्रोडक्शन नाम कुछ अलग ही होगा, अर्थात बाजार में इसे अलग नाम से बेचा जाएगा। हाल ही में टाटा H5X कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन नाम का भी खुलासा हो गया। इसे टाटा हैरियर के नाम से बेचा जाएगा।

टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड प्रीमियम 45X हैचबैक के लॉन्च डेट का खुलासा

टाटा 45X एक प्रीमियम हैचबैक कार होगी और इसमें ढ़ेर सारे प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे। ये कार बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बढ़ियां क्वालिटी के सीट ईत्यादि के साथ आएगी। टाटा 45X में सेफ्टी का भी पुरा इंतजाम होगा।

टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड प्रीमियम 45X हैचबैक के लॉन्च डेट का खुलासा

यह भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata 45X Premium Hatchback Launch Details Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 12, 2018, 16:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X