स्विस पुलिस ने टेस्ला की इस टॉप इलेक्ट्रिक कार को बनाया अपना वाहन - पढ़ें पुरी रिपोर्ट

By Abhishek Dubey

दुनिया भले ही इलेक्ट्रिक कारों के लिए दुविधा में हो, पर स्विटजरलैंड ने इसको अपना लिया है। इसकी बड़ी शुरुआत हुई है पुलिस से। जी हां स्विटजरलैंड के Basel शहर पुलिस के लिए टेस्ला इलेक्ट्रिक कार को चुना गया है।

स्विस पुलिस ने टेस्ला की इस टॉप इलेक्ट्रिक कार को बनाया अपना वाहन - पढ़ें पुरी रिपोर्ट

टेस्ला इलेक्ट्रिक कार को चुनने का फैसला स्विस गवर्नमेंट ने पर्यावरण को देखते हुए लिया है। इससे पहले Basel पुलिस डीजल कारों का उपयोग करती थी। अब वहां कि सरकार ने पर्यावरण को लेकर कोई सर्वे करवाया है और उसी योजना के तहत इलेक्ट्रिक कारों को चुना गया है।

स्विस पुलिस ने टेस्ला की इस टॉप इलेक्ट्रिक कार को बनाया अपना वाहन - पढ़ें पुरी रिपोर्ट

अब आप सोच रहेंगे कि इसके लिए टेस्ला की कार को ही क्यों चुना गया? तो आपको बता दें, टेस्ला दुनिया में अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारों के लिए जाना जाता है। टेस्ला ने इलेक्ट्रिक कारों में एक से एक इनोवेशन करके इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में क्रांती करने का काम किया है।

स्विस पुलिस ने टेस्ला की इस टॉप इलेक्ट्रिक कार को बनाया अपना वाहन - पढ़ें पुरी रिपोर्ट

Basel पुलिस के लिए Tesla Model X SUV को चुना गया है। ये कंपनी की टॉप-ऑफ-द-लाइन कार है। टॉप-ऑफ-द-लाइन में भी ये टॉप स्पेक कार है। इसको चुनने के पहले वहां कि पुलिस ने इसका प्रैक्टिकल टेस्ट और सभी तरह के अन्य सेफ्टी परिक्षण किए हैं।

स्विस पुलिस ने टेस्ला की इस टॉप इलेक्ट्रिक कार को बनाया अपना वाहन - पढ़ें पुरी रिपोर्ट

टेस्ला मॉडल X 100D को एक चार्ज पर 475 किलोमीटर तक ले जाया जा सकता है। 0 - 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे मात्र 4.7 सेकंड का वक्त लगता है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

स्विस पुलिस ने टेस्ला की इस टॉप इलेक्ट्रिक कार को बनाया अपना वाहन - पढ़ें पुरी रिपोर्ट

पुलिसिया इस्तेमाल के लिए यह एक परफेक्ट कार है। इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम है, जिससे ये आर्थिक तौर पर भी फायदेमंद है। पर्यावरण के हिसाब से तो ये कार पहले से जबरजस्त है क्योंकि ये बहुत ही कम उत्सर्जन करता है।

स्विस पुलिस ने टेस्ला की इस टॉप इलेक्ट्रिक कार को बनाया अपना वाहन - पढ़ें पुरी रिपोर्ट

टेस्ला इस कार पर चार साल की वारंटी भी देती है। इसके साथ ही टेस्ला कार की बैटरी और पावरट्रेन पर आठ साल की वारंटी दे रही है।

कार के अंदर की बात करें तो ये काफी स्पेसियस कार है। इसमें पैसेंजर्स के लिए पर्याप्त स्पेस है। इसमें पैनारोमिक सनरूफ, 17-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबीयंट लाइटिंग, इनबिल्ट LTE/Wifi और हीटेड सीट्स लगाए गए हैं। इसके रियर सीट्स को फोल्ड भी किया जा सकता है, जिससे इसे एक बड़ा बूट स्पेस अर्थात 2491 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Swiss Police Replace Old Diesel Cars With Tesla Model X SUV. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X