सुजुकी टोक्यो ऑटो सैलून में पेश करेगी 'जिम्नी' स्टाइल पिकअप

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी इस बार अपने घरेलु आयोजन टोक्यो ऑटो सैलून में एक नये पिकअप को पेश करने जा रही है।

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी इस बार अपने घरेलु आयोजन टोक्यो ऑटो सैलून में एक नये पिकअप को पेश करने जा रही है। टोक्यो के मकुहारी मेसे कनवेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले इस ऑटो सैलून में कंपनी अपनी जिम्नी सिएरा के प्लेटफार्म पर तैयार किये गये पिक अप को पेश करेगी। इस ऑटो सैलून का आयोजन 11 से 13 जनवरी तक किया जायेगा।

सुजुकी टोक्यो ऑटो सैलून में पेश करेगी 'जिम्नी' स्टाइल पिकअप

इसके लिए कंपनी ने सुजुकी सिएरा पिकअप का एक कान्सेप्ट भी दिखाया गया है। सुजुकी जिम्नी बेस्ड पिकअप की एक तस्वीर भी जारी की गई है। जो कि देखने में काफी प्रभावी लग रही है। इसके अगले हिस्से में एक केबिन बनाया गया है और पिछले हिस्से को खुले पिक अप की तरह रखा गया है। इसके अलावा इस पिकअप के फ्रंट बम्फर में दो टोइंग हुक भी लगाये गये हैं। वहीं कंपनी ने इसमें ब्रीजस्टोन के ऑल सीजन टायर का इस्तेमाल इसमें किया है।

सुजुकी टोक्यो ऑटो सैलून में पेश करेगी 'जिम्नी' स्टाइल पिकअप

नये स्कीड प्लेट, ऑफरोड लाइट्स जिसे रैक के उपर लगाया गया है, इसे और भी खास स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं। इसके साइडमें कंपनी ने आकर्षक वुड पैनल का इस्तेमाल किया है। जो कि 1972 की ऑईकोनिक जीप वैगोनियर की याद दिलाता है। इस पैनल को कंपनी ने सुजुकी के राइलो क्लब के लोगों की तरह डिजाइन किया है। ये खास लोगो है ​जो कि इस पिकअप को ऑफरोडिंग में इस्तेमाल होने वाले वाहनों जैसा लुक प्रदान करता है। फिलहाल ये एक कान्सेप्ट व्हीकल है अभी इसका प्रोडक्शन वर्जन नहीं तैयार किया गया है। कंपनी इस ऑटो सैलून में इस पिकअप को प्रदर्शित करेगी और इससे मिलने वाली प्रतिक्रिया के बाद इसके प्रोडक्शन वर्जन पर काम किया जायेगा।

सुजुकी टोक्यो ऑटो सैलून में पेश करेगी 'जिम्नी' स्टाइल पिकअप

सुजुकी ने इस पिकअप के बारे में बताया कि इस कान्सेप्ट को उन लोगों को प्रेरित करने के लिए तैयार किया गया है जो कि डू इट योरसेल्फ वाली गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। या फिर जिनकी कुछ रोमांचक करने की आदत होती है। हालांकि इस एकमात्र तस्वीर के अलावा अन्य तस्वीर अभी जारी नहीं किए गये हैं। इसके अलावा इस पिकअप के इंटीरियर के बारे में भी कोई तस्वीर प्रदर्शित नहीं की गई है। लेकिन इस तस्वीर से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें ब्राउन कलॅर का इंटीरियर प्रदान किया गया है।

सुजुकी टोक्यो ऑटो सैलून में पेश करेगी 'जिम्नी' स्टाइल पिकअप

इस पिकअप स्टाइल कान्सेप्ट को सुजुकी जिम्नी सिएरा एसयूवी के ही प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। जिसकी लंबाई 3,550 एमएम, चौड़ाई 1,645 एमएम और उंचाई 1,730 एमएम है। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि एक पेट्रोल इंजन है। ये इंजन इस पिकअप को 102 बीएचपी की पॉवर और 130 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी इसमें 5 स्पीड मैनुअल, 4 स्पीड ऑटोमेटिक या फिर फोर व्हील ड्राइव ट्रांसमिशन का प्रयोग कर सकती है। अभी इसके तकनीकी विवरण के बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

सुजुकी टोक्यो ऑटो सैलून में पेश करेगी 'जिम्नी' स्टाइल पिकअप

वर्तमान में सुजुकी जिम्नी दुनिया भर में मशहूर है कई देशों में तो इसकी वेटिंग पीरिएड 1 साल से भी ज्यादा है। ऐसे में कंपनी ने इसे एक नया रूप देने की कोशिश की है। हालांकि इस पिकअप को भारतीय बाजार में पेश किये जाने के बारे में कंपनी की अभी कोई योजना नहीं है। वैसी भी भारतीय बाजार में प्रीमियम पिकअप का मार्केट कुछ खास नहीं है। यहां पर इस सेग्मेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा का ही कब्जा है। जिसने बाजार में अपनी बोलेरो पिकअप के कई वैरिएंट को पेश किया है। भारतीय बाजार में सुजुकी की जिप्सी खासी मशहूर है कंपनी लंबे समय से यहां पर अपनी इस फोर इंटू फोर एसयूवी की शानदार बिक्री कर रही है। यहां तक की इस एसयूवी को भारतीय सेना द्वारा भी बखूबी इस्तेमाल किया जाता है। पहाड़ी इलाकों में मारुति जिप्सी खासी उपयोगी और मशहूर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki has announced that it will showcase the Jimny Sierra ‘Pickup Style’ concept at the Tokyo Auto Salon, which will be held at the Makuhari Messe convention centre in Japan from January 11-13, 2019. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 28, 2018, 15:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X