सुजुकी की इन 8 कारों को आप भारत में नहीं खरीद सकते हैं, जानिए असल वजह

सुजुकी की कुछ ऐसी भी कारें है जो इन सभी मापदंडो पर सटीक उतरती हैं लेकिन शायद इन मॉडल्स को पेश न कर सके इसका सीधा मतलब है कि, भारतीय बाजार में इन कारों को खरीदा नहीं जा सकेगा।

भारतीय बाजार में जब भी कारों का जिक्र होता है तो सबसे पहला नाम जो लोगों की जुबां पर आता है वो है मारुति सुजुकी का। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी घरेलु बाजार में दशकों से एकछत्र राज कर रही है। इसके अलावा जापानी कंपनी सुजुकी की अत्याधुनिक तकनीक और साथ ने मारुति की लोकप्रियता को हमेशा एक नई उंचाई दी है।

सुजुकी की इन 8 कारों को आप भारत में नहीं खरीद सकते हैं, जानिए असल वजह

आज देश भर में बिकने वाले सभी कारों में से सबसे ज्यादा बिक्री मारुति सुजुकी की ही कारों की होती है। सिडान, हैचबैक, एमयूवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी, क्रॉसओवर तकरीबन हर सेग्मेंट में कंपनी अपनी कारों को पेश कर चुकी है। लेकिन हाल ही में भारत सरकार द्वारा वाहनों में सुरक्षा प्रणालियों को शामिल किये जाने को लेकर बने ताजा नियम के अनुसार कंपनी को आगामी अक्टूबर 2019 तक अपने मॉडलों में ये परिवर्तन करने होंगे।

सुजुकी की इन 8 कारों को आप भारत में नहीं खरीद सकते हैं, जानिए असल वजह

इस नियम के अनुसार सभी मॉडल्स में एयरबैग, एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को शामिल करना होगा। इसके अलावा उन मॉडल्स को क्रैश टेस्ट के मानकों पर भी खरा उतरना होगा जिसके बाद ही उन्हें बाजार में बिक्री के लिए पेश किया जा सकेगा। लेकिन सुजुकी की कुछ ऐसी भी कारें है जो इन सभी मापदंडो पर सटीक उतरती हैं लेकिन शायद इन मॉडल्स को पेश न कर सके इसका सीधा मतलब है कि, भारतीय बाजार में इन कारों को खरीदा नहीं जा सकेगा। तो यदि आप भी इन कारों के मुरीद है तो आप भी इन कारों के मालिक नहीं बन सकेंगे। आइये जानते हैं उन 8 बेहतरीन कारों के बारे में -

सुजुकी की इन 8 कारों को आप भारत में नहीं खरीद सकते हैं, जानिए असल वजह

1. सुजुकी सोलियो -

दरअसल, सुजुकी की बेहतरीन कार सोलियो जापान की वैगनआर मॉडल है और कंपनी ने इसे सन 2004 में वैगनआर - सोलियो का नाम दिया था। लेकिन बाद में इसके नाम से वैगनआर हटा दिया गया। हालांकि, कंपनी के पास भारतीय बाजार में इस कार को पेश किये जाने की कोई योजना नहीं थी। लेकिन कुछ दिनों पूर्व भारतीय सड़कों के अनुसार ही ऐसे ही एक मॉडल की टेस्टिंग करते हुए देखा गया था। जापानी सोलियो में कंपनी ने वही इंजन प्रयोग किया है जिसका प्रयोग स्विफ्ट में किया जाता है।

सुजुकी की इन 8 कारों को आप भारत में नहीं खरीद सकते हैं, जानिए असल वजह

2. सुजुकी जिम्नी -

सुजुकी बेहद ही शानदार और आईकॉनिक मॉडल सुजुकी जिम्नी जो कि एक फोर व्हील ड्राइव एसयूवी है। कंपनी लंबे समय से इस एसयूवी की बिक्री कर रही है वहीं अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसे सुजुकी जिम्नी सिएरा के नाम से भी जाना जाता है। कंपनी ने इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि एसयूवी को 102 पीएस की पॉवर और 130 एनएम टॉर्क प्रदान करता है।

सुजुकी की इन 8 कारों को आप भारत में नहीं खरीद सकते हैं, जानिए असल वजह

इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें लो रेंज ट्रांसफर बॉक्स का प्रयोग किया है जो कि, किसी भी तरह के सड़क पर एसयूवी को रफ्तार के साथ बेहतर संतुलन प्रदान करता है। हालांकि इसमें कंपनी ने बैक डोर का प्रयोग नहीं किया है जो कि बेहद महत्वपूर्ण है।

सुजुकी की इन 8 कारों को आप भारत में नहीं खरीद सकते हैं, जानिए असल वजह

3. सुजुकी हस्लर -

ये एक मिनी क्रॉसओवर मॉडल है, मुख्यरूप से इसका निर्माण भी वैगनआर के ही प्लेटफॉर्म पर किया गया है। हालांकि सुजुकी हस्लर में कंपनी ने ज्यादा स्पेश प्रदान किया है। इस कार में कंपनी ने 660 सीसी की क्षमता का टर्बोचार्ज इंजन का प्रयोग किया है। यदि कंपनी इसे भारतीय बाजार में पेश करती तो उम्मीद है कि इसमें कंपनी के सीरीज के इंजन का प्रयोग करती। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।

सुजुकी की इन 8 कारों को आप भारत में नहीं खरीद सकते हैं, जानिए असल वजह

4. सुजुकी स्पेसिया -

सुजुकी स्पेसिया एक मिनी वैगन कार है, और जापान में ये कार खासी लोकप्रिय भी है। जब ये कार लॉन्च हुई थी उस वक्त अपने खास पिछले स्लाइडिंग दरवाजे की वजह से ये कार लोगों के बीच में खासी चर्चा का विषय बनी हुई थी। कंपनी ने इस कार में 658 सीसी की क्षमता का 3 सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है। जो की कार को 52 पीएस की पॉवर प्रदान करता है। इसके अलावा इसके टर्बोचार्ज वर्जन से कार को 64 पीएस का आॅउटपुट मिलता है। ये कार सीवीटी तकनीकी के साथ 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध है।

सुजुकी की इन 8 कारों को आप भारत में नहीं खरीद सकते हैं, जानिए असल वजह

5. सुजुकी लैपिन -

सुजुकी की बेहतरीन कारों में से एक सुजकी लैपिन भी जापान में सबसे ज्यादा बजट लोकप्रिय कारों में से एक है। दरअसल अल्टो को ही लैपिन के नाम से जापान में जाना जाता है। कंपनी ने इस कार में 660 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 54 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है।

सुजुकी की इन 8 कारों को आप भारत में नहीं खरीद सकते हैं, जानिए असल वजह

इस कार को खासकर जापानी मार्केट को ध्यान में रखकर तैयान किया गया था क्योंकि जापान में मध्यम वर्गीय परिवारों में कम सीसी की क्षमता की कारों का बोलबाला है। इस कार को भारतीय बाजार में उतारने की चर्चा हो रही थी लेकिन भारतीय बाजार में पहले से ही मौजूद मारुति अल्टो घरेलु बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रही थी, इसलिए फिलहाल कंपनी ने इस योजना को थोड़ा विराम दे दिया।

सुजुकी की इन 8 कारों को आप भारत में नहीं खरीद सकते हैं, जानिए असल वजह

6. सुजुकी बैंडिट -

सुजुकी बैंडिट सोलियो की सिस्टर मॉडल के तौर पर जानी जाती है। कंपनी ने इस कार में पॉवरट्रेन और यूनिक हाइब्रिड सिस्टम का प्रयोग किया है। इसके अलावा ये अपने सेग्मेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। दरअसल, जब सुुजुकी ने इस मॉडल को पेश किया था उस वक्त कंपनी ने इस कार के बारे में कुछ इस प्रकार से व्याख्या किया था कि, इसके दो ड्राइविंग मोड हैं एक जिसे नॉर्मल कहते हैं जहां पर इंजन एक्सलेटर पर तत्काल रिस्पांस करता है और दूसरा जहां पर आपको इंधन के बचत की जरूरत होती है।

सुजुकी की इन 8 कारों को आप भारत में नहीं खरीद सकते हैं, जानिए असल वजह

7. सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट -

सुजुकी की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक स्विफ्ट हैचबैक के स्पोर्ट वर्जन का इंतजार भारतीय बाजार को लंबे समय से है। जब कंपनी ने स्विफ्ट स्पोर्ट को विश्व बाजार में पेश किया था, उस वक्त कंपनी ने इस कार में 1.4 लीटर की क्षमता का बूस्टरजेट टर्बोचार्ज इंजन का प्रयोग किया है। जो की कार को 140 बीएचकी की पॉवर और 230 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

सुजुकी की इन 8 कारों को आप भारत में नहीं खरीद सकते हैं, जानिए असल वजह

इस कार का खास स्पोर्टी लुक और बजट में आने वाली कार इसे अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर बनाती है। इस मॉडल को भारतीय बाजार में भी पेश करने की बातें हुई थीं लेकिन कंपनी की योजना आगे नहीं बढ़ सकी और कंपनी ने लोगों के अफवाहों पर विराम लगाते हुए अपने फैसले को बदल दिया।

सुजुकी की इन 8 कारों को आप भारत में नहीं खरीद सकते हैं, जानिए असल वजह

8. सुजुकी एवरी:

जापान में सुुजुकी अपने कम सीसी की इंजन क्षमता वाले कारों के लिए मशहूर है। सुजुकी की एवरी भारतीय बाजार में मौजूदा मॉडल इको के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। कंपनी ने इस कार में 660 सीसी की क्षमता का 3 सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 48 बीएचपी की पॉवर और 62 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है।

सुजुकी की इन 8 कारों को आप भारत में नहीं खरीद सकते हैं, जानिए असल वजह

ये कार कॅमर्शियली ज्यादा प्रयोग में लाई जाती है। इसके अलावा खास स्लाइडिंग डोर फीचर इसे और भी बेहतर बनाता है। सुजुकी इको को भी भारतीय बाजार में कमर्शियल के ही तौर पर ज्यादा प्रयोग किया जाता है इसके अलावा इसे स्कूलों में बच्चों को लाने और ले जाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। अपनी कीमत में ये बिलकुल पैसा वसूल कार है। लेकिन सुजुकी अपनी एवरी को भारतीय बाजार में पेश नहीं करेगी।

सुजुकी की इन 8 कारों को आप भारत में नहीं खरीद सकते हैं, जानिए असल वजह

तो ये हैं वो आठ कारें जो जापान में सुजुकी द्वारा सफलतापूर्वक बेची जा रही हैं लेकिन इन कारों को भारतीय बाजार में पेश किये जाने की कंपनी कीे कोई योेजना नहीं है। इसलिए भारतीय ग्राहक इन कारों को शायद कभी न खरीद पायें। भारतीय बाजार सुजुकी के लिए सबसे अहम है। यहां से कंपनी इंडोनेशिया, मलेशिया और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों में भी निर्यात करती है। यहां के लिए कंपनी के पास हमेशा कुछ बेहतर और खास प्लान रहता है। यदि कोई मॉडल भारतीय बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है तो उसे छेड़ने की गलती कंपनी कभी नहीं करती है। बेहतरीन मॉडल और शानदार बिक्री के चलते मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और कंपनी के पोर्टफोलियो में हर सेग्मेंट की कारें मौजूद हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki has been the market leader and largest car manufacturer in India for decades, and to maintain that momentum they run a busy lifecycle management with refreshes, variants and special editions, and since 2015 forayed into new segments with the Ignis, Baleno and the S-Cross. here are 8 Suzuki models that currently meet these requirements but are not sold in India.
Story first published: Tuesday, July 31, 2018, 18:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X