बम के धमाकों को भी झेल सकती है स्कोडा की ये शानदार कार 'सुपर्ब स्टेट'

स्कोडा ने अपनी प्रीमियम सिडान कार सुपर्ब को एक नया रुप दिया है। स्कोडा सुपर्ब स्टेट फायरिंग और बम के धमाकों को भी झेलने में सक्षम है, यानी की ये कार अब पूरी तरह से बुलेट और बम प्रूफ हो चुकी है।

चेक रिपब्लिक की शानदार वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा भले ही भारतीय बाजार में बहुत अच्छा प्रदर्शन न कर सकी हो और महज 16 सालों में ही कंपनी को भारतीय बाजार से 6 कारों के प्रोडक्शन को बंद करना पड़ा हो। लेकिन यूरोपियन मार्केट में स्कोडा का जलवा आज भी बरकरार है। स्कोडा ने अपनी प्रीमियम सिडान कार सुपर्ब को एक नया रुप दिया है। स्कोडा सुपर्ब स्टेट फायरिंग और बम के धमाकों को भी झेलने में सक्षम है, यानी की ये कार अब पूरी तरह से बुलेट और बम प्रूफ हो चुकी है।

बम के धमाकों को भी झेल सकती है स्कोडा की ये शानदार कार 'सुपर्ब स्टेट'

स्कोडा हमेशा से ही मजबूत और सुरक्षित कारों के निर्माण के लिए मशहूर रहा है। बीते तीन सालों की कड़ी मेहनत और रिसर्च के बाद कंपनी ने अपनी सुपर्ब मॉडल को एक बुलेट और बम प्रूफ मॉडल में बदल दिया है। आपको बता दें कि, इस कार को स्कोडा और यूके की एक कंपनी ने मिलकर तैयार किया है।

बम के धमाकों को भी झेल सकती है स्कोडा की ये शानदार कार 'सुपर्ब स्टेट'

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी नई बुलेट और बम प्रूफ स्कोडा स्टेट की कीमत 1.06 करोड़ रुपये है। पूरी तरह से बख्तरबंद स्कोडा सुपर्ब में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का TDI इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 188bhp की शक्ति प्रदान करता है।

बम के धमाकों को भी झेल सकती है स्कोडा की ये शानदार कार 'सुपर्ब स्टेट'

हालांकि इस कार के बारे में अन्य जानकारियां साझा नहीं की गयी है। लेकिन आपको बता दें कि, एक सामान्य सिडान कार से एक बख्तरबंद कार बनाने के लिए कंपनी ने इस कार में 300 बड़े बदलाव किये हैं, तब जाकर ये कार गोलियों की बौछार और बम के धमाकों को झेलने के लिए तैयार हो सकी है।

बम के धमाकों को भी झेल सकती है स्कोडा की ये शानदार कार 'सुपर्ब स्टेट'

इस कार के निर्माण के बाद कंपनी ने कार पर कई अलग अलग तरह के फायरिंग टेस्ट किये, ताकि इस बात की तस्दीक की जा सके कि ये पूरी तरह से सुरक्षित कार है। इसके अलावा इस कार को बम ब्लॉस्ट टेस्ट से भी गुजारा गया जिसमें इस कार को पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया।

बम के धमाकों को भी झेल सकती है स्कोडा की ये शानदार कार 'सुपर्ब स्टेट'

इस पूरे परिवर्तन के बाद स्कोडा सुपर्ब स्टेट का वजन सामान्य कार के मुकाबले बढ़ गया। जिसके लिए कंपनी ने इसके सस्पेेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम में जरूरी बदलाव किये है। इतना ही नहीं, इस कार में कंपनी ने ऐसे टायरों का इस्तेमाल किया है जो किसी भी दुर्घटना में भ्रस्ट होने के बावजूद चलने में सक्षम है।

ये टॉयर ड्राइवर को इतना समय देंगे कि वो किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सके और टॉयरों को बदल सके। इसमें इमरजेंसी लाइटिंग और सायरन सिस्टम का भी प्रयोग किया गया है। जो कि, किसी भी आपात स्थिती में एक्टिव हो जाते हैं। कार के इंटीरियर में भी जरूरी बदलाव किये गये है। इसमें 8-इंच का ट्च स्क्रीन डिस्प्ले, कम्यूनिकेशन हब, बेहतरीन जीपीएस, एप्पल कार प्ले, आदि जैसे फीचर्स इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं। बख्तरबंद कारों की रेंज में स्कोडा की ये कार एक लग्जरी एहसास के साथ ही पूरी सुरक्षा भी मुहैया कराता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda has finally added a bullet and blast-resistant version of the Superb Estate. Yes, you read that right! The bullet and bomb-proof Skoda Superb Estate is the end result of a joint venture project between Skoda and a UK-based convertor.
Story first published: Tuesday, June 5, 2018, 15:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X