स्कोडा ने लॉन्च किया रैपिड का 'ओनिक्स एडिशन' - जानें कीमत

स्कोडा इंडिया ने भारत में अपनी सी-सेगमैंट सिडैन कार रैपिड का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसे स्कोडा रैपिड ओनिक्स एडिशन नाम दिया गया है। इसे 9.75 लाख रुपए एक्स शोरूम (भारत) की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया है। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट किये गए हैं और कुछ फीचर्स भी जोड़े गए हैं। कार में दो नए पेंट ऑप्शन भी मिलते हैं जिसमें, नीला और सफेद कलर शामिल है।

स्कोडा ने लॉन्च किया रैपिड का 'ओनिक्स एडिशन' - जानें कीमत

स्कोडा रैपिड ओनिक्स एडिशन की डिजाइन काफी शानदार है, इसे ग्लॉस ब्लैक थीम पर बनाया गया है। इसके अलावा प्रोजेक्टर हेडलैंप को भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है जो कि काफी एलिगेंट लगती है। साथ ही इसके आगे को स्पोर्टी बनाने के लिए बटरफ्लाई ग्रिल लगाया गया है और उसमें भी क्रोम वर्क किया गया है।

स्कोडा ने लॉन्च किया रैपिड का 'ओनिक्स एडिशन' - जानें कीमत

स्कोडा रैपिड ओनिक्स एडिशन में 16-इंच के ब्लैक क्लबर अलॉय व्हील लगाए गए हैं जो कि बोल्ट कवर से मैच करते हैं। कार के ORVMs, साइड बीडिंग्स और ट्रंक लिप गार्निश में भी ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है जो कि कार की पेंट के साथ काफी सूट करते हैं।

स्कोडा ने लॉन्च किया रैपिड का 'ओनिक्स एडिशन' - जानें कीमत

बात करें ORVMs स्कोडा रैपिड ओनिक्स एडिशन के इंटीरियर की तो ये प्रीमियम के साथ-साथ एलिगेंट भी नजर आती है। इसमें बहुत ज्यादा प्रयोग नहीं किया गया है। इसे डुअल-टोन इबोनी-सैंड फिनिश दिया गया है और साथ ही इसमें लकड़ी और लेदर का भी इस्तेमाल किया गया है। कार में 6.5-इंच 'ड्राइव' टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा कार में कई सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड के तौर पर मिलते हैं।

स्कोडा ने लॉन्च किया रैपिड का 'ओनिक्स एडिशन' - जानें कीमत

स्कोडा रैपिड ओनिक्स एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसें वही 1.6-लीटर MPi पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 104 बीएचपी की पावर और 153 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके 1.5-लीटर TDi डीजल इंजन की बात करें तो यह 109 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का आउटपुट देता है।

स्कोडा ने लॉन्च किया रैपिड का 'ओनिक्स एडिशन' - जानें कीमत

दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसके अलावा पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड और डीजल में 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन का विकल्प भी है।

स्कोडा ने लॉन्च किया रैपिड का 'ओनिक्स एडिशन' - जानें कीमत

बता दें कि स्कोडा रैपिड कंपनी की भारत में बेस्ट सेलिंग मॉडल में से एक रही है। भारत में इसके प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से मारुति सियाज, हुंडई वर्ना और होंडा सिटी से होगा।

*पहली तस्वीर को छोड़कर सभी तस्वीरें रेग्यूलर रैपिड की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Rapid Onyx Edition Launched In India; Prices Start At Rs 9.75 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 21, 2018, 11:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X