रोल्स रॉयस फैंटम VIII भारत में लॉन्च - कीमत 9.5 करोड़ रुपए से शुरू - जानें क्या है खास

By Abhishek Dubey

Recommended Video

Hyundai Creta Facelift भारत में हुई लॉन्च - Hindi DriveSpark

2018 रोल्स रॉयस फैंटम VIII को 9.5 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम (भारत) की बेस प्राइस पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। वंहीं इसके बढ़े हुए व्हीलबेस मॉडल के लिए 11.35 करोड़ रुपये की कीमत रखी गई है। बता दें कि इस कार की न्यू जनरेशन 16 साल बाद लॉन्च की जा रही है और भारत में कंपनी ने इस 8वीं जनरेशन फैंटम का पहला मॉडल चेन्नई में लॉन्च किया और आने वाले समय में इसे दिल्ली और मुंबई में भी लॉन्च किया जाएगा।

रोल्स रॉयस फैंटम VIII भारत में लॉन्च - कीमत 9.5 करोड़ रुपए से शुरू - जानें क्या है खास

रोल्स रॉयस ने अपनी इस लग्जरी फैंटम VIII कार में बेहद दमदार 6.75-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन लगाया है जो कि 1700rpm पर 563bhp पावर और 900Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने फैंटम VIII के इस इंजन को 8-स्पीड सैटेलाइट-एडेड ट्रांसमिशन से लैस किया है।

रोल्स रॉयस फैंटम VIII भारत में लॉन्च - कीमत 9.5 करोड़ रुपए से शुरू - जानें क्या है खास

रोल्स रॉयस का दावा है कि फैंटम VIII 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में मात्र 5.3 सेकंड लेती है और इस कार की टॉप-स्पीड 250 किमी/घंटा है।

रोल्स रॉयस फैंटम VIII भारत में लॉन्च - कीमत 9.5 करोड़ रुपए से शुरू - जानें क्या है खास

रोल्स रॉयस फैंटम VIII को कंपनी के नए एल्युमीनियम स्पेसफ्रेम प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जिसे रोल्स रॉयस ने आर्किटैक्चर ऑफ लग्जरी का नाम दिया है।

रोल्स रॉयस फैंटम VIII भारत में लॉन्च - कीमत 9.5 करोड़ रुपए से शुरू - जानें क्या है खास

साइज़ की बात करें तो रोल्स रॉयस फैंटम स्टैण्डर्ड मॉडल VIII 5,762mm लंबी, 2,018mm चौड़ी, 1,646mm ऊँची है और इस कार का व्हीलबेस 3,552mm लंबा है। वंहीं एक्सटेंडेड व्हीलबेस मॉडल स्टैण्डर्ड मॉडल से 220mm लंबी और 10mm ऊँची है।

रोल्स रॉयस फैंटम VIII भारत में लॉन्च - कीमत 9.5 करोड़ रुपए से शुरू - जानें क्या है खास

रोल्स रॉयस फैंटम VIII शानदार इंटीरियर और फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स से घिरे हुए एलईडी प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी टेललैंप लगाए हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट सेंटर कंसोल लीड, लोअर सी-पिलर के साथ-साथ इसके रियर में सेंटर अर्मेस्ट, आइकॉनिक सुसाइड डोर्स लगाए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह कार अब भी दुनिया की सबसे कम आवाज करने वाली लग्जरी कार है।

रोल्स रॉयस फैंटम VIII भारत में लॉन्च - कीमत 9.5 करोड़ रुपए से शुरू - जानें क्या है खास

फैंटम VIII के लॉन्च के साथ ही रोल्स रॉयस ने लग्जरी कारों के लिए एक नया बेंचमार्क सेट किया है। हलाकि 9.5 करोड़ रुपए की बेस प्राइस के साथ यह कार काफी महंगी है, लेकिन फिरभी रोल्स रॉयस के अमीर फैन्स और जिन्होंने फैंटम VII खरीदी थी उन्हें ये कार जरुर आकर्षित करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rolls-Royce Phantom VIII Launched In India; Prices Start At Rs 9.50 Crore. Read full news in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X