रोल्स रॉयस ने पेश की दुनिया की अब तक की सबसे लग्जरी एसयूवी

अगर सरकार इस योजना को मंजूरी दे देती है तो देश के नाबालिकों को ड्राइविंग लाइसेंस का अधिकार मिल जाएगा। वे 100 सीसी तक की गियरलेस स्कूटर चला सकेंगे।

By Abhishek Dubey

दुनिया की सबसे लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी रोल्स-रॉयस मोटर कार्स ने अपनी बहु्प्रतिक्षित लग्जरी एसयूवी को पेश किया। इसे कलिनन नाम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये उसका अब तक सबसे बेहतरीन लग्जरी कार है।रोल्स

रोल्स रॉयस ने पेश की दुनिया की अब तक की सबसे लग्जरी एसयूवी

रोल्स रॉयस ने अपनी मोस्ट अवेटेड लग्जरी को कलिनन नाम दिया है जो कि 3,106 कैरेट डायमंड से लिया गया है। सन 1905 में साउथ अफ्रिका में इसकी खोज की गई थी।

रोल्स रॉयस ने पेश की दुनिया की अब तक की सबसे लग्जरी एसयूवी

हाल ही में इस एसयूवी की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थीं। अब कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस पर से पर्दा उठा दिया है। आइये जानते हैं रोल्स रॉयस की इस लग्जरी कार से जुड़ी कुछ अहम बातें।

रोल्स रॉयस ने पेश की दुनिया की अब तक की सबसे लग्जरी एसयूवी

शुरू करते हैं इसकी डिजाइन से। रोल्स रॉयस की अन्य कारों की तरह ही कलिनन की डिजाइन भी काफी शानदार है। इसका फ्रंट एकदम कंपनी की दूसरी कार फैंटम की तरह दिखता है।

रोल्स रॉयस ने पेश की दुनिया की अब तक की सबसे लग्जरी एसयूवी

रोल्स रॉयस फैंटम की तरह ही इसमें भी स्टेनलेस स्टील का ग्रिल लगाया गया है। इसमें एडवांस्ड एलईडी लाइट्स वगैरह लगाए गए हैं और इसके फ्रंट बंपर में क्रोम वर्क किया गया है जो कि इसे और भी एलिगेंट बनाते हैं।

रोल्स रॉयस ने पेश की दुनिया की अब तक की सबसे लग्जरी एसयूवी

कार का इंटीरियर भी काफी स्पेसियस और लग्जरी है। इसमें सभी आधुनिक और प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया गया है। साथ ही कार के एक्सटीरियर को भी उतना ही शानदार बनाया गया है।

रोल्स रॉयस ने पेश की दुनिया की अब तक की सबसे लग्जरी एसयूवी

इसमें लग्जरी लैदर, बीस्पोक फैब्रिक्स और कार्पेट्स, पावर सीट्स के साथ मसाज, कनेक्टिविटी और नैविगेशन और कई तरह के मेटल का इस्तेमाल किया गया है।

रोल्स रॉयस ने पेश की दुनिया की अब तक की सबसे लग्जरी एसयूवी

कार के पीछले हीस्से में दो लोगों के लिए सीट और बीच में सामान रखने के लिए जगह दी गई है। कार में एक ऑटोमैटिक सिस्टम दिया है, जिसकी मदद से एक बटन दबाकर पिछला हिस्सा खोल सकते हैं।

रोल्स रॉयस ने पेश की दुनिया की अब तक की सबसे लग्जरी एसयूवी

कार के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स की बात करें तो इसमें नाइट विजन, पेटेस्ट्रियन और वाइल्डलाइफ एलर्ट, एक अलर्टनेस असिस्टेंट, 4-कैमरे के साथ पैनोरामिक व्यू, एक्टिव क्रूज कंट्रोल, वाई-फाई हॉटस्पॉट और हैड-अप डिसप्ले दी गई है।

रोल्स रॉयस ने पेश की दुनिया की अब तक की सबसे लग्जरी एसयूवी

कार को पेश करने के दौरान रोल्स रॉयस के चेयरमैन और BMW ग्रुप के बोर्ड मेंबर पीटर श्वार्जनेबर ने कहा, "हम अपने ग्राहकों के लिए ऐसी लग्जरी कार लेकर आए हैं जो बेहतर तरीके से ग्राहकों के साथ जुड़ा हुआ है। इस एसयूवी को बेहतरीन परफॉर्मेंसस के हिसाब से बनाया गया है जो एक नया स्टैंडर्ड तय करता है।"

रोल्स रॉयस ने पेश की दुनिया की अब तक की सबसे लग्जरी एसयूवी

यात्रा के दौरान पैसेंजर की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए इसमें विशेष तौर पर क्रॉस-ट्रैफिक और लेन डिपार्टर वार्निंग्स दी गई है।

रोल्स रॉयस ने पेश की दुनिया की अब तक की सबसे लग्जरी एसयूवी

इंजन की बात करें तो रोल्स रॉयस कलिनन में 6.75 लीटर वाला V12 इंजन दिया है जो 563 bhp की पावर और 850Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके टॉप स्पीड को इलेक्ट्रॉनिकली 250 किलोमीटर प्रतिघंटे तक सीमित कर दिया गया है।

रोल्स रॉयस ने पेश की दुनिया की अब तक की सबसे लग्जरी एसयूवी

कलिनन ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। जिसकी वजह से इसकी ऑफ रोडिंग क्षमता काफी बेहतर होने वाला है। साथ ही इसके सस्पेंशन को भी विशेष तौर पर परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rolls-Royce Cullinan SUV Revealed — Rivals The Bentley Bentayga W12. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X