रेनॉ ने पेश किया शानदार सिडान कार लोगन स्टेपवे, जानिए क्या है इसमें खास

फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी रेनॉ ने अपनी नई बेहतरीन सिडान कार लोगन स्टेपवे को रसियन मार्केट में प्रदर्शित किया है।

फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी रेनॉ ने अपनी नई बेहतरीन सिडान कार लोगन स्टेपवे को रसियन मार्केट में प्रदर्शित किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार में कंपनी ने कई आधुनिक तकनीकी और फीचर्स का प्रयोग किया है। लोगन स्टेपवे के अलावा कंपनी ने सैंडरो स्टेपवे और डोक्कर स्टेपवे को भी प्रदर्शित किया है।

रेनॉ ने पेश किया शानदार सिडान कार लोगन स्टेपवे, जानिए क्या है इसमें खास

फिलहाल कंपनी ने इस कार को सिर्फ रीविल किया है इसका फाइनल डेब्यू कंपनी आगामी 29 अगस्त को मॉस्को इंटरनेशनल आॅटोमोबाइल सैलून में करेगी। सामने से देखने में ये कार बेहद ही आकर्षक लगती है। कंपनी ने लोगन स्टेपवे में ब्लैक ग्रील क्रोम स्ट्रीप के साथ प्रयोग किया है। इसके अलावा डेटाइम रनिंग एलईडी लाइट्स, मशक्यूलर बम्पर, सिल्वर स्कीड प्लेट, क्रोम के साथ तैयार किया हुआ फॉग लैम्प हाउजिंग का प्रयोग किया गया है। यदि सामने से देखें तो ये कार काफी हद तक भारतीय बाजार में बेची जाने वाली क्विड की याद दिलाती है।

रेनॉ ने पेश किया शानदार सिडान कार लोगन स्टेपवे, जानिए क्या है इसमें खास

रेनॉ ने लोगन स्टेपवे के साइड प्रोफाइल को भी आकर्षक लुक दिया है। इसके साइड में कंपनी ने ब्लैक प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग का प्रयोग किया है इसके अलावा इसमें बेहतरीन एलॉय व्हील भी लगाये गये हैं। ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में भी ये कार बेहतर है कंपनी ने इस कार में 40 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है। यदि इस कार के ओवरआॅल डिजाइन की बात करें तो ये कार एक कम्पटी स्पोर्टी सिडान का अहसास कराती है।

रेनॉ ने पेश किया शानदार सिडान कार लोगन स्टेपवे, जानिए क्या है इसमें खास

एक्सटीरियर के अलावा कंपनी ने लोगन स्टेपवे के इंटीरियर को भी खास बनाया है। इस कार के भीतर कंपनी ने नये स्टीयरिंग व्हील, नये इन्फोटेंमेंट सिस्टम, कनेक्टीविटी के लिए एंड्रॉयड आॅटो और एप्प्ल कार प्ले जैसे फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा अन्य फीचर्स में रिमोट स्टॉर्ट सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है जिसे खास तौर पर रसियन क्लाइमेट को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसके अलावा हीटेड विंडशिल्ड, हीटेड फ्रंट सीट, हीटेड ओआरवीएम और पार्किंग सेंसर इसके खास फीचर्स हैं।

रेनॉ ने पेश किया शानदार सिडान कार लोगन स्टेपवे, जानिए क्या है इसमें खास

डिजाइन और फीचर्स के साथ ही कंपनी ने इसमें बेहतरीन और दमदार इंजन का भी प्रयोग किया है। लोगन स्पेटवे में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का दमदार पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। इस कार को तीन अलग अलग आॅउटनपुट वैरिएंट में बाटा गया है। पहले वैरिएंट में जो ट्यूनिंग की गई है उसके अनुसार इंजन कार को 83 बीएचपी की पॉवर और 134 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं मिड वैरिएंट में यही इंजन कार को 100 बीएचपी की पॉवर और 145 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा तीसरा वैरिएंट कार को 111 बीएचपी की पॉवर और 152 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

लोगन स्टेपवे के स्टैंडर्ड वर्जन में कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और टॉप वैरिएंट में सीवीटी गियरबॉक्स का प्रयोग किया है।

रेनॉ ने पेश किया शानदार सिडान कार लोगन स्टेपवे, जानिए क्या है इसमें खास

आपको बता दें कि, लोगन सिडान की बिक्री कंपनी भारतीय बाजार में भी करती है। इस सिडान कार को भारतीय बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा के संयुक्त तत्वाधान में बेचा जाता है। लेकिन भारतीय बाजार में जब लोगन सिडान कार को पेश किया गया था उस वक्त से ही इसकी बिक्री कुछ खास नहीं रही है। इसके अलावा रही सही कसर कैब सर्विस प्रदाता कंपनियों ने भी पूरी कर दी। इस कार को दक्षिण भारत में मेरू कैब सर्विस में सबसे ज्यादा देखा जाता रहा है। जिसके कारण इसकी छवि एक फैमिली कार के बजाय कैब कार की हो गई।

रेनॉ ने पेश किया शानदार सिडान कार लोगन स्टेपवे, जानिए क्या है इसमें खास

इस समय भी इस कार की बिक्री बेहद खस्ताहाल है। जानकारों का मानना है कि, रेनॉ जल्द ही इस कार की बिक्री को बंद कर देगी और भारतीय बाजार में भी लोगन स्टेपवे को पेश किया जायेगा ताकि इसकी बिक्री को बेहतर बनाया जा सके। हो सकता है कंपनी लोगन स्टेपवे में भारतीय बाजार के अनुसार कुछ तकनीकी और फीचर्स में बदलाव भी करे। हालांकि इस कार को भारतीय बाजार में कब पेश किया जायेगा इस बारे में अभी कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है।

रेनॉ ने पेश किया शानदार सिडान कार लोगन स्टेपवे, जानिए क्या है इसमें खास

रेनॉ लोगन स्टेपवे पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

आपको बता दें कि, रेनॉ लोगन स्टेपवे को खासकर रसियन मार्केट के लिए तैयार किया गया है और इसमें रूस के मौसम के अनुसार कुछ खास फीचर्स को शामिल किया गया है। रही बात कार के डिजाइन और इंजन दक्षता की तो हो सकता है कि कंपनी इसमें भी कुछ फेरबदल करे क्योंकि भारतीय बाजार मिड लेवल सिडान सेग्मेंट में हल्के सीसी के इंजन क्षमता की कारों की डिमांड ज्यादा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
French automaker Renault has unveiled the Logan Stepway cross-sedan for the Russian market. Along with the Logan Stepway, Renault has also revealed the Sandero Stepway and the Dokker Stepway. The new Renault Logan Stepway will make its public debut at the 2018 Moscow International Automobile Salon on August 29, 2018.
Story first published: Tuesday, August 21, 2018, 18:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X