क्रैश टेस्ट में फेल हुई रेनॉ क्विड - मिली जीरो रेटिंग

By Abhishek Dubey

रेनॉ क्विड के क्रैश टेस्ट का खुलासा हो गया है। हाल ही में व्हीकल सेफ्टी ग्रुप ASEAN NCAP ने रेनॉ क्विड का सेफ्टी टेस्ट किया था जिसमें उसे जीरो रेटिंग मिली है। इसी कंपनी ने पहले भी रेनॉ क्विड का सेफ्टी टेस्ट किया था, तब भी उसे जीरो रेटिंग ही मिला था।

क्रैश टेस्ट में फेल हुई रेनॉ क्विड - मिली जीरो रेटिंग

रेनॉ क्विड को कुल 24.68 सेफ्टी अंक मिले हैं। ASEAN NCAP के अनुसार रेनो क्विड को एडल्ट ऑक्यूपैंट प्रोटेक्शन (AOP) में 36 में से 10.12 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपैंट प्रोटेक्शन (COP) में 49 में से 14.5 अंक ही मिले हैं। इसके अलावा कार सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजिज (SAT) कैटेगरी में इस कार को एक भी नंबर नहीं मिला। इन तीनों ही कैटेगरी में रेनो Kwid को सिर्फ 24.68 अंक मिले। इन नंबर्स के मुताबिक ASEAN NCAP ने इसे शून्य रेटिंग कार घोषित किया है।

क्रैश टेस्ट में फेल हुई रेनॉ क्विड - मिली जीरो रेटिंग

ASEAN NCAP के अनुसार इस कार में सिर्फ ड्राइवर साइड एक हे एयरबैग है और इसके अंदर कोई आइसोफिक्स नहीं है, जिसकी वजह से बच्चों की सेफ्टी के लिए सीटबेल्ट ही एकमात्र सहारा है।

क्रैश टेस्ट में फेल हुई रेनॉ क्विड - मिली जीरो रेटिंग

जिस रेनॉ क्विड का क्रैश टेस्ट किया गया था उसमें ड्राइवर साइड एयरबैग लगा था। इसके अलावा अन्य सेफ्टी फीचर्स जैसे की ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, ऑटोनोमस एमरजेंसी फीचर्स और कोलिजन वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिसिंग है।

क्रैश टेस्ट में फेल हुई रेनॉ क्विड - मिली जीरो रेटिंग

बता दें कि इससे पहले भी ASEAN NCAP ने रेनॉ क्विड का सेफ्टी टेस्ट किया था। तब भी उसे जीरो रेटिंग ही मिली थी। लेकिन बादमें सेफ्टी अपडेट किया गया और 2016 में हुए सेफ्टी टेस्ट में इसे 1-स्टार रेटिंग मिला था। वहीं जब 2017 में ब्राजील-स्पेक क्विड का LATIN NCAP ने सेफ्टी टेस्ट किया था तो उसे थ्री-स्टार रेटिंग मिला था।

क्रैश टेस्ट में फेल हुई रेनॉ क्विड - मिली जीरो रेटिंग

भारत में जो रेनॉ क्विड बिक रही है उसमें सिर्फ ड्राइवर साइड एयरबैग दिया गया है। लेकिन अब रेनॉ को इसके बारे में फिर से सोचना पड़ेगा, क्योंकि रेनॉ क्विड कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकनेवाली कारों में शामिल है।

क्रैश टेस्ट में फेल हुई रेनॉ क्विड - मिली जीरो रेटिंग

हैचबैक सेगमेंट में रेनॉ क्विड भारत की सबसे तेची से बिकनेवाली और पॉपुलर होती कार है। एसयूवी जैसी डिजाइन और कम कीमत की वजह से भारत के मध्यवर्ग के लोग इसे बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं। लेकिन अब जब इसे दो-दो बार जीरो सेफ्टी रेटिंग मिले हैं तो इन लोगों की जिंदगी कितनी सुरक्षित है, इस पर सवालिया निसान है। रेनॉ को जल्द ही कोई-न-कोई समाधान लेकर आना पड़ेगा।

क्रैश टेस्ट में फेल हुई रेनॉ क्विड - मिली जीरो रेटिंग

भारत में रेनॉ क्विड कुल चार विरिएंट में उपलब्ध है: 0.8-लीटर, 1-लीटर मैनुअल, 1-लीटर ऑटोमैटिक और क्लिंबर। इन सभी पर कंपनी स्क्योर प्रोग्राम के रूप में एक्टेंडेड वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस जैसी सुविधांए दे रही है।

क्रैश टेस्ट में फेल हुई रेनॉ क्विड - मिली जीरो रेटिंग

इस एंट्री लेवल हैचबैक कार के टॉप वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है। बाजार में इसकी कीमत शुरुआती कीमत 2.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

यह भी पढ़ें...

  1. car accessories जो आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकते हैं
  2. जानिए कैसे मुंबई के एक शौकीन ने पुरानी होंडा अकॉर्ड को बना दिया करोड़ों की लैम्बोर्गिनी
  3. कसौटी पर दो योद्धा: ह्युंडई क्रेटा Vs होंडा बीआर-वी, कौन है सबसे बेहतर
  4. सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो
Source:ASEAN NCAP

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault Kwid ASEAN NCAP Crash Test Results Revealed — Scores Zero-Star Rating. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 12, 2018, 11:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X