Renault Kwid 2018: बजट और बेहतरीन फीचर्स का अद्भुत संयोग

फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी रेनॉ ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय छोटी कार क्विड के नये जेनेरेशन को पेश किया है।

फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी रेनॉ ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय छोटी कार क्विड के नये जेनेरेशन को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और शानदार फीचर्स से सजी ये कार बहुत ही कम समय में ही खासी लोकप्रिय हो चुकी है। हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार को पिछले मॉडल की कीमत में ही पेश किया है लेकिन इसके फीचर्स और अन्य तकनीकियों में इजाफा किया है।

Renault Kwid 2018: बजट और बेहतरीन फीचर्स का अद्भुत संयोग

नये फीचर्स के साथ पेश हुई ये कार कई मायनों में बेहद ही खास है। 8 अलग अलग ट्रिम में उपलब्ध रेनॉ क्विड की शुरूआती कीमत 2.66 लाख रुपये है। कंपनी ने इस कार में वही 0.8 लीटर और 1.0 की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। 800 सीसी की क्षमता वाला इंजन कार को 52 बीएचपी की पॉवर और 72 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं 999 सीसी की क्षमता वाला इंजन कार को 67 बीएचपी का पॉवर और 91 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और आॅटोमेटिक दोनों ही तरह के ट्रांसमिशन गियर बॉक्स का प्रयोग किया है।

Renault Kwid 2018: बजट और बेहतरीन फीचर्स का अद्भुत संयोग

इन सब के अलावा कंपनी ने इस कार की कीमत में बिना इजाफा किये कुछ ऐसे बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया है जिसे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे। बेहद ही कम कीमत में पेश हुई इस कार के फीचर्स और तकनीकी बेहद ही खास है। तो आइये जानते हैं उन फीचर्स के बारे में -

Renault Kwid 2018: बजट और बेहतरीन फीचर्स का अद्भुत संयोग

कॉस्मेटिक अपग्रेड्स:

नये रेनॉ क्विड में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड्स किये हैं। जिसमें ड्यूअल टोन बम्पर, रेजर शॉर्प क्रोम फ्रंट ग्रील, सी सेप्ड सिग्नेचर लाइटिंग, मिड और टॉप एंड वैरिएंट में कंपनी ने बॉडी कलर बम्पर, व्हील कवॅर, ब्लैक आउट एलॉय व्हील, फॉग लैम्प आदि को शामिल किया है। जो कि इस कार को और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।

Renault Kwid 2018: बजट और बेहतरीन फीचर्स का अद्भुत संयोग

बेहतरीन क्रीप फंक्शन:

रेनॉ क्विड 2018 के आॅटोमेटिक वैरिएंट में कंपनी ने बेहतरीन क्रीप फंक्शन को शामिल किया है, जिससे चालक को स्मूथ ड्राइविंग का अनुभव होता है। बिना किसी हार्ड थ्रोटल के आसानी से आप कार को ड्राइव कर सकते हैं। हालांकि कुछ लोगों का मानना होता है कि, कम कीमत के आॅटोमेटिक वैरिएंट कारों की ड्राइविंग स्मूथ नहीं होती है लेकिन रेनॉ क्विड के साथ ऐसा नहीं है। इस फंक्शन का विशेष प्रयोग हैवी ट्रैफिक के समय किया जाता है ये फंक्शन कार को पीछे की तरफ जाने से भी रोकता है।

Renault Kwid 2018: बजट और बेहतरीन फीचर्स का अद्भुत संयोग

रियर आॅर्म रेस्ट:

रेनॉ ने पहली बार अपनी क्विड में शानदार रियर आॅर्म रेस्ट का प्रयोग किया है। हालांकि ये फीचर कार के टॉप एंड वैरिएंट में उपलब्ध है। लेकिन ये फीचर इस तरह की बजट हैचबैक कारों में कम ही देखने को मिलता है। रियर आॅर्म रेस्ट कार के पिछले सीट पर बैठे यात्री को बेहतर और आरामदेह सफर में पूरी मदद करता है।

Renault Kwid 2018: बजट और बेहतरीन फीचर्स का अद्भुत संयोग

रियर पार्किंग कैमरा और 12V सॉकेट:

जैसा कि हमने आपको बताया था कि, रेनॉ ने अपनी इस कार में कई ऐसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है जो कि इस सेग्मेंट में शायद ही देखने को मिले। नई रेनॉ क्विड में कंपनी ने रियर पार्किंग कैमरा भी दिया है। जो कि किसी भी कंडिशन में कार चालक को अपनी कार को बेहतर ढंग से पार्क करने में मदद करती है। इसके अलावा कंपनी ने कार में 12 वोल्ट का सॉकेट भी दिया है। रेनॉ क्विड के टॉप एंड वैरिएंट में कंपनी मीडियानॅव ट्चस्क्रीन डिस्प्ले दिया है जिसकी मदद से चालक कार के पीछे की स्थिती पर पूरी नजर रख सकता है।

Renault Kwid 2018: बजट और बेहतरीन फीचर्स का अद्भुत संयोग

कस्टमाइज फीचर्स:

नई रेनॉ 2018 में कंपनी ने बहुत से कस्टमाइज फीचर्स को भी शामिल किया है जिसे ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार कार में लगवा सकता है। ये फीचर्स कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों के लिए है। एक्सटीरियर में कंपनी ने क्रोम इंसर्ट टेल लैम्प, हेडलैम्प, बम्पर प्रोटेक्टर, बम्पर लाइनर, साइड क्लैडिंग, रूफ रेल्स, मड फ्लैप्स आदि का प्रयोग किया है। वहीं इंटीरियर के लिए आप इस कार में एंटी स्लीप मैट, सीट कवॅर, स्टीयरिंग व्हील कॅवर, केबिन फ्लोर मैट और इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट्स का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी कई अलग तरह​ के बॉडी ग्रॉफिक्स के भी विकल्प दे रही है। जिससे आप अपनी रेनॉ क्विड को और भी खुबसूरत बना सकते हैं।

Renault Kwid 2018: बजट और बेहतरीन फीचर्स का अद्भुत संयोग

अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स:

इन सभी बेहतरीन फीचर्स के अलावा कंपनी कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेन चेंज इंडिकेटर, सीटबेल्ड प्री टेंशनर, पॉवर स्टीयरिंग, इंजन इमोबिलाइजर, पॉवर विंडो, ट्रैफिक एसिस्ट, रियर ईएलआर (Emergency Locking Retractor) और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया है। कुल मिलाकर रेनॉ क्विड अपने प्राइज सेग्मेंट में अन्य कारों के मुकाबले ज्यादा बेहतर और आधुनिक फीचर्स प्रदान कर रही है।

Renault Kwid 2018: बजट और बेहतरीन फीचर्स का अद्भुत संयोग

रेनॉ क्विड एक बेहद ही शानदार कार है और कंपनी ने जब से इस कार को भारतीय बाजार में पेश किया है तब से इस कार की बिक्री में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। इस छोटी सी कार ने देश की सड़क पर कई दिग्गज वाहन निर्माताओं को कड़ी टक्कर दी है। इस कार की सबसे ज्यादा खास बात इसका आकर्षक लुक है जिसे देखकर हर कोई इसका दीवाना हो जाता है। तो यदि आप भी बजट वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो रेनॉ क्विड आपके लिए एक बेहतर विक​ल्प हो सकती है। ये कार कई अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमें से आप अपनी उपयोगिता के अनुसार किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault recently launched the 2018 version of their Kwid offering in India. The 2018 Renault Kwid comes with a host of new features, yet prices for the latest edition of the hatchback remains unchanged. Here are the top five important features on the 2018 Renault Kwid.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X