Range Rover की इस बेहतरीन एसयूवी की बुकिंग शुरू, जानिए खास बातें

दुनिया भर में एसयूवी वाहनों को पेश करने के लिए मशहूर कंपनी लैंड रोवर भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन एसयूवी रेंज रोवर एसवी आॅटोेबॉयोग्राफी स्पोर्ट को लॉन्च करने जा रही है।

दुनिया भर में एसयूवी वाहनों को पेश करने के लिए मशहूर कंपनी लैंड रोवर भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन एसयूवी रेंज रोवर एसवी आॅटोेबॉयोग्राफी स्पोर्ट को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने बाकायदा इस एसयूवी के लिए अपने डीलरशिप पर बुकिंग करना भी शुरू कर दिया है।

Range Rover की इस बेहतरीन एसयूवी की बुकिंग शुरू, जानिए खास बातें

आपको बता दें कि, नई एसवी आॅटोेबॉयोग्राफी दो अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध होगी। जिसमें एक डायनमिक और दूसरा एलडब्लूबी होगा। डायनमिक वैरिएंट में कंपनी ने 2.92 मीटर का व्हीलबेस प्रदान करेगी वहीं एलडब्लूबी वैरिएंट में कंपनी 3.12 मीटर का व्हीलबेस दे रही है।

Range Rover की इस बेहतरीन एसयूवी की बुकिंग शुरू, जानिए खास बातें

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये एसयूवी ओवरसीज मार्केट में खासी पसंद की जाती रही है। नये एसवी आॅटोेबॉयोग्राफी में कंपनी ने बेहतरीन पारंपरिक डिजाइन का प्रयोग किया है। जो कि, एसयूवी को बेहद ही खास और अलग बनाता है। ये एसयूवी रेंज रोवर फैमिली को पूरी तरह से परिभाषित करती है।

Range Rover की इस बेहतरीन एसयूवी की बुकिंग शुरू, जानिए खास बातें

बेहतरीन डीआरएस एज, शॅार्प बॉडी लुक इस एसयूवी की प्रमुख विशेषता है। कंपनी ने एसवी आॅटोेबॉयोग्राफी में एटलस मेस ग्रील और ब्लैक थीम प्रदान किया है। ये लुक सभी वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें कॉर्बन फायबर बोनट, बड़े एयर डैम, हल्के एसवीआर को भी इस एसयूवी में शामिल किया गया है।

Range Rover की इस बेहतरीन एसयूवी की बुकिंग शुरू, जानिए खास बातें

एसवी आॅटोेबॉयोग्राफी को और भी ज्यादा लग्जरी और बेहतर ड्राइविंग के लिए इसके चेचिस को अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा नये स्टीयरिंग यूनिट, एक्जॉस्ट सिस्टम इस एसयूवी के परफार्मेंश को और भी बेहतर बनाते हैं। कंपनी ने इसमें 21 इंच का एलॉय व्हील प्रदान किया है, जो कि लांग ड्राइव के दौरान किसी भी तरह के रोड पर फर्राटा भरने में सक्षम है।

Range Rover की इस बेहतरीन एसयूवी की बुकिंग शुरू, जानिए खास बातें

एसवी आॅटोेबॉयोग्राफी के इंटीरियर को भी कंपनी ने बेहद ही शानदार बनाया है। कंपनी ने इसमें नये प्रो ड्यूओ इंफोटेंमेंट सिस्टम, 10 इंच का बेहतरीन डिस्प्ले का प्रयोग किया है। इसके अलावा आपके सफर को आरामदेह बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 24 वे हॉट स्टोन मसाज सीट भी लगाया है। जो कि यात्रा के दौरान आपकी पीठ पर मसाज देता रहेगा ताकि आप आराम से लंबी दूरी तय कर सकें। वहीं कार के भीतर ही फ्रीज, पॉवर क्लोज डोर के साथ ही सीट पर बेहतरीन लैदर का प्रयोग किया गया है।

Range Rover की इस बेहतरीन एसयूवी की बुकिंग शुरू, जानिए खास बातें

इसके अलावा यदि नई एसवी आॅटोेबॉयोग्राफी के इंजन दक्षता और परफार्मेंश की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5.0 लीटर की क्षमता का सूपरचार्ज्ड वी8 इंजन प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को 575 बीएचपी की शानदार पॉवर के साथ 700 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं रफ्तार के मामले में भी इस एसयूवी का कोई जवाब नहीं है, एसवी आॅटोेबॉयोग्राफी महज 4.5 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

Range Rover की इस बेहतरीन एसयूवी की बुकिंग शुरू, जानिए खास बातें

ये एसयूवी दो अलग अलग इंजन आॅप्सन के साथ उपलब्ध है। एक एसयूवी में कंपनी ने 5.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 4.4 लीटर की क्षमता का वी8 डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो कि एसयूवी को 340 बीएचपी की पॉवर और 740 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। आपको बता दें कि, दोनों ही वैरिएंट में कंपनी ने 8-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है।

हालांकि लॉन्च होने से पहले नये मॉडल के कीमत के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। लेकिन इस समय मौजूदा मॉडल की कीमत भारतीय बाजार में 1.97 करोड़ रुपये से लेकर 3.88 करोड़ रुपये तक है।

Range Rover की इस बेहतरीन एसयूवी की बुकिंग शुरू, जानिए खास बातें

नई रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर आॅटोबॉयोग्राफी पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

इसमें कोई दो राय नहीं है कि, रेंज रोवर की बेहतरीन एसयूवी लंबे समय से भारतीय बाजार में अपनी परचम लहराती रही हैं। अपने खास लुक, डिजाइन के अलावा बेहतरीन इंजन क्षमता के चलते रेंज रोवर की एसयूवी को देश भर में पसंद किया जाता रहा है। अब चूकिं कंपनी अपने आॅटोबॉयोग्राफी के नये वर्जन को पेश करने जा रही है तो देश भर की निगाहें इस एसयूवी के पारंपरिक गुणों और तकनीकी पर टिकी रहेंगी। वहीं देश भर में रेंज रोवर ने कम समय जो लोकप्रियता हासिल की है वो वाकई काबिले तारीफ है। ऐसे में कंपनी से उम्मीद की जा रही है कि, ये नई एसयूवी भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Range Rover SVAutobiography Sport SVR Booking Open: Land Rover has officially started accepting bookings for their latest and most powerful Range Rover range – the Sport SVR and the SVAutobiography. The SVAutobiography will be available in two variants: Dynamic & LWB. The Dynamic variant has a wheelbase of 2.92 metres while the LWB (Long Wheelbase) version has 3.12 metres.
Story first published: Friday, June 22, 2018, 10:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X