जल्द ही भारतीय बाजार में Citroen SUV के साथ आ रही है ये फ्रेंच कंपनी

भारतीय बाजार में वाहनों की मांग और शानदार बिक्री को देखते हुए दुनिया भर के वाहन निर्माताओं की नजरें यहां के बाजार के पर टिकी हुई है। हर वाहन निर्माता कंपनी एशिया महाद्विप के भारतीय बाजार में कदम रखने को बेताब है। इसी क्रम में फ्रांस का पीएसए ग्रूप भी अपनी बेहतरीन एसयूवी Citroen के साथ भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी कर रहा है।

जल्द ही भारतीय बाजार में Citroen SUV के साथ आ रही है ये फ्रेंच कंपनी

आपको बता दें कि, पीएस ग्रूप भारतीय बाजार में सन 2019 तक अपने पहले वाहन को पेश करने की योजना पर काम कर रहा है। जानकारों का मानना है कि, पीएसए ग्रूप सबसे पहले एक एसयूवी के साथ देश में कदम रखेगा। क्योंकि भारतीय बाजार में हाल ही के दिनों में एसयूवी सेग्मेंट में शानदार इजाफा देखने को मिला है।

जल्द ही भारतीय बाजार में Citroen SUV के साथ आ रही है ये फ्रेंच कंपनी

कंपनी की योजनाओं की बात करें तो पीएसए ग्रूप पहले दो सालों तक देश में अपनी ब्रांड इमेज को बेहतर बनायेगा उसके साथ अपने व्हीकल लाइनअप को पेश करेगा। पीएसए देश में अपनी बेहतरीन Citroen C84 या Citroen C5-Aircross को पेश करेगा।

जल्द ही भारतीय बाजार में Citroen SUV के साथ आ रही है ये फ्रेंच कंपनी

इन दोनों वाहनों के बाद अन्य व्हीकल को भारतीय बाजार में उतारा जायेगा। इतना ही नहीं, कंपनी देश के दक्षिण में चेन्नई में अपने एसेंबली प्लांट को शुरू करने की सोच रहा है। ताकि, फ्रांस से लाये हुए वाहनो के पाट्र्स से उनको यहां पर असेंबल किया जा सके। हालांकि कंपनी अभी चेन्नई में प्लांट बनाने की अनुमति का इंतजार कर रही है।

जल्द ही भारतीय बाजार में Citroen SUV के साथ आ रही है ये फ्रेंच कंपनी

बताते चलें​ कि, पीएसए ग्रूप की एसयूवी देश में मौजूद जीप कंपास, हुंडई टक्सन और देश में आने वाले स्कोडा कारूग को कड़ी प्रतिद्वंदिता देगा। कंपनी की शुरूआती योजनाओं में सबसे पहले एक्सपेरिएंस स्टोर को शुरू करने की योजना है। कंपनी देश के कई हिस्सों में एक्सपेरिएंस स्टोर शुरू करेगी।

जल्द ही भारतीय बाजार में Citroen SUV के साथ आ रही है ये फ्रेंच कंपनी

कंपनी का मानना है कि, इससे हमें भारतीय बाजार में ग्राहकों की मांग के बारे में बेहतर जानकारी हासिल होगी। इसमें सफलता मिलने के बाद कंपनी देश में 80 से 100 डीलरशिप की शुरूआत करेगी। ये सारी योेजना आगामी 3 से 4 साल के भीतर ही मूर्ति रूप लेंगी।

जल्द ही भारतीय बाजार में Citroen SUV के साथ आ रही है ये फ्रेंच कंपनी

पीएसए ग्रूप ने भारतीय बाजार के लिए एक कोर टीम का गठन भी कर लिया है और वो टीम भारतीय बाजार में काम करना शुरू भी कर चुकी है। बताते चलें कि, यूरोपियन बाजार दूसरे नंबर की कंपनी पीएसए ग्रूप भारतीय बाजार में बेहतर संभावनाओं के साथ कदम रखने जा रही है।

जल्द ही भारतीय बाजार में Citroen SUV के साथ आ रही है ये फ्रेंच कंपनी

अपनी मौजूदा मॉडलों के अलावा कंपनी स्मार्ट कार प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है। ताकि भारतीय बाजार में उसकी ब्रांड इमेज बन सके और ग्राहकों को आसानी से आकर्षित किया जा सके। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, पीएसए ग्रूप भारतीय बाजार में पहले से ही मौजूद वाहन निर्माता कंपनियों को किस प्रकार से चुनौति देती है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि, इस समय देश में एसयूवी सेग्मेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Group PSA is likely to enter the Indian car market in 2019. The French carmaker is expected to introduce a Citroen SUV model sometime next year. According to ET Auto, PSA is working on a top-down approach for India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X