प्रोडक्शन-स्पेक टाटा हैरियर की तस्वीरें आई सामने

टाटा मोटर्स ने हैरियरस एसयूवी की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है और आनेवाले जनवरी 2019 में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्च करने से पहले टाटा मोटर्स ने अपनी इस एसयूवी को देश के अलग-अलग ड्राइविंग कंडिशन में टेस्ट किया है। अब टीमबीएचपी को टाटा हैरियर एसयूवी के प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल की तस्वीरें मिली हैं।

प्रोडक्शन-स्पेक टाटा हैरियर की तस्वीरें आई सामने

प्रोडक्शन-स्पेक होने का मतलब है कि कार को इन्हीं फीचर्स बाजार में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसमें थोड़ी बहुत बदलाव कि गुंजाइश जरूर रहती है। जो तस्वीरें आई हैं उससे कार के लगभग 75 फीसदी डिटेल्स का तो खुलासा आसानी से हो जाता है। ऐसा लगता है ये तस्वीरें क्रैश टेस्ट फैसिलिटी के पास से ली गई हैं।

प्रोडक्शन-स्पेक टाटा हैरियर की तस्वीरें आई सामने

स्पॉटेड टाटा हैरियर में स्लोपिंग रूफ लाइन दिया गया है जो कि डी-पील्लर तक जाता है। साथ ही इसके रियर में स्लीक एलईडी टेल लाइट क्ल्स्टर, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और स्किड प्लेट लगे हैं।

प्रोडक्शन-स्पेक टाटा हैरियर की तस्वीरें आई सामने

एसयूवी की साइड प्रोफाइल में कई कट्स लगाए गए हैं जो कि काफी शानदरा और स्पोर्टी लगती है। साथ ही इसमें अलॉय व्हील और शार्क फिन एंटेना भी लगा है। हालांकि टाटा हैरियर की डिजाइन थोड़ी-बहुत नेक्सन से मिलती हैं क्योंकि नेक्सन में भी ऐसा ही रूफलाइन देखनो को मिलता है।

प्रोडक्शन-स्पेक टाटा हैरियर की तस्वीरें आई सामने

बता दें कि हाल ही में टाटा मोटर्स ने बताया था कि नई अपकमिंग टाटा हैरियर में क्रायोटेक डीजल इंजन दिया जाएगा। टाटा के दावे के मुताबिक नया इंजन परफॉरमेंस और माइलेज दोनों में जबरजस्त होगा। यह नया 2.0-लीटर, चार-सिलिंडर डीजल इंजन क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन से प्रेरित है।

प्रोडक्शन-स्पेक टाटा हैरियर की तस्वीरें आई सामने

नए 2.0-लीटर क्रायोटेक इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक वैरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर (eVGT) दिया गया है। टाटा हैरियर में यह इंजन 140 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ऑप्शन के रूप में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है।

प्रोडक्शन-स्पेक टाटा हैरियर की तस्वीरें आई सामने

यह इंजन ऑक्सीडाइजर के रूप में लिक्विड हाइड्रोजन का उपयोग करता है, जो वर्तमान फ्यूल की तुलना में बहुत कम प्रदूषण करने वाला फ्यूल है। इस क्रायोटेक मोटर को लो फ्रिक्शन वाल्व ट्रेन आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। सख्त उत्सर्जन मानकों को पूरा करने और अच्छी फ्यूल इकनॉमी देने के लिए इंजन को अडवांस्ड ईजीआर से लैस किया गया है।

प्रोडक्शन-स्पेक टाटा हैरियर की तस्वीरें आई सामने

बता दें कि टाटा हैरियर को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। टाटा इसे लंबे समय से टेस्ट कर रहा है।टाटा हैरियर में 18-इंच के नए फाइव-स्पोक अलॉय व्हील और ब्रिजस्टोन टायर्स लगे हैं। हालांकि इसके टॉप वेरिएंट में 19-इंच के अलॉय व्हील लगाए जाएंगे। टाटा हैरियर के दो मॉडल लॉन्च किये जाएंगे। एक 5-सीटर और दुसरा 7-सीटर।

प्रोडक्शन-स्पेक टाटा हैरियर की तस्वीरें आई सामने

टाटा हैरियर कंपनी की मोस्ट अवेटेड प्रीमियम एसयूवी है। कंपनी इसे लगातार टेस्ट कर रही है और ऐसे ही एक टेस्टिंग के दौरान इसकी इंटीरियर लीक हो गई थी। टाटा हैरियर के इंटीरियर को जो स्पाई तस्वीरें आई थीं उसमें डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर ईत्यादि को कैमूफ्लेज स्टीकर्स से ढंका गया है। इसका इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर एकदम प्लेन और सिंपल है। इस क्ल्स्टर में मोनोटोन लाइटनिंग दी गई है। इसके स्पीडो और आरपीएम डायल में क्रोम की फिनिशिंग दी गई है।

प्रोडक्शन-स्पेक टाटा हैरियर की तस्वीरें आई सामने

टाटा हैरियर में MID भी दिया गया है, जिस पर आप फ्यूल लेवल, फ्यूल कंजप्शन, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और भी बहुत सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर में भी कई फीचर्स दिये गये हैं जिसे इस MID में दिये गए बटन से हैंडल किया जा सकता है।

प्रोडक्शन-स्पेक टाटा हैरियर की तस्वीरें आई सामने

टाटा हैरियर एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इसे भारत में अन्य पॉपुलर 5-सीटर एसयूवीस् जैसे की हुंडई क्रेटा और जीप कंपास को टक्कर देने के लिए लाया जा रहा है। इस कार की डिजाइन काफी अग्रेसिव है और इसका रियर डिजाइन किसी कूपे कार के जैसा है। संभव है कि टाटा हैरियर को फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम और बहुत सारे ड्राइव मोड के साथ उतारेगी। इसे इसी वित्त वर्ष अर्थात मार्च 2019 के पहले लॉन्च किया जा सकता है और शायद इसके 7-सीटर मॉडल को टाटा H5X के बाद लॉन्च किया जाए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Production-Spec Tata Harrier Revealed In Leaked Image. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X