Porsche Taycan इलेक्ट्रिक कार के बारे में सबकुछ जानना आपके लिए बेहद जरूरी है

दुनिया भर में ईंधन के विकल्पों को तलाश पर लंबे समय से तेजी से काम हो रहा है और इन सबके बीच जो सबसे आसान विकल्प दिख रहा है वो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का। प्रमुख इटैलियन वाहन निर्माता कंपनी पार्शे भी अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पोर्शे टेकैन 'Porsche Taycan' को पेश करने जा रही है।

Porsche Taycan इलेक्ट्रिक कार के बारे में सबकुछ जानना आपके लिए बेहद जरूरी है

ये हम सभी जानते हैं कि, पोर्शे की पहली इलेक्ट्रिक कार Mission E है, लेकिन पोर्शे ने स्पोर्ट कार्स 70 बेहतरीन साल पूरे होने के मौके पर अपनी मिशन ई को नया नाम दिया और अब कंपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर टेकैन को पेश करने जा रही है।

Porsche Taycan इलेक्ट्रिक कार के बारे में सबकुछ जानना आपके लिए बेहद जरूरी है

आपको बता दें कि, पोर्शे टेकैन को अगले साल प्रोडक्शन सीरीज में उतारा जायेगा। अपनी इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने 2022 तक 6 बीलियन यूरो खर्च करने की योजना बनाई है। ये कंपनी की पूर्व के योजना के मुकाबले तकरीबन दोगुने का बजट है।

Porsche Taycan इलेक्ट्रिक कार के बारे में सबकुछ जानना आपके लिए बेहद जरूरी है

इसके अलावा कंपनी तकरीबन 500 मीलियन यूरो केवल टेकैन के वैरिएंट और डेरिवेटिव्स पर खर्च करेगी। खैर ये सब कंपनी की शुरूआती घोषणायें है और इसके ​अलावां भी कंपनी अपने इस प्रोजेक्ट के लिए काफी कुछ करने की सोच रही है। हम आपको बतायेंगे कि, पोर्शे की नई इलेक्ट्रिक कार टेकैन इतनी खास क्यों है।

Porsche Taycan इलेक्ट्रिक कार के बारे में सबकुछ जानना आपके लिए बेहद जरूरी है

पोर्शे टेकैन के नाम का अर्थ होता है एक "जीवंत युवा घोड़ा" जो कि कंपनी के मूल गुण को पूरी तरह दर्शाता है। पोर्शे दुनिया भर में अपनी बेहतरीन परफार्मेंश और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। कंपनी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार में भी मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट और पारंपरिक फोर प्वाइंट लाइट डिजाइन को शामिल किया है।

Porsche Taycan इलेक्ट्रिक कार के बारे में सबकुछ जानना आपके लिए बेहद जरूरी है

इन एलईडी यूनिट्स को चारो तरफ से सेंसर से सजाया गया है जो कि एक इंडिकेटर लाइट की तरह काम करते हैं। इस कार की बॉडी को एल्यूमीनियम, स्टील और कार्बन फायबर से मिलाकर बनाया गया है। कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक टेकैन के फ्रंट में 21 इंच और पिछले हिस्से में 22 इंच का व्हील प्रयोग किया है।

Porsche Taycan इलेक्ट्रिक कार के बारे में सबकुछ जानना आपके लिए बेहद जरूरी है

कंपनी ने इस कार के भीतर राउंड इंस्ट्रूमेंट कलस्टर का प्रयोग किया है जो कि आमतौर पर कम ही देखने को मिलता है। इस इंस्ट्रूमेंट कलस्टर में कंपनी ने ड्राइवर की जरूरतों का पूरा ख्याल रखा है। कलस्टर में कनेक्टेड कार, परफार्मेंश, ड्राइव, एनर्जी आदि सभी बातों के बारे में जानकारी दी गई है। वहीं कार पर कंपनी ने अपना 3डी पोर्शे लोगो का भी इस्तेमाल किया है।

Porsche Taycan इलेक्ट्रिक कार के बारे में सबकुछ जानना आपके लिए बेहद जरूरी है

पोर्शे ने टेेकैन में बेहद ही दमदार मोटर का प्रयोग किया है जो कि, कार को 600 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। पिक-अप के मामले में भी इस कार का कोई जोड़ नहीं है। ये कार महज 3.5 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार और महज 12 सेकेंड में 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। ये इलेक्ट्रिक पोर्शे टेकैन एक बार फुल चार्ज होने के बाद 500 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। कंपनी ने टेकैन में लीथियम इआॅन तकनीकी की बैट्री का प्रयोग किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Porsche announced the new name for the Mission E and now, the company's first electric car will be called, Porsche Taycan. While the Porsche Taycan electric car will go into series production next year.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X