पोर्शे की ये 3.88 करोड़ी रेस मशीन 10 जुलाई को होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

दुनिया में तेज कारों के लिए जानी-जाने वाली जर्मन ऑटोमेकर कपंनी पोर्शे भारत में जल्द ही अपनी नई रेस मशीन 911 GT2 RS लॉन्च करने वाली है।

By Abhishek Dubey

दुनिया में तेज कारों के लिए जानी-जाने वाली जर्मन ऑटोमेकर कपंनी पोर्शे भारत में जल्द ही अपनी नई रेस मशीन 911 GT2 RS लॉन्च करने वाली है। पोर्शे 911 GT2 RS को इसी 10 जुलाई 2018 को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसे पोर्शे के वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है जहां उसकी कीमत 3.88 करोड़ एक्स-शोरूम (भारत) लिखी गई है।

पोर्शे की ये 3.88 करोड़ी रेस मशीन 10 जुलाई को होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

पोर्शे ने दावा किया है कि भारत में इस कार को लेकर बहुत मॉंग है। खबरों की माने तो उसने इसके कुछ यूनिट को भारत के लिए अलॉट भी कर दिया है। बता दें कि पोर्शे ने 911 के परफॉरमेंस वर्जन GT3 और 911 GT3 RS को भारत में पहले ही लॉन्च कर दिया है।

पोर्शे की ये 3.88 करोड़ी रेस मशीन 10 जुलाई को होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

पोर्शे 911 GT2 RS को सबसे पहले वर्ष 2017 में गुडवुड फेस्टिवल में रिविल किया था, जहां ये अपनी परफॉरमेंस के कारण टॉप स्पॉट में रही। पोर्शे 911 GT2 RS इस मॉडल का सेकेंड जनरेशन है और पोर्शे के पोर्टफोलियो का ये एक अहम हिस्सा है।

पोर्शे की ये 3.88 करोड़ी रेस मशीन 10 जुलाई को होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

पोर्शे 911 GT2 RS में 3.8-लीटर फ्लैट-सिक्स, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो कि 686 बीएचपी की दमदार पावर और 750 न्यूटन मीटर का शानदार टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को ZF-सोर्स्ड डुअल-क्लच गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है, जो सभी पहियों को पावर भेजता है।

पोर्शे की ये 3.88 करोड़ी रेस मशीन 10 जुलाई को होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

कंपनी का दावा है कि पोर्शे 911 GT2 RS को 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार परड़ने में मात्र 2.8 सेकंड का समय लगता है। कार की एक्सीलेरेशन क्षमता के साथ-साथ इसकी टॉप स्पीड भी कमाल की है। इसे 340 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है।

पोर्शे की ये 3.88 करोड़ी रेस मशीन 10 जुलाई को होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

स्टैंडर्ड 911 के मुकाबले पोर्शे 911 GT2 RS हल्का भी है। इसे ट्रैक अर्थात रेस के लिए विशेष तौर पर बनाया गया है। इसमें सटैंडर्ड मॉडल में लगे मैग्निशियम रूफ के बदले टाइटेनियम एग्जॉस्ट सिस्टम लगाया गया है जो कि उससे 7 किलोग्राम ज्यादा हल्का है।

पोर्शे की ये 3.88 करोड़ी रेस मशीन 10 जुलाई को होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

पोर्शे 911 GT2 RS का वजन 1,470 किलोग्राम है, जो कि स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 30 किलोग्राम ज्यादा हल्का है। इसके वजन को कम करने के पीछे इसके स्पीड को बढ़ाना ही था, क्योंकि इसे विशेष तौर पर ट्रैक के लिए ही बनाया गया है।

पोर्शे की ये 3.88 करोड़ी रेस मशीन 10 जुलाई को होगी लॉन्च - जानें डिटेल्स

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
Porsche 911 GT2 RS India Launch Details Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 29, 2018, 13:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X