3.88 करोड़ की Porsche 911 GT2 RS भारत में लॉन्च - जानें खूबियां

By Abhishek Dubey

दुनिया में लग्जरी और पावरफुल कारों के लिए मशहूर पोर्शे ने भारत में अपनी सबसे दमदार कार 911 GT2 RS लॉन्च की है। पोर्शे 911 GT2 RS को खासकर ट्रैक फोकस अर्थात रेसिंग की खुबियों के साथ बनाया गया है। अपनी इस मोस्ट पावरफुल कार को कंपनी ने 3.88 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम के साथ उतारा है।

3.88 करोड़ की Porsche 911 GT2 RS भारत में लॉन्च - जानें खूबियां

पोर्शे कंपनी का कहना है कि भारत में इसकी कई यूनिट्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। बता दें कि इसे पिछले वर्ष 'गूडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड' में शोकेस किया गया था। ये सेकंड जनरेशन पोर्शे 911 GT2 RS, 911 रेंज की टॉप कार होगी क्योंकि ये सबसे ज्यादा पावरफुल है।

3.88 करोड़ की Porsche 911 GT2 RS भारत में लॉन्च - जानें खूबियां

पोर्शे ने पिछले साल भारत में इसी रेंज में पोर्शे 911 GT3 को भी लॉन्च किया था, वो भी एक ट्रैक फोकस कार थी। अब कंपनी ने इसमें एक नया साथी जोड़ते हुए इसका लेटेस्ट और मोस्ट पावरफुल वर्जन भी लॉन्च कर दिया है।

3.88 करोड़ की Porsche 911 GT2 RS भारत में लॉन्च - जानें खूबियां

पोर्शे 911 GT2 RS में 3.8-लीटर का फ्लैट-सिक्स-सिलिंडर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया है जो कि 686 बीएचपी की पावर और 750 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को ZF-सोर्स्ड 7-स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है जो कि इसके चारों पहियों को पावर पहुंचाता है।

3.88 करोड़ की Porsche 911 GT2 RS भारत में लॉन्च - जानें खूबियां

पोर्शे 911 GT2 RS की टॉप स्पीड और एक्सीलेरेशन भी कमाल की है। कंपनी का दावा है कि 911 GT2 RS को 0 - 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में मात्र 2.8 सेकंड का समय लगता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड भी 340 किलोमीटर प्रतिघंटे की है।

3.88 करोड़ की Porsche 911 GT2 RS भारत में लॉन्च - जानें खूबियां

पोर्शे 911 GT2 RS में एक्टिव मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके कारण गड्ढ़े वाले सड़कों पर भी इसमें बैठे लोगों को इसका एहसास नहीं होता। कार काफी स्मूथ चलती है। इसके अलावा इसमें रियर-एक्सल स्टीयरिंग और पोर्शे का टॉर्क वेक्टोरिंग सिस्टम भी दिया गया है।

3.88 करोड़ की Porsche 911 GT2 RS भारत में लॉन्च - जानें खूबियां

पोर्शे 911 GT2 RS के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टेबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम और कार्बन सेरेमिक ब्रेक्स दिए गए हैं। इसके अलावा पहले के मुकाबले कार के वजन को भी कम किया गया है। इसमें रूफ को मैग्निशियम से बनाया गया है, साथ ही कार में कई जगह फाइबर का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण भी कार का वजन कम हुआ है। जैसे कि कार का हुड, फ्रंट स्प्लिटर, रियर विंग और बूट लिड ईत्यादि फाइबर के बनाए गए हैं।

3.88 करोड़ की Porsche 911 GT2 RS भारत में लॉन्च - जानें खूबियां

कार के विंडो में प्लास्टिक की तरह किसी पदार्थ का उपयोग किया गया है जिससे थी कार का वजन कुछ कम होता है। इसके अलावा पोर्शे 911 GT2 RS का एग्जॉस्ट सिस्टम भी पुरी तरह टाइटेनियम का बनाया है।

3.88 करोड़ की Porsche 911 GT2 RS भारत में लॉन्च - जानें खूबियां

कार के वेट को मैनेज करने के लिए इंटीरियर में भी कई पार्ट नहीं लगाए गए हैं। कार में डोर हैंडल्स, कंफर्ट सीट्स और यहां तक की प्रॉपर डैशबोर्ड भी नहीं दिया गया है। पोर्शे 911 GT2 RS में कार्बन-फाइबर रिइनफोर्स्ड प्लास्टिक (CFRP) बकेट सीट्स लगाए गए हैं। हालांकि ये एक परफॉरमेंस कार है और लोग इसकी परफॉरमेंस पर ज्यादा ध्यान देते हैं न कि इनके फीचर्स पर।

3.88 करोड़ की Porsche 911 GT2 RS भारत में लॉन्च - जानें खूबियां

पोर्शे 911 GT2 RS में ऑप्शनल फीचर्स के तौर पर ‘Weissach Package' भी दिया गया है, जिसके कारण कार की वजन 30 किलोग्राम तक और कम हो जाती है। इस पैकेज के तहत हल्के मैग्निशियम व्हील्स, एंटी रोल बार और कई अन्य फाइबर के पार्ट आते हैं।

3.88 करोड़ की Porsche 911 GT2 RS भारत में लॉन्च - जानें खूबियां

‘Weissach Package' पैकेज लेन पर पोर्शे 911 GT2 RS में क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और यहां तक की इनफोटेनमेंट सिस्टम भी नहीं मिलता है। बता दें कि इस समय पोर्शे 911 GT2 RS भारत की सबसे दमदार कारों में शामिल है। इसके नाम कई लैप रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। पोर्शे 911 GT2 RS का रिकॉर्ड लैप टाइम 6:47.3 है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Porsche 911 GT2 RS Launched At Rs 3.88 Crore — The Most Track-Focussed Porsche Available In India. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 11, 2018, 11:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X