ओला ने शुरू किया यात्रा बीमा - 1 रुपए में मिलेगा 5 लाख तक का ट्रिप इंश्योरेंस

By Abhishek Dubey

कैब सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी ओला ने मात्र 1 रुपए में 5 लाख रुपए तक का ट्रिप इंश्योरेंस यानी यात्रा बीमा देने का ऐलान किया है। इस इंश्योरेंस प्लान के तहत अगर आपका लैपटॉप बैग, सामान, फ्लाइट छूटने पर, दुर्घटना में मेडिकल खर्चा, एंबुलेंस ट्रांसपोर्ट आदि मिलेगा। इस विकल्प को आप ओला ऐप के जरिए पा सकते हैं।

ओला ने शुरु किया यात्रा बीमा - 1 रुपए में मिलागा 5 लाख तक का ट्रिप इंश्योरेंस

कंपनी ने चलो बेफिक्र इंश्योरेंस (Insurance) प्रोग्राम जारी किया है। जो हर तरह के राइड के लिए लागू होता है। कंपनी का ये प्रोग्राम कैब, ऑटो व ई-रिक्शा सभी सुविधा पर लागू होता है।

ओला ने शुरु किया यात्रा बीमा - 1 रुपए में मिलागा 5 लाख तक का ट्रिप इंश्योरेंस

ओला ने इसके लिए मुंबई की एको जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड से टाई-अप किया है। कंपनी ने उम्मीद जाहिर कि है कि इसका फायदा 110 शहरों में लगभग 12.5 करोड़ लोगों तक पहुंचेगा।

ओला ने शुरु किया यात्रा बीमा - 1 रुपए में मिलागा 5 लाख तक का ट्रिप इंश्योरेंस

ओला के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर विशाल कौल ने इस बात की जानकारी देते हुए बयान जारी कर कहा, "महज एक रुपये में ओला का इस्तेमाल करने वालों को 5 लाख रुपये तक की बीमा पॉलिसी मिल सकती है, जिसमें फ्लाइट मिस होने, एमरजेंसी जरूरतों की कवरेज मिलेगी"।

ओला ने शुरु किया यात्रा बीमा - 1 रुपए में मिलागा 5 लाख तक का ट्रिप इंश्योरेंस

शहर में ट्रैवल के लिए 1 रुपया खर्च करने पर 5 लाख रुपए का ट्रिप इंश्योरेंस यानी यात्रा बीमा मिल सकता है। वहीं, ओला रेंटल पर इंश्‍योरेंस कवरेज के लिए 10 रुपए और आउटस्टेशन के लिए 15 रुपए में यह सुविधा मिलेगी।

ओला ने शुरु किया यात्रा बीमा - 1 रुपए में मिलागा 5 लाख तक का ट्रिप इंश्योरेंस

गौरतलब है कि हाल ही में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने कैब एग्रीगेटर ओला से गठजोड़ किया है। अब आइआरसीटीसी के ऐप या वेबसाइट से भी ओला कैब बुक की जा सकती है।

ओला ने शुरु किया यात्रा बीमा - 1 रुपए में मिलागा 5 लाख तक का ट्रिप इंश्योरेंस

वैसे आइआरसीटीसी ने अभी इसे मात्र छह महीने के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चालु किया है। अगर प्लान सफल रहा तो इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।

ओला ने शुरु किया यात्रा बीमा - 1 रुपए में मिलागा 5 लाख तक का ट्रिप इंश्योरेंस

कैब बुक करने के लिए यात्रियों को आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। लॉग इन करने के बाद सर्विस स्टेशन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको बुक ए कैब का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प का चयन कर के अपने हिसाब से कैब चुन सकते हैं। अपनी जरुरत के हिसाब से डिटेल भरने के बाद बुकिंग कन्फर्म पर क्लिक करने पर आपकी कैब बुक हो जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #auto news #ola #ओला
English summary
Ola Cabs Offers In-Trip Insurance Covers Of Up To Rs 5 Lakh — Now 'Chalo Befikar' Anywhere. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X