निसान टेरानो स्पोर्ट स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च - जानें कीमत

By Abhishek Dubey

निसान टेरानो स्पोर्ट स्पेशल एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन की कीमत 12.22 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। निसान ने अपनी इस स्पेशल एडिशन को खास बनाने के लिए इसको कई लेटेस्ट और प्रीमियम फीचर्स के साथ उतारा है।

निसान टेरानो स्पोर्ट स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च - जानें कीमत

निसान टेरानो स्पोर्ट स्पेशल एडिशन को एक शानदार बॉडी डेकल दिया गया है। इसके साथ ही इसमें ऑल ब्लैक रूफ रैप, ब्लैक्ड रैप्ड पीलर्स, बोनट पर बोल्ड स्ट्राइप्स, रियर बंपर, फ्रंट और रियर डोर्स और नया क्लैडिंग दिया गया है।

निसान टेरानो स्पोर्ट स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च - जानें कीमत

इंटीरियर की बात करें तो इसको बेहद लग्जूरियर बनाया गया है। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, क्रिमशन-स्टीच्ड सीट कवर्स और फ्लोर मैट्स दिया गया है। इसमें बहुत ज्यादा प्रयोग नहीं किया गया है, बस बढ़ियां फीचर्स के साथ इसे डिसेंट रखने की कोशिश की गई है।

निसान टेरानो स्पोर्ट स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च - जानें कीमत

इन सबके अलावा इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जो कि स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल भी दिया गया है।

निसान टेरानो स्पोर्ट स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च - जानें कीमत

निसान टेरानो स्पोर्ट स्पेशल एडिशन में कंपनी का निसान कनेक्ट भी दिया गया है। इस इंटेलिजेंट मोबिलिटी पैकेज में लगभग 50 से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं।

निसान टेरानो स्पोर्ट स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च - जानें कीमत

सेफ्टी के लिए निसान टेरानो स्पोर्ट स्पेशल एडिशन में टच लेन चेंज इंडिकेटर, डुअल एयरबैग्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स, एबीएस और ईबीडी ब्रेक असिस्ट के साथ दिए गए हैं।

निसान टेरानो स्पोर्ट स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च - जानें कीमत

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो निसान टेरानो स्पोर्ट स्पेशल एडिशन में 1.6 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है।

निसान टेरानो स्पोर्ट स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च - जानें कीमत

निसान टेरानो स्पोर्ट स्पेशल एडिशन पेट्रोल वर्जन 102 बीएचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

निसान टेरानो स्पोर्ट स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च - जानें कीमत

वहीं निसान टेरानो स्पोर्ट स्पेशल एडिशन का डीजल वेरिएंट दो तरह के पावर आउटपूट देता है। एक 84 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क और दूसरा 108 बीएचपी की पावर और 243 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और इसके हाइयर वर्जन को 6 स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

निसान टेरानो स्पोर्ट स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च - जानें कीमत

निसान टेरानो स्पोर्ट स्पेशल एडिशन को खासकर युवाओं को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है। कंपनी इसके जरिए भारतीय युवा वर्ग को टार्गेट करना चाहती है। इसके स्मार्ट लुक को देखकर लगता है कि भारत में कार अच्छा परफॉर्म कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan Terrano Sport Special Edition Launched In India; Priced At Rs 12.22 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X