कन्फर्म: निसान लॉन्च करेगा ये शानदार इलेक्ट्रिक कार 'लीफ'

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में एक और इजाफा करने जा रहा है। लेकिन इस बार कंपनी को साधारण कार भारत में नहीं ला रही है। बल्कि इस बार कंपनी अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार 'लीफ' को भारतीय सड़कों पर दौड़ाने जा रही है। अब तक इस एसयूवी के लॉन्च होने पर उहापोह की स्थिती बनी थी लेकिन अब ये कन्फर्म हो गया है कि, निसान जल्द ही इसे भारतीय बाजार में पेश करेगी।

कन्फर्म: निसान लॉन्च करेगा ये शानदार इलेक्ट्रिक कार 'लीफ'

आपको बता दें कि, सेकेंड जेनेरेशन निसान लीफ जो कि विश्व बाजार में पहले से ही मौजूद है और ये बेहतर प्रदर्शन कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को इसी वित्तीय वर्ष के दौरान भारत में लॉन्च करेगी। निसान लीफ भारतीय बाजार में आने वाली पहली ग्लोबल कारों में से एक होगी।

कन्फर्म: निसान लॉन्च करेगा ये शानदार इलेक्ट्रिक कार 'लीफ'

कंपनी की योजना के अनुसार पहले दो 'लीफ' कारों को भारत लाया जायेगा। कंपनी इन कारों का अपने चेन्नई स्थित प्लांट में टेस्ट ड्राइव करेगी और परीक्षण के बाद ही भारतीय बाजार के मानकों के अनुसार इसमें फेरबदल करेगी। इस टेस्ट ड्राइव में निसान का सहयोगा फ्रेंच वाहन निर्माता कंपनी रेनाल्ट करेगी। आपको बता दें कि, रेनाल्ट और निसान भारत में परस्पर सहयोगी कंपनियों के तौर पर काम कर रहे हैं।

कन्फर्म: निसान लॉन्च करेगा ये शानदार इलेक्ट्रिक कार 'लीफ'

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, सेकेंड जेनेरेशन लीफ के लिए होमोलोज़ेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि, कंपनी का ये भी मानना है कि, भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग अभी उस स्तर की नहीं है। लेकिन भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की संभावनायें प्रबल हैं।

कन्फर्म: निसान लॉन्च करेगा ये शानदार इलेक्ट्रिक कार 'लीफ'

हालांकि अभी इस कार की कीमत के बारे में ठीक-ठीक कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा। लेकिन जहां तक अनुमान है इस कार की कीमत प्रीयिमम सेग्मेंट की कारों के बराबर होगी। वहीं कंपनी लीफ को बाजार में उतारने से पहले इसके कीमत पर भी विचार करेगी। ताकि ये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।

कन्फर्म: निसान लॉन्च करेगा ये शानदार इलेक्ट्रिक कार 'लीफ'

वहीं जानकारों के अनुसार निसान लीफ 2 की कीमत तकरीबन 30 से 40 लाख रुपये तक हो सकती है। चूकिं कंपनी इस कार को बतौर (CBU) यानी कम्पलीट बिल्ट यूनिट पेश करेगी। तो लाजमी है कि, कार की कीमत में अन्य टैक्स आदि भी जुड़ेंगे। कंपनी की योजना है कि, हर छमाही में कम से कम एक मॉडल को भारतीय बाजार में पेश किया जाये।

कन्फर्म: निसान लॉन्च करेगा ये शानदार इलेक्ट्रिक कार 'लीफ'

Nissan Leaf 2 के बारे में ड्राइवस्पार्क के विचार:

आपको बता दें कि, निसान लीफ 2 दुनिया में बेची जाने वाली बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग ओवरसीज मार्केट में बहुत ज्यादा है। चूकिं दुसरे मुल्कों में लोग पेट्रोल और डीजल पर अपनी निर्भरता कम कर रहे हैं और ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर बल दे रहे है। वहीं पिछले कुछ वर्षों से भारत में भी इलेक्ट्रि​क वाहनों के प्रचलन में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। वहीं कंपनी निकट भविष्य में एक और बेहतरीन एसयूवी को पेश करने की योजना बना रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
The second-generation Nissan Leaf, currently on sale in International markets will be launched in India. The top-selling electric car in the world, the Leaf is expected to enter the Indian market this fiscal year.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X