निसान ने पेश कर दी है अपनी दमदार एसयूवी किक्स, जानिए क्या है इसमें खास?

भारतीय बाजार में एसयूवी सेग्मेंट में शानदार तरीके से इजाफा देखने को मिल रहा है। दुनिया भर के वाहन निर्माताओं की नजरें इस सेग्मेंट पर टिकी हुई है।

भारतीय बाजार में एसयूवी सेग्मेंट में शानदार तरीके से इजाफा देखने को मिल रहा है। दुनिया भर के वाहन निर्माताओं की नजरें इस सेग्मेंट पर टिकी हुई है। इसी क्रम भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान ने देश में अपनी नई एसयूवी किक्स को प्रदर्शित किया है। निसान अपनी इस एसयूवी को अगले साल 2019 में भारतीय बाजार में लांच करेगी।

निसान ने पेश कर दी है अपनी दमदार एसयूवी किक्स, जानिए क्या है इसमें खास?

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस नई एसयूवी को खासा मसक्यूलर लुक दिया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी के डिजाइन पर खासा काम किया है। ताकि इसे स्पोर्टी और हंकी लुक प्रदान किया जा सके। इसके लिए कंपनी ने थ्री डायमेंशनल तकनीकी का भी बखूबी सहारा लिया है।

निसान ने पेश कर दी है अपनी दमदार एसयूवी किक्स, जानिए क्या है इसमें खास?

नई निसान किक्स के बॉडी को GRAPHENE (Gravity-philicEnergy Absorbption) डिजाइन तकनीक से तैयार किया गया है। ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से कार की मजबूती और भी बढ़ गई है। इससे कार की बॉडी की मजबूती के साथ साथ भारतीय सड़कों के अनुसार इसकी ड्यूरेबिलिटी भी काफी बेहतर हो गई है।

निसान ने पेश कर दी है अपनी दमदार एसयूवी किक्स, जानिए क्या है इसमें खास?

यदि डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो निसान किक्स का वी मोशन फ्रंट ग्रील सबसे पहले आपको आकर्षित करता है। इसके अलावा इस एसयूवी में स्वेप्टबैक हेडलैम्प, एलईडी टे टाइम रनिंग लाइट, एलईडी फॉग लैम्प, वाइड सेंट्रल एयरडैम जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो कंपनी ने इसमें फ्लोटिंग रूफ डिजाइन प्रदान किया है जिसे ब्लैक्ड आउट पीलर्स से सजाया गया है। निसान किक्स में कंपनी ने 17 इंच का 5 स्पोक एलॉय व्हील का प्रयोग किया है जो कि इस कार के साइड प्रोफाइल को और भी आकर्षक लुक प्रदान करता है।

निसान ने पेश कर दी है अपनी दमदार एसयूवी किक्स, जानिए क्या है इसमें खास?

इसके अलावा निसान किक्स के पिछले हिस्से की बात करें तो कंपनी ने इस कार में रैपराउंड टेल लाईट क्लस्टर का इस्तेमाल किया है। रैक्ड विंडशिल्ड, बूट पर चौड़े क्रोम स्ट्राइप, शॉर्क फिन एंटीना और एक सिल्वर स्कीड प्लेट का प्रयोग किया गया है। एक और बात जो कि इस एसयूवी में गौर करने वाली है वो ये कि कंपनी ने निसान किक्स के पूरी बॉडी को प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग प्रदान किया है। इसके अलावा ब्लैक आॅउट ओआरवीएम और रूफ रेल इसके कुछ खास फीचर्स है।

आंकडों के आइने में निसान किक्स:

लंबाई: 4,384 एम.एम.

चौड़ाई: 1,813 एम.एम.

उंचाई: 1,656 एम.एम.

व्हीलबेस: 2,673 एम.एम.

निसान ने पेश कर दी है अपनी दमदार एसयूवी किक्स, जानिए क्या है इसमें खास?

हालांकि अभी कंपनी ने इस एसयूवी के इंटीरियर को प्रदर्शित नहीं किया है। कंपनी चाहती है कि इस कार के लांच होने से पहले इसके बारे में लोगों के बीच उत्सुकता बनी रहे। लेकिन देखने में ये लग रहा है कि निसान किक्स का केबिन स्पेशियस होगा। इसके अलावा निसान शुरू से ही अपने वाहनों में अत्याधुनिक तकनीकी और फीचर्स प्रदान करने के लिए जाना जाता है तो उम्मीद की जा रही है कि इस एसयूवी में भी कंपनी बेहतरीन फीचर्स को शामिल करेगी।

निसान ने पेश कर दी है अपनी दमदार एसयूवी किक्स, जानिए क्या है इसमें खास?

यदि भारतीय बाजार पर गौर करें तो इस समय यहां पर आधुनिक फीसर्च और तकनीक को पेश करने की होड़ मची हुई है। हाल ही में देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने देश की सड़क पर अपनी बेहतरीन एमपीवी मराजो को पेश किया है। इस कार में कंपनी ने अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीकी का प्रयोग किया है। तो यदि निसान को भी ग्राहकों को आकर्षित करना है तो उसे अपनी किक्स में कुछ नए और आधुनिक फीचर्स को शामिल करना होगा।

निसान ने पेश कर दी है अपनी दमदार एसयूवी किक्स, जानिए क्या है इसमें खास?

इसके अलावा कंपनी ने अभी किक्स के बारे में कोई तकनीकी जानकारी भी साझा नहीं की है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नई निसान किक्स पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध होगी। जानकारों का मानना है कि कंपनी अपनी एसयूवी टेरानो के ही इंजन का प्रयोग इस एसयूवी में भी करेगी। आपको बता दें कि, निसान टेरानो में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है।

निसान ने पेश कर दी है अपनी दमदार एसयूवी किक्स, जानिए क्या है इसमें खास?

निसान किक्स एसयूवी पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

आखिरकार निसान अपनी इस बेहतरीन एसयूवी से पर्दा हटा दिया है। प्रथम दृष्टया ये एसयूवी अपने खास मसक्यूलर लुक से लोगों को आकर्षित करती है। सूत्रों की माने तो कंपनी इसे अगले साल 2019 जनवरी में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए पेश कर सकती है। निसान किक्स भारतीय बाजार में मौजूद महिंद्रा एक्सयूवी 500, रेनॉल्ट कैप्चर और जीफ कंपास को टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan Kicks unveiled in India: Japanese automaker Nissan has revealed the new Kicks SUV in India ahead of its launch in 2019. The overall design of the Nissan Kicks is bold and muscular with a robust style underlined by a Dynamic Sonic Plus line, wheel-oriented stance and a Distinctive three-dimensional presence.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X