निसान किक्स SUV टेस्टिंग के दौरान भारत में हुई स्पॉट

By Abhishek Dubey

अभी कुछ दिनों पहले ही हमने आपको बताया था कि निसान किक्स को अगले वर्ष 2019 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। अब इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे ये एकदम कन्फर्म हो गया है कि निसान किक्स भारत में जरूर लॉन्च होगी। हालांकि भारत में लॉन्च होनेवाली निसान किक्स ग्लोबल-स्पेक से थोड़ा अलग होगी।

निसान किक्स SUV टेस्टिंग के दौरान भारत में हुई स्पॉट

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई निसान किक्स एसयूवी पुरी तरह से कैमूफ्लेज स्टीरकर्स से ढ़ंकी थी। यहां तक की इसके अलॉय व्हील पर भी स्टीकर चिपकाए गए थे। जिसके कारण इसके ज्यादा डिटेल्स बाहर नहीं आए। लेकिन तस्वीरों में देखकर पता चलता है कि ये इंटरनेशनल मार्केट में बिकनेवाली निसान किक्स से थोड़ी अलग होगी। कार का रियर डोर डिजाइन भी इंटरनेशनल मॉडल से अलग है।

निसान किक्स SUV टेस्टिंग के दौरान भारत में हुई स्पॉट

हालांकि इस एसयवी के इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स मौजूदा मॉडल की तरह ही रहने वाले हैं। स्पाई तस्वीरों में इसके AC वेंट्स डिजाइन को आसानी से देखा जा सकता है जो कि ग्लोबल-स्पेक मॉडल की तरह ही है। इसके अलावा इंटीरियर के भी ज्यादा डिटेल्स नहीं मिल पाए क्योंकि इंटिरियर में कैमूफ्लेज फिनिशिंग की गई थी।

निसान किक्स SUV टेस्टिंग के दौरान भारत में हुई स्पॉट

निसान किक्स का जो ग्लोबल-स्पेक मॉडल है वो V प्लेटफॉर्म पर बना है जबकि भारत में लॉन्च होनेवाली किक्स को B0 प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, चुंकि इसमें खर्च कम आता है। बता दें कि वर्तमान में भारतीय मार्केट में बिक रही रेनॉ डस्टर, निसान टेरेनो और रेनॉ कैप्चर को भी इसी B0 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

निसान किक्स SUV टेस्टिंग के दौरान भारत में हुई स्पॉट

निसान किक में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी और इसमें मौजूदा 1.5 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन ही दिया जा सकता है। पेट्रोल इंजन 104 बीएचपी की पावर और 142 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है वहीं डीजल इंजन 104 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

निसान किक्स SUV टेस्टिंग के दौरान भारत में हुई स्पॉट

निसान किक्स के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और डीजल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। ग्लोबली निसान किक्स में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प मिलता है लेकिन इंडिया स्पेक किक्स में शायद ही ऑल-व्हील-ड्राइव दिया जाए। इसका मुख्य कारण है कि कंपनी इसे किफायती दाम में उतारना चाहती है और इससे निश्चित ही कीमतों पर कुछ असर पड़ेगा। हालांकि निसान किक्स में ऑटोमैटिक का विकल्प दिया जाएगा।

निसान किक्स SUV टेस्टिंग के दौरान भारत में हुई स्पॉट

निसान किक्स कंपनी के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण प्रोडक्ट होने वाला है क्योंकि भारत में ये कंपनी बेहद ही संकट से गुजर रही है। निसान की बेहद कम कारें ही भारतीय मार्केट में उपलब्ध है। हालांकि पिछले कुछ समय से निसान अपने बजट ब्रैंड डैटसन को विकसीस करने में लगा हुआ है। डैटसन की दो कारें गो और गो+ भारत में काफी सफल रही थीं और कुछ महीनों में ही इनका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होने वाला है।

निसान किक्स SUV टेस्टिंग के दौरान भारत में हुई स्पॉट

निसान किक्स को भारत में किफायती दाम में उतारा जाएगा। साथ ही इसके डिजाइन और लुक को थोड़ा फंकी और स्टाइलिश रखा जाएगा ताकि युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित किया जा सके। वैसे कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन अनुमान है कि इसे 11 से 16 लाख रुपए एक्स शोरूम के रेंज में उतारा जा सकता है।

निसान किक्स SUV टेस्टिंग के दौरान भारत में हुई स्पॉट

भारत में एक बार लॉन्च हो जाने के बाद निसान किक्स का मुकाबला भारत में बेहद ही तगड़ा होने वाला है। क्योंकि इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, रेनॉ डस्टर और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी कारें बेहद ही सफल है। निसान किक्स इन कारों को टक्कर तभी दे सकती है जब इसे कम दाम पर उतारा जाए।

Source: Indianautosblog

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan Kicks SUV Spotted Testing In India. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 6, 2018, 16:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X