TRENDING ON ONEINDIA
-
महागठबंधन में अखिलेश के हिस्से आया 'जिला गाजियाबाद', क्या ढहा पाएंगे BJP का किला?
-
शुक्रवार को सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
-
Jio ने लॉन्च किया Jio Group Talk, अब दोस्तों से करें मजेदार और स्टालिश टॉक
-
स्टडी: बस इस एक शब्द से कपल का रिश्ता बनता है मजबूत
-
Total Dhamaal Review: अजय देवगन आपके 205 रुपए नहीं लौटा पाएंगे- डूब गए फैंस के पैसे!
-
INDvEND: एकता बिष्ट की फिरकी में फंसी इंग्लिश टीम, भारत ने 66 रनों से जीता पहला मैच
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
निसान किक्स SUV टेस्टिंग के दौरान भारत में हुई स्पॉट
अभी कुछ दिनों पहले ही हमने आपको बताया था कि निसान किक्स को अगले वर्ष 2019 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। अब इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे ये एकदम कन्फर्म हो गया है कि निसान किक्स भारत में जरूर लॉन्च होगी। हालांकि भारत में लॉन्च होनेवाली निसान किक्स ग्लोबल-स्पेक से थोड़ा अलग होगी।
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई निसान किक्स एसयूवी पुरी तरह से कैमूफ्लेज स्टीरकर्स से ढ़ंकी थी। यहां तक की इसके अलॉय व्हील पर भी स्टीकर चिपकाए गए थे। जिसके कारण इसके ज्यादा डिटेल्स बाहर नहीं आए। लेकिन तस्वीरों में देखकर पता चलता है कि ये इंटरनेशनल मार्केट में बिकनेवाली निसान किक्स से थोड़ी अलग होगी। कार का रियर डोर डिजाइन भी इंटरनेशनल मॉडल से अलग है।
हालांकि इस एसयवी के इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स मौजूदा मॉडल की तरह ही रहने वाले हैं। स्पाई तस्वीरों में इसके AC वेंट्स डिजाइन को आसानी से देखा जा सकता है जो कि ग्लोबल-स्पेक मॉडल की तरह ही है। इसके अलावा इंटीरियर के भी ज्यादा डिटेल्स नहीं मिल पाए क्योंकि इंटिरियर में कैमूफ्लेज फिनिशिंग की गई थी।
निसान किक्स का जो ग्लोबल-स्पेक मॉडल है वो V प्लेटफॉर्म पर बना है जबकि भारत में लॉन्च होनेवाली किक्स को B0 प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, चुंकि इसमें खर्च कम आता है। बता दें कि वर्तमान में भारतीय मार्केट में बिक रही रेनॉ डस्टर, निसान टेरेनो और रेनॉ कैप्चर को भी इसी B0 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
निसान किक में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी और इसमें मौजूदा 1.5 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन ही दिया जा सकता है। पेट्रोल इंजन 104 बीएचपी की पावर और 142 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है वहीं डीजल इंजन 104 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
निसान किक्स के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और डीजल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। ग्लोबली निसान किक्स में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प मिलता है लेकिन इंडिया स्पेक किक्स में शायद ही ऑल-व्हील-ड्राइव दिया जाए। इसका मुख्य कारण है कि कंपनी इसे किफायती दाम में उतारना चाहती है और इससे निश्चित ही कीमतों पर कुछ असर पड़ेगा। हालांकि निसान किक्स में ऑटोमैटिक का विकल्प दिया जाएगा।
निसान किक्स कंपनी के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण प्रोडक्ट होने वाला है क्योंकि भारत में ये कंपनी बेहद ही संकट से गुजर रही है। निसान की बेहद कम कारें ही भारतीय मार्केट में उपलब्ध है। हालांकि पिछले कुछ समय से निसान अपने बजट ब्रैंड डैटसन को विकसीस करने में लगा हुआ है। डैटसन की दो कारें गो और गो+ भारत में काफी सफल रही थीं और कुछ महीनों में ही इनका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होने वाला है।
निसान किक्स को भारत में किफायती दाम में उतारा जाएगा। साथ ही इसके डिजाइन और लुक को थोड़ा फंकी और स्टाइलिश रखा जाएगा ताकि युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित किया जा सके। वैसे कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन अनुमान है कि इसे 11 से 16 लाख रुपए एक्स शोरूम के रेंज में उतारा जा सकता है।
भारत में एक बार लॉन्च हो जाने के बाद निसान किक्स का मुकाबला भारत में बेहद ही तगड़ा होने वाला है। क्योंकि इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, रेनॉ डस्टर और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी कारें बेहद ही सफल है। निसान किक्स इन कारों को टक्कर तभी दे सकती है जब इसे कम दाम पर उतारा जाए।
Source: Indianautosblog