निसान किक्स के इंटीरियर डिटेल — 360 कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ!

निसान किक्स को अगले महिने लॉन्च किया जाना है। लेकिन कंपनी ने इस एसयूवी के इंटीरियर के साथ-साथ अन्य स्पेसिकेशन डिटेल सार्वजनिक कर दिये हैं। भारत में ये एसयूवी पहले से बिक रही निसान टेरानो को रिप्लेस करेगी। Nissan Kicks को बुकिंग इसी महिने 14 दिसंबर 2018 को खोल दी जाएगी।

निसान किक्स के इंटीरियर डिटेल — 360 कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ!

निसान किक्स को B0 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर रेनो कैप्चर, रेनो डस्टर और निसान टेरानो को भी बनाया गया है। बात करें निसान के अपकमिंग किक्स एसयूवी के इंटीरियर की तो इसे काफी प्रीमियम बनाया गया है। इसके केबिन को डुअल-टोन ब्लैक/ब्राउन लेदर का इस्तेमाल करके बनाया गया है जो कि काफी प्रीमियम लगता है। इसके डैशबोर्ड, डोर पैनल्स, स्टीयरिंग और सीट लेदर से ढंके हैं और उनपर स्टीचिंग की गई है।

निसान किक्स के इंटीरियर डिटेल — 360 कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ!

लेदर के अलावा निसान किक्स के इंटीरियर में आपको एक चीज और प्रमुखता से देखने को मिलेगी और वह है सिल्वर एक्सेंट्। इसके साइड एसी वेंट्स के आस-पास, स्टीयरिंग, गियर लीवर और डोर हैंडल पर बड़े ही खूबसूरत तरीके से सिल्वर एक्सेंट्स का इस्तेमाल किया गया है।

निसान किक्स के इंटीरियर डिटेल — 360 कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ!

कार के सेंटर कंसोल में 8.0-इंच का बड़ा टचस्क्रीन फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें निसान कनेक्ट्स टेलिमैटिक कंट्रोल्स भी मिलता है। इसी इंफोटेनमेंट में 360-डीगरी कैमरा का डिस्प्ले भी देखा जा सकता है।

निसान किक्स के इंटीरियर डिटेल — 360 कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ!

क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट को ठीक टचस्क्रीन डिस्प्ले के नीचे सेट किया गया है। इसी के नीचे पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और यूएसबी पोर्टे के सात 12V का सॉकेट भी मिलता है।

निसान किक्स के इंटीरियर डिटेल — 360 कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ!

कॉकपीट की तरफ बढ़ें तो इसका स्टीयरिंग ब्लैक कलर के लेदर से लिपटा हुआ है। स्टीयरिंग को थ्री-स्पोक डिजाइन पर बनाया गया है और सिल्वर एक्सेंट्स दिये गये हैं। साथ ही स्टीयरिंग में ही ऑडियो कंट्रोल भी दिये गए हैं। इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर में एनालॉग टेक्नोमीटर और फ्यूल गॉग दिया गया है जबकि स्पीडोमीटर और MID डिजिटली डिस्प्ले में दिखाई देते हैं। इसके ओवरऑल लुक और डिजाइन को देखें तो ये रेनो कैप्चर के कॉकपिट की तरह ही है।

निसान किक्स के इंटीरियर डिटेल — 360 कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ!

फ्रंट पैसेंजर और ड्राइवर को सेंट्रल आर्मरेस्ट मिलता है और इसी में ही पीछे के पैसेंजर के लिए एसी वेंट्स भी लगा है। ड्राइवर सीट को छह तरीके से मैनुअली एडजेस्ट किया जा सकता है। आर्मरेस्ट पीछे के पैसेंजर्स को भी मिलता है और साथ ही इस आर्मरेस्ट में कप होल्डर भी बना हुआ है।

निसान किक्स के इंटीरियर डिटेल — 360 कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ!

इन सबके अलावा निसान किक्स में और भी बहुत से फीचर्स मिलते हैं जिसमें इल्यूमिनिशन के साथ कुलिंग ग्लोवबॉक्स, एंबीयंट लाइटिंग, मैनुअल टिल्ट के साथ पावर स्टीयरिंग और बहुत से स्टोरेज स्पेस मिलते हैं। इसके अलावा इसमें फॉग लैंप भी लगा है जो कि कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ आता है।

निसान किक्स के इंटीरियर डिटेल — 360 कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ!

ड्राइवर की सहायता और पैसेंजर की सुविधा का भी निसान किक्स में पुरा ख्याल रखा गया है। इसमें व्हीकल डायनामिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल-स्टार्ट असिस्ट, तीन एयरबैग, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक/अनलॉक, फॉलो-मी-हेडलैंप, कैमरे के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, डेडिकेटेड इको मोड और क्रूज कंट्रोल मिलते हैं।

निसान किक्स के इंटीरियर डिटेल — 360 कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ!

इंटीरियर के अलावा निसान ने इस बात की भी पुष्टी की है कि किक्स एसयूवी को दो इंजन ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा जिसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल और 1.5-लीटर का डीजल इंजन शामिल है। इसका पेट्रोल यूनिट 106 बीएचपी की पावर पैदा करता है और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और डीजल यूनिट 110 बीएचपी की पावर पैदा करता है और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

निसान किक्स के इंटीरियर डिटेल — 360 कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ!

भारत में एक बार लॉन्च हो जाने के बाद निसान किक्स का मुकाबला मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा, जीप कम्पास और अपकमिंग टाटा हैरियर से होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan Kicks Interiors Revealed — It Even Gets A 360 Camera! Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 11, 2018, 16:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X