निसान जल्द पेश करेगी शानदार एसयूवी 'किक्स', उत्पादन हुआ शुरू

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान ने देश में अपनी नई एसयूवी किक्स को प्रदर्शित किया है।

भारतीय बाजार में एसयूवी सेग्मेंट में शानदार तरीके से इजाफा देखने को मिल रहा है। दुनिया भर के वाहन निर्माताओं की नजरें इस सेग्मेंट पर टिकी हुई है। इसी क्रम में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान ने देश में अपनी नई एसयूवी किक्स को प्रदर्शित किया है। निसान अपनी इस एसयूवी को जनवरी 2019 में भारतीय बाजार में लांच करेगी। कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन एसयूवी का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है।

निसान जल्द पेश करेगी शानदार एसयूवी 'किक्स', उत्पादन हुआ शुरू

आॅटो जगत में ऐसी भी खबरे आ रही हैं कि कंपनी किक्स को अपनी पुरानी एसयूवी टेरॉनो के रिप्लेसमेंट के तौर पर पेश कर रही है। यानि कि कंपनी टेरॉनो की बिक्री बंद भी कर सकती है। हालांकि अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस नई एसयूवी को खासा मसक्यूलर लुक दिया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी के डिजाइन पर खासा काम किया है। ताकि इसे स्पोर्टी और हंकी लुक प्रदान किया जा सके। इसके लिए कंपनी ने थ्री डायमेंशनल तकनीकी का भी बखूबी सहारा लिया है।

निसान जल्द पेश करेगी शानदार एसयूवी 'किक्स', उत्पादन हुआ शुरू

नई निसान किक्स के बॉडी को GRAPHENE (Gravity-philicEnergy Absorbption) डिजाइन तकनीक से तैयार किया गया है। ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से कार की मजबूती और भी बढ़ गई है। इससे कार की बॉडी की मजबूती के साथ साथ भारतीय सड़कों के अनुसार इसकी ड्यूरेबिलिटी भी काफी बेहतर हो गई है।

निसान जल्द पेश करेगी शानदार एसयूवी 'किक्स', उत्पादन हुआ शुरू

निसान किक्स का वी मोशन फ्रंट ग्रील सबसे पहले आपको आकर्षित करता है। इसके अलावा इस एसयूवी में स्वेप्टबैक हेडलैम्प, एलईडी टे टाइम रनिंग लाइट, एलईडी फॉग लैम्प, वाइड सेंट्रल एयरडैम जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो कंपनी ने इसमें फ्लोटिंग रूफ डिजाइन प्रदान किया है जिसे ब्लैक्ड आउट पीलर्स से सजाया गया है। निसान किक्स में कंपनी ने 17 इंच का 5 स्पोक एलॉय व्हील का प्रयोग किया है जो कि इस कार के साइड प्रोफाइल को और भी आकर्षक लुक प्रदान करता है।

निसान जल्द पेश करेगी शानदार एसयूवी 'किक्स', उत्पादन हुआ शुरू

इसके अलावा निसान किक्स के पिछले हिस्से की बात करें तो कंपनी ने इस कार में रैपराउंड टेल लाईट क्लस्टर का इस्तेमाल किया है। रैक्ड विंडशिल्ड, बूट पर चौड़े क्रोम स्ट्राइप, शॉर्क फिन एंटीना और एक सिल्वर स्कीड प्लेट का प्रयोग किया गया है। एक और बात जो कि इस एसयूवी में गौर करने वाली है वो ये कि कंपनी ने निसान किक्स के पूरी बॉडी को प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग प्रदान किया है। इसके अलावा ब्लैक आॅउट ओआरवीएम और रूफ रेल इसके कुछ खास फीचर्स है।

निसान जल्द पेश करेगी शानदार एसयूवी 'किक्स', उत्पादन हुआ शुरू

नई निसान किक्स पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध होगी। वैश्विक बाजार में निसान किक्स में कंपनी 1.6 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। हालांकि जानकारों का मानना है कि भारतीय बाजार में कंपनी टेरॉनो में प्रयोग किये गये 1.5 लीटर की क्षमता के इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। ये इंजन एसयूवी को 102 बीएचपी की पॉवर और 145 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है।

निसान जल्द पेश करेगी शानदार एसयूवी 'किक्स', उत्पादन हुआ शुरू

इसके अलावा किक्स डीजल में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग कर सकती है। लेकिन इसे इस प्रकार से ट्यून किया जायेगा कि ये 84 बीएचपी की पॉवर ओर 200 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगी। डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का इस्तेमाल कर सकती है। कंपनी अपने इस एसयूवी को आॅटोमेटिक वैरिएंट के साथ भी बाजार में पेश कर सकती है।

निसान जल्द पेश करेगी शानदार एसयूवी 'किक्स', उत्पादन हुआ शुरू

निसान किक्स पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

निसान की पेश किये जाने वाले किक्स का इंतजार भारतीय बाजार को लंबे समय से है। ये एसयूवी घरेलु बाजार में मैजूदा एसयूवी वाहनों को कड़ी टक्कर देगी। निसान की पुरानी एसयूवी टेरॉनो का जलवा भारतीय बाजार में अब खत्म सा हो गया है। जब टेरॉनो को बाजार में पेश किया गया था उस वक्त उसके काफी खरीदार थें लेकिन समय के साथ ये एसयूवी आॅउट डेटेड हो गई है। ऐसे में टेरॉनो के रिप्लेसमेंट की खासी जरूरत थी, नई किक्स निसान के एसयूवी पोर्टफोलियो को और भी मजबूती प्रदान करेगी। बस कंपनी को इस एसयूवी की कीमत पर विशेष ध्यान देना होगा। हालांकि लांचिंग के पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है लेकिन जानकारों की माने तो इस एसयूवी की कीमत तकरीबन 12 लाख रुपये के आस पास रहेगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan India has started the production of their upcoming five-seater SUV, the Kicks, at the brand's Chennai facility. The new Nissan Kicks SUV will be launched in India in January 2019. There is also a rumour that it is a replacement to the current Nissan Terrano.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X