हुंडई क्रेटा को टक्कर देनेवाली कार फॉक्सवैगन टी-क्रॉस का टीजर लॉन्च - विडियो

By Abhishek Dubey

फॉक्सवैगन ने अपनी नई अपकमिंग कॉम्पैक्ट-एसयूवी टी-क्रॉस का टीजर जारी किया है। टी-क्रॉस हुंडई की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी कार क्रेटा को कड़ी टक्कर दे सकती है। फॉक्सवैगन ने इसका कॉन्सेप्ट मॉडल 2016 के जिनेवा मोटर शो में पेश किया था। यदि इसे लॉन्च किया जाता है तो ये कंपनी की सबसे अफॉर्डेबल एसयूवी होगी।

हुंडई क्रेटा को टक्कर देनेवाली कार फॉक्सवैगन टी-क्रॉस का टीजर लॉन्च - विडियो

फॉक्सवैगन के अन्य एसयूवी्स की बात करें तो इसमें T-Roc, Tiguan, Tiguan Allspace और Touareg जैसी शानदार कारें शामिल है। टी-क्रॉस को भी इन एसयूवीस् की तरह ही स्मार्टली डिजाइन किया गया है। टी-क्रॉस का जो टीजर जारी किया गया है उससे पता चलता है कि इस 5-सीटर कॉम्पैक्ट-एसयूवी को कंपनी के लेटेस्ट डिजाइन लैंगवेज पर बनाया गया है।

हुंडई क्रेटा को टक्कर देनेवाली कार फॉक्सवैगन टी-क्रॉस का टीजर लॉन्च - विडियो

फॉक्सवैगन टी-क्रॉस में क्रोम हॉरीजोंटल स्लैट ग्रिल, हेडलैंप, फ्रंट स्कीट प्लेट और फॉग लैंप देखनो को मिलता है। इसका फ्रंट प्रोफाइल काफी स्पोर्टी नजर आ रहा है और साथ ही इसमें क्रोम वर्क भी देखनो को मिल सकता है।

हुंडई क्रेटा को टक्कर देनेवाली कार फॉक्सवैगन टी-क्रॉस का टीजर लॉन्च - विडियो

बात करें अगर साइड प्रोफाइल की तो फॉक्सवैगन टी-क्रॉस काफी स्टाईलिश लगती है। इसमें शार्प लाइन और मिनिमल कट्स देखने को मिलेगा, जैसा कि फॉक्सवैगन की अन्य एसयूवीस् में देखनो को मिलता है। हालांकि टीजर में देखने पर भले ही एसयूवी थोड़ी बड़ी दिख रही हो लेकिन जब ये लॉन्च होगी तो इसमें 16-इंच का अलॉय व्हील दिया जा सकता है।

हुंडई क्रेटा को टक्कर देनेवाली कार फॉक्सवैगन टी-क्रॉस का टीजर लॉन्च - विडियो

फॉक्सवैगन टी-क्रॉस के रियर में एलईडी टेललैंप, स्किड प्लेट और स्लीक स्पॉईलर लगा होगा। लेकिन अनुमान है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन टीजर में दिखाए गए मॉडल से थोड़ा अलग ही होगा। इसमें अभी बहुत बदलाव संभव है।

हुंडई क्रेटा को टक्कर देनेवाली कार फॉक्सवैगन टी-क्रॉस का टीजर लॉन्च - विडियो

फॉक्सवैगन टी-क्रॉस के साइज की बात करें तो ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 4107mm लंबी है, जिसका मतलब है कि इसकी लंबाई हुंडई क्रेटा से थोड़ी छोटी है। हुंडई क्रेटा की लंबाई 4270mm है। लेकिन ये फोर्ड इकोस्पोर्ट से लंबी है जिसकी लंबाई 3998mm.

हुंडई क्रेटा को टक्कर देनेवाली कार फॉक्सवैगन टी-क्रॉस का टीजर लॉन्च - विडियो

वैसे कंपनी ने अभी तक इसके पावर स्पेसिफिकेशन की कोई जानकारी तो नहीं दी है लेकिन इसेमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट या 1.5-लीटर टर्बोडीजल यूनिक के साथ उतारा जा सकता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है।

हुंडई क्रेटा को टक्कर देनेवाली कार फॉक्सवैगन टी-क्रॉस का टीजर लॉन्च - विडियो

फॉक्सवैगन टी-क्रॉस को लेकर मीडिया में कई खबरें आ रही हैं। कई रिपोर्ट्स ये दावा करती हैं कि भारत में इसे फ्रंट-व्हील-ड्राइव के साथ लॉन्च किया जाएगा। लेकिन विदेशी बाजारों में तो ये ऑल-व्हील ड्राइव के साथ ही आएगी।

हुंडई क्रेटा को टक्कर देनेवाली कार फॉक्सवैगन टी-क्रॉस का टीजर लॉन्च - विडियो

वैसे फॉक्सवैगन टी-क्रॉस भारत में कब तक आएगी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है पर इसे इसी साल ग्लोबल मार्केट में अन्वेल कर दिया जाएगा। फॉक्सवैगन टी-क्रॉस की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को देखकर लगता है कि ये कार भारतीय बाजर और सड़कों के लिए एकदम अनुकुल साबित होगी।

हुंडई क्रेटा को टक्कर देनेवाली कार फॉक्सवैगन टी-क्रॉस का टीजर लॉन्च - विडियो

क्योंकि भारत में फॉक्सवैगन कॉम्पैक्ट एसयूवीस् के सेगमेंट में उताना मजबूत नहीं है, इसलिए कंपनी को फॉक्सवैगन टी-क्रॉस से बहुत उम्मीद है। कंपनी का सोचना है कि इसके जरिए वो भारतीय बाजार में एसयूवी के मार्केट में अपनी जगह बना पाएंगे। वर्तमान में फॉक्सवैगन भारत में अपनी सस्ती एसयूवी के रूप में Tiguan को बेचता है, लेकिन यह भी एक प्रीमियम एसयूवी है।

हुंडई क्रेटा को टक्कर देनेवाली कार फॉक्सवैगन टी-क्रॉस का टीजर लॉन्च - विडियो

फॉक्सवैगन टी-क्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी को एकदम नए प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा। फॉक्सवैगन टी-क्रॉस कंपनी के विशेष MQB पर बेस्ड होगी। नए प्लेटफॉर्म पर बने होने के कारण एसयूवी अन्य कारों के मुकाबले थोड़ी हल्की होगी।

यह भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Volkswagen T-Cross Compact-SUV Teased: Rivals The Hyundai Creta. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 4, 2018, 15:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X