नए अवतार में लॉन्च होगी टोयोटा कैमरी हाइब्रिड - जानें डिटेल्स

टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने अपनी लोकप्रिय तथा प्रिमियम सेडान कैमरी हाइब्रिड की 2019 एडिशन को 2018 पेरिस मोटर शो में प्रदर्शित किया।

टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने अपनी लोकप्रिय तथा प्रिमियम सेडान कैमरी हाइब्रिड के 2019 एडिशन को 2018 पेरिस मोटर शो में प्रदर्शित किया। भारत के अलावा अन्तर्राष्ट्रिय बाजारों में भी टोयोटा कैमरी की बिक्री सराहनीय है। बता दें की टोयोटा ने कैमरी की हाइब्रिड वर्जन को करीब 14 वर्षों के बाद युरोपीय बाजार में लॉन्च किया है।

नए अवतार में लॉन्च होगी टोयोटा कैमरी हाइब्रिड - जानें डिटेल्स

नई टोयोटा कैमरी को ग्लोबल आर्किटेक्चर प्लेटफार्म (TNGA) के तर्क पर विकसित किया गया है, जिससे कि गाड़ी की स्थिरता और केबिन स्पेस में बढ़ोतरी आई है। साथ ही अब कैमरी 524- लीटर की शानदार बूट स्पेस के साथ आएगी। इन सब के अलावा नई टोयोटा कैमरी की एक्सटीरियर और इंटिरियर में नए स्टाइलिंग देखने को मिलेगा।

नए अवतार में लॉन्च होगी टोयोटा कैमरी हाइब्रिड - जानें डिटेल्स

हालाकी टोयोटा ने यह भी स्पष्ट किया कि अब टोयोटा कैमरी पहले से हल्की और 30 प्रतिशत मजबूत हो गयी है, जो गाड़ी की परफॉर्मेंस और NVH लेवल को और भी रिफाइन बनाती है।

नए अवतार में लॉन्च होगी टोयोटा कैमरी हाइब्रिड - जानें डिटेल्स

इंटीरियर स्टाइलिंग में नई टोयोटा कैमरी को 8-इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, हेड अप डिस्प्ले (इसके मदद से जरूरी जानकारी कार के विंड स्क्रिन पर दिखायी देती है)मिलता है और इंटीरियर का चयन आप बेज और ब्लैक रंगों में कर सकते हैं।

नए अवतार में लॉन्च होगी टोयोटा कैमरी हाइब्रिड - जानें डिटेल्स

अगर पावरट्रेन की बात करें तो नई कैमरी को हाल ही में विकसित की गयी टोयोटा हाइब्रिड सिस्टम (THS II) मिलता है। 2.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के संयोजन से कैमरी 218 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। हालांकी टोयोटा ने इंजन के पुर्ण स्पेसिफिकेशन को स्पष्ट नहीं किया है पर यह 6-स्टेप ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस होगी। पावरट्रेन के लिए पेट्रोल इंजन के साथ कैमरी में डुअल VVT-iE इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं, जो 24 कीमी/लीटर की माइलेज देती है।

नए अवतार में लॉन्च होगी टोयोटा कैमरी हाइब्रिड - जानें डिटेल्स

सेफ्टी के लिए कैमरी हाइब्रिड में प्री-कोलिसन सिस्टम (PCS), क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमेटिक हाई बीम (AHB) और रोड साइन असिस्ट (RSA) जैसी सुविधाएं दी गयी है।

नए अवतार में लॉन्च होगी टोयोटा कैमरी हाइब्रिड - जानें डिटेल्स

टोयोटा कैमरी हाइब्रिड पर विचार।

जिस रफ्तार से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है ऐसे में कैमरी हाइब्रिड की बिक्री पर कोई असर नहीं पडेगा और 19 अरब की ग्लोबल सेल्स के रिकॉर्ड को भी कायम रखेगी। भारतीय बजार में भी टोयोटा कैमरी काफी लोकप्रिय है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Paris Motor Show: New Toyota Camry Hybrid Showcased — Cleaner And Smarter. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X