जरूर जानिए: नई टाटा टिगोर को ये शानदार फीचर्स बनाते हैं खास

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में हमेशा से एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश किया है। तो आइये आपको बतातें हैं नई टाटा टिगोर के खास फीचर्स के बारे में।

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में हमेशा से एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश किया है। हाल ही में कंपनी ने देश की सड़क पर अपनी लोकप्रिय कार टाटा टिगोर के नये फेसलिफ्ट संस्करण को पेश किया है। भारतीय बाजार में कंपनी ने इस कार के पेट्रोल वैरिएंट की शुरूआती कीमत 5.20 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट की शुरूआती कीमत 6.09 लाख रुपये तय की है। कंपनी ने नई Tata Tigor Facelift में कई कॉस्टेमेटिक बदलाव करने के बाद इसे बाजार में पेश किया है।

जरूर जानिए: नई टाटा टिगोर को ये शानदार फीचर्स बनाते हैं खास

नई टाटा टिगोर फेसलिफ्ट में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है जो कि इस कार को अपने सेग्मेंट में दूसरे कारों से अलग बनाते हैं। हालांकि कंपनी ने इस कार के इंजन आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया है। कुछ नए फीचर्स और तकनीकी को शामिल ​कर इस कार को बाजार में पेश किया है। आपको बता दें कि, टाटा टिगोर में कंपनी ने कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन और 1.05 लीटर की क्षमता का रेवोटॉर्क डीजल इंजन का प्रयोग किया है।

जरूर जानिए: नई टाटा टिगोर को ये शानदार फीचर्स बनाते हैं खास

पेट्रोल इंजन कार को 84 बीएचपी की शक्ति और 114 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है वहीं डीजल इंजन कार को 69 बीएचपी की शक्ति और 140 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। ये दोनों ही इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आते हैं। तो आइये आपको बतातें हैं नई टाटा टिगोर के उन खास फीचर्स के बारे में जो इन्हें बेहतर बनाता है।

जरूर जानिए: नई टाटा टिगोर को ये शानदार फीचर्स बनाते हैं खास

अपडेटेड स्टायलिंग:

जैसा कि हमने आपको पूर्व में ही बताया कि नया टाटा टिगोर फेसलिफ्ट मॉडल कुछ नये कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इसे और भी आकर्षक लुक और स्टाइल प्रदान करने के लिए डायमंड पैटर्न फ्रंट ग्रील, क्रोम, डोर हैंडल, 15 इंच ड्यूअल टोन 5 स्पोक एलॉय व्हील का प्रयोग किया है। जो कि इसके स्टाइल को और भी आकर्षक बनाते हैं। यदि इन बदलावों को दरकिनार कर दें तो बाकी लुक के मामले में ये नया फेसलिफ्ट मॉडल अपने पिछले मॉडल की ही तरह दिखता है।

जरूर जानिए: नई टाटा टिगोर को ये शानदार फीचर्स बनाते हैं खास

नए प्रोजेक्टर हेडलैम्प:

कंपनी ने नए टाटा टिगोर में नए प्रोजेक्टर हेडलैम्प का प्रयोग किया है। हेडलैम्प के चैम्बर को दो हिस्सों में बांटा गया है एक में पार्किंग लाईट और दूसरे में प्रोजेक्टर हेडलैम्प को शामिल किया गया है। इसके अलावा इंडीकेटर्स को उसी पोजिशन में रखा गया है। पूरे हेडलैम्प यूनिट को ब्लैक बैकग्राउंड प्रदान किया गया है जो कि कार को थोड़ा स्पोर्टी लुक प्रदान करता है।

जरूर जानिए: नई टाटा टिगोर को ये शानदार फीचर्स बनाते हैं खास

इसके अलावा यदि नए टाटा टिगोर के रियर व्यू की बात करें तो ये पिछले मॉडल की तुलना में बिलकुल अलग दिखता है। कंपनी ने इस कार के पीछले हिस्से में क्रिस्टल इंस्पायर्ड टेल लैम्प का प्रयोग किया है। ये टेल लाइट सड़क पर दूसरे वाहन चालकों को ज्यादा बेहतर वीजिबिलटी प्रदान करते हैं। जो कि रात के समय ड्राइविंग के दौरान और भी बेहतर ड्राइविंग एक्सपेरिएंस के साथ सुरक्षा भी मुहैया कराता है।

जरूर जानिए: नई टाटा टिगोर को ये शानदार फीचर्स बनाते हैं खास

ड्राइविंग मोड्स:

नए टाटा टिगोर में कंपनी ने दो अलग अलग ड्राइविंग मोड्स प्रदान किये हैं। जिसमें सिटी और इको मोड शामिल है। जब आप कार को इको मोड पर ड्राइव करते हैं तो उस वक्त कार का इंजन परफार्मेंश को थोड़ा कम कर के आपको और भी ज्यादा माइलेज प्रदान करता है। इसके अलावा जब आप सिटी मोड में ड्राइव करते हैं तो कार का इंजन आॅटोमेटिकली सिटी के अनुसार परफार्मेंश प्रदान करता है।

जरूर जानिए: नई टाटा टिगोर को ये शानदार फीचर्स बनाते हैं खास

हाइपर ड्राइव एएमटी यूनिट:

नया टाटा टिगोर आॅटोमेटिक और मैनुअल दोनों ही ट्रांशमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसके आॅटोमेटिक वैरिएंट में हाइपर ड्राइव सेल्फ शिफ्ट तकनीक का प्रयोग किया गया है। इसके एएमटी यूनिट में तीन फंक्शन को शामिल किया गया है जो कि, क्रीप, स्पोर्ट और मैनुअल के तौर पर उपलब्ध है।

जरूर जानिए: नई टाटा टिगोर को ये शानदार फीचर्स बनाते हैं खास

7.0- इंच ट्चस्क्रीन यूनिट:

यदि नए टाटा टिगोर के इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसमें सबसे बड़े बदलाव के तौर पर 7.0- इंच ट्चस्क्रीन यूनिट का प्रयोग किया है। ये एक बेहद ही शानदार इन्फोटेंमेंट सिस्टम है जिसे कंपनी ने हरमन कंपनी के यूनिट के साथ सजाया है। इस सिस्टम को कंपनी के मोबाइल एप से कनेक्ट किया जा सकता है। ये सिस्टम कई तरह के अत्याधुनिक फीचर्स और सुविधायें प्रदान करता है जिसे आप अपने स्मार्ट फोन से भी आॅपरेट कर सकते हैं।

जरूर जानिए: नई टाटा टिगोर को ये शानदार फीचर्स बनाते हैं खास

8 स्पीकर वाला हरमन आॅडियो सिस्टम:

ये हम सभी जानते हैं कि हरमन के आॅडियो सिस्टम दुनिया भर में अपने बेहतरीन ​आॅडियो क्वालिटी के लिए मशहूर हैं। इस सेग्मेंट में टाटा मोटर्स ने पहली बार ऐसा प्रयोग किया है और अपनी नई टाटा टिगोर में 8 स्पीकर वाले हरमन के आॅडियो सिस्टम को शामिल किया है। इस प्राइज सेग्मेंट में किसी भी दूसरी कंपनी ने अपनी कार में ऐसे बेहतरीन आॅडियो सिस्टम का प्रयोग नहीं किया है। ये आॅडियो सिस्टम आपके सफर को और भी संगीतमय बनाने में पूरी तरह सक्षम है। यदि आप कार के भीतर बेहतरीन संगीत का आनंद लेने वालों में से हैं तो टाटा टिगोर आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है।

जरूर जानिए: नई टाटा टिगोर को ये शानदार फीचर्स बनाते हैं खास

सेफ्टी फीचर्स:

यदि टाटा टिगोर के सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो नये फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने ड्यूअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। जो कि ड्राइविंग के दौरान किसी भी आपात स्थिति में कार में यात्रा कर रहे लोगों को बेहतरीन सुरक्षा मुहैया कराते हैं। इसके अलावा भी कंपनी ने कई अन्य फीचर्स को शामिल किया है जो कि इस कार को खास बनाते हैं।

जरूर जानिए: नई टाटा टिगोर को ये शानदार फीचर्स बनाते हैं खास

टाटा टिगोर के अन्य बेहतरीन फीचर्स:

  • ब्लैक फॉक्स लैदर सीट
  • रूफ स्पॉयलर
  • एलईडी स्टॉप लैम्प
  • ब्लैक और ग्रे ड्यूअल टोन डैशबोर्ड
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
  • आॅटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • हाइट एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट
  • इले​क्ट्रॉनिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम
  • कूल्ड ग्लॅव बॉक्स
  • रियर आॅर्मरेस्ट कप होल्डर के साथ
  • शॉर्क फिन एंटीना
  • जरूर जानिए: नई टाटा टिगोर को ये शानदार फीचर्स बनाते हैं खास

    नई टाटा टिगोर फेसलिफ्ट पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

    टाटा मोटर्स शुरू से ही बजट और बेहतरीन कार को पेश करने के लिए मशहूर रही है। नई टाटा टिगोर में कंपनी ने बेहतरीन और अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है जो कि काफी हद तक अपने सेग्मेंट में इस कार को दूसरों से बेहतर बनाते हैं। बतौर एक कॉम्पैक्ट सिडान इस कार में कंपनी ने बेहतरीन डिजाइन के साथ अच्छी परफार्मेंश वाले इंजन और तकनीकी का भी प्रयोग किया है। यदि आप भी किसी ऐसी कार का मजा लेना चाहते हैं जो आपको एडवांस फीचर्स के साथ ही बेहतर परफार्मेंश और माइलेज प्रदान करे तो नया टाटा टिगोर आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Tata Tigor Facelift Top Features: Tata Motors has launched the new 2018 Tigor facelift at a starting price of Rs 5.20 lakh for the entry-level petrol model and Rs 6.09 lakh for the diesel; both prices being ex-showroom (Delhi). The latest Tata Tigor mainly brings subtle cosmetic updates to the exteriors plus a new 7.0-inch touchscreen infotainment system on the inside.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X