टाटा टियागो का नया XZ+ वेरिएंट भारत में लॉन्च — जानें कीमत

नए फीचर्स और अपडेट के अलावा टाटा टियागो XZ+ में अब दो नए कलर का विकल्प भी मिलता है, जिसमें ऑरेंज और ब्लू कलर शामिल है। इसके लावा टाटा टियागो XZ+ एक डुअल-टोन कलर में आता है।

टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक कार टियागो नया XZ+ वेरिएंट लॉन्च किया है। XZ+ वेरिएंट अब टाटा टियागो का नया टॉप-स्पेक मॉडल है और ढ़ेर सारे अपडेट और नए फीचर्स के साथ आता हा। भारत में टाटा टियागो XZ+ को 5.57 लाख रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत पर उतारा गया है।

टाटा टियागो का नया XZ+ वेरिएंट भारत में लॉन्च — जानें कीमत

नए फीचर्स और अपडेट के अलावा टाटा टियागो XZ+ में अब दो नए कलर का विकल्प भी मिलता है, जिसमें ऑरेंज और ब्लू कलर शामिल है। इसके लावा टाटा टियागो XZ+ एक डुअल-टोन कलर में आता है। इसे आप ब्लैक रूप और रियर-माउंटेड स्पॉइलर के साथ भी खरीद सकते हैं।

टाटा टियागो का नया XZ+ वेरिएंट भारत में लॉन्च — जानें कीमत

टाटा टियागो XZ+ के अन्य एडिशनल फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मोक्ड ब्लैक बेज़ल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और इलेक्ट्रॉनिकली एडजेस्टेबल ORVMs जैसे फंक्शन मिलते हैं।

टाटा टियागो का नया XZ+ वेरिएंट भारत में लॉन्च — जानें कीमत

टाटा टियागो XZ+ के इंटीरियर में पुराने टॉप-स्पेक XZ वेरिएंट के सभी फीचर्स मिलते हैं और साथ ही इसमें कई एडिशनल इक्विपमेंट भी जोड़े गए हैं। जैसे कि नया 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो कि कनेक्ट नेक्स, एंड्रॉयड ऑटो, वाइस कमांड रिकॉग्निशन और ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल के साथ आता है।

टाटा टियागो का नया XZ+ वेरिएंट भारत में लॉन्च — जानें कीमत

एसएन बर्मन, वीपी, सेल्स एंड मार्केटिंग, पैसेंजर वाहन बिजनेस यूनिट, टाटा मोटर्स ने कहा, "2016 में लॉन्च होने के बाद से, टियागो - इम्पैक्ट डिजाइन लैंगवेज के तहत लॉन्च होने वाला हमारा पहला उत्पाद; आज एक आकर्षक, अभिनव और फीचर लोडेड कार के रूप में खड़ा था।"

टाटा टियागो का नया XZ+ वेरिएंट भारत में लॉन्च — जानें कीमत

उन्होंने आगे कहा, "हमारे ग्राहकों के निरंतर मांग के साथ, हमें XZ का नया टॉप वेरिएंट उन्हें सौंपने में काफी गर्व महसूस हो रहा है। हमें विश्वास है कि XZ+ को हमारे ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया जाएगा। "

टाटा टियागो का नया XZ+ वेरिएंट भारत में लॉन्च — जानें कीमत

हालांकि अपग्रेड और नए फीचर्स के अलावा टाटा टियागो XZ+ में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलान नहीं किया गया है। इसमें अभी भी वही 1.2-लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.05-लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन का विकल्प मिलता है।

टाटा टियागो का नया XZ+ वेरिएंट भारत में लॉन्च — जानें कीमत

टाटा टियागो XZ+ का पेट्रो वेरिएंट 85 बीएचपी की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है वहीं इसका डीजल यूनिट 70 बीएचपी की पावर और 1140 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। नया टाटा टियागो XZ+ वेरिएंट में पहले की तरह ही 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आएगा। इसमें AMT का विकल्प नहीं दिया गया है।

टाटा टियागो का नया XZ+ वेरिएंट भारत में लॉन्च — जानें कीमत

जिन लोगों को टाटा टियागो का ये इंजन इतना ठीक नहीं लग रहा है और उन्हें एक पावरफुल कार चाहिए, तो उनके लिए हाल ही में टाटा मोटर्स ने टिगोर और टियागो का जेटीपी वेरिएंट लॉन्च किया है। ये दोनों कारें परफॉरमेंस बेस्ड हैं। आप इन्हें भी चुन सकते हैं।

टाटा टियागो का नया XZ+ वेरिएंट भारत में लॉन्च — जानें कीमत

बात करें भारत में टाटा टियागो XZ+ के प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से डैटसन गो, मारुति इग्निस और रेनो क्विड से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Tata Tiago XZ+ Variant Launched In India — Priced At Rs 5.57 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 12, 2018, 10:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X