विडियो: कितनी सेफ है मोस्ट अवेटेड 2018 सुजुकी जिम्नी?

यूरो NCAP क्रैश टेस्ट आ गए हैं जिसमें मोस्ट अवेटेड 2018 सुजुकी जिम्नी की सेफ्टी का भी खुलासा हो गया है। यूरो NCAP द्वारा किये गए इसे क्रैश टेस्ट में न्यू सुजुकी जिम्नी ने संतोषजनक प्रदर्शन किया है।

यूरो NCAP क्रैश टेस्ट आ गए हैं जिसमें मोस्ट अवेटेड 2018 सुजुकी जिम्नी की सेफ्टी का भी खुलासा हो गया है। यूरो NCAP द्वारा किये गए इसे क्रैश टेस्ट में न्यू जेन सुजुकी जिम्नी ने संतोषजनक प्रदर्शन किया है। इस क्रैश टेस्ट में उसे 3-स्टार रेटिंग मिली है।

विडियो: कितनी सेफ है मोस्ट अवेटेड 2018 सुजुकी जिम्नी?

जिम्नी को एडल्ट ऑक्यूपेशन प्रोटेक्शन में 73 फीसद और चाइल्ड ऑक्यूपेशन प्रोटेक्शन में 84 फीसद स्कोर मिला है। सेफ्टी असिस्ट के लिए जिम्नी स्कोर मिला। इन दोनों में तो सुजुकी जिम्नी ने अच्छा स्कोर किया है लेकिन वलनरेबल रोड यूजर्स कैटेगरी और सेफ्टी असिस्ट कैटेगरी में ये सिर्फ 50 प्रतिशत ही स्कोर कर पाया।

विडियो: कितनी सेफ है मोस्ट अवेटेड 2018 सुजुकी जिम्नी?

सुजुकी जिम्नी को सिर्फ 3-स्टार रेटिंग मिला क्योंकि उसका ड्राइवर साइड एयरबैग सही समय पर खुल नहीं पाया। ये एक गंभीर बात हो सकती है क्योंकि ये एक्सीडेंट के समय ये सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इससे सिर में गंभीर चोट आने या फिर जान तक जाने का खतरा रहता है। बता दें कि जिस जिम्नी का क्रैश टेस्ट किया गया वो थ्री-डोर वाल छोटा वेरिएंट है और इसे अब तक सिर्फ जापान में ही लॉन्च किया गया है।

विडियो: कितनी सेफ है मोस्ट अवेटेड 2018 सुजुकी जिम्नी?

युरो-स्पेक सुजकी जिम्नी में AEB (ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग स्टैंडर्ड के तौर पर दी गई है लेकिन इस फीचर की वजह से सुजुकी जिम्नी कोई पॉइंट स्कोर नहीं कर पाई।

विडियो: कितनी सेफ है मोस्ट अवेटेड 2018 सुजुकी जिम्नी?

सुजुकी जिम्नी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट, AEB (ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, सीटबेल्ट रिमाइंडर और लेन असिस्ट सिस्टम लगा है। भारत में इस एसयूवी के लॉन्च होने के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। माना जा रहा है कि कंपनी इसकी कुछ यूनिट भारत में इंपोर्ट कर सकती है।

विडियो: कितनी सेफ है मोस्ट अवेटेड 2018 सुजुकी जिम्नी?

नई सुजुकी जिम्नी में 1.5-लीटर पेट्रोल इजंन दिया गया है जो कि 100 बीएचपी की पावर और 130 न्यूटन मीटर का टॉर्र जेनरटे करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसके साथ ही सुजुकी जिम्नी में फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है।

विडियो: कितनी सेफ है मोस्ट अवेटेड 2018 सुजुकी जिम्नी?

सुजुकी जिम्नी में कंपनी ने सभी आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा इसे बेहतर और आकर्षक लुक प्रदान करने के लिए कंपनी ने इसके एक्सटीरियर को और भी आकर्षक बनाया है। सामने से देखने में ये जीप की बेहतरीन एसयूवी की याद दिलाती है। कंपनी ने इस कार के भीतर बेहतरीन 7.0 इंच का टचस्क्रीन, एप्पल कारप्ले, आॅटोमेटिक क्लाइमेट कन्ट्रोल, पुश बटन स्टॉर्ट, ऑटोमेटिक हेडलैम्प और क्रूज कंट्रोल जैसी तकनीकी का प्रयोग किया है।

विडियो: कितनी सेफ है मोस्ट अवेटेड 2018 सुजुकी जिम्नी?

आपको बता दें कि, सुजुकी जिम्नी 8 बेहतरीन रंगों में उपलब्ध होगी। जिसमें से 5 सिंगल टोन कलॅर और 3 ड्यूअल टोन कलॅर शामिल हैं। ड्यूअल टोन में कंपनी ने ब्लैक रूफ शामिल किया है। इसके अलावा काइनेटिक येलो, ब्रिस्क ब्लू मैटेलिक, शिफॉन इवरी मैटेलिक है। वहीं सिंगल टोन रंगों में, जंगल ग्रीन, ब्लैक पर्ल, मीडियम ग्रे, सिल्की सिल्वर और सुपीरियर व्हाईट शामिल है।

यदि इस एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश किया जाता है तो इसकी कीमत 5.5 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये के आस पास होगी। इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी को नेक्सा डीलरशिप के ही माध्यम से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए रखेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Suzuki Jimny Euro NCAP Crash Test Results Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, September 20, 2018, 12:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X