स्कोडा के नए अपकमिंग 1.0-लीटर TFSI टर्बोचार्ज्ड इंजन की भारत में हो रही है टेस्टिंग - डिटेल्स

स्कोडा जल्द ही अपनी कई कारों में 1.0-लीटर नया टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाने वाली है। इससे पहले वो भारत के ड्राइविंग कंडिशन में इस इंजन के परफॉरमेंस में जांच लेना चाहती है।

By Abhishek Dubey

स्कोडा बहुत जल्द अपनी कई कारों में 1.0-लीटर नया टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाने वाली है। इससे पहले वो भारत के ड्राइविंग कंडिशन में इस इंजन के परफॉरमेंस में जांच लेना चाहती है। हाल ही में स्कोडा अपने इस नए 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन को अपनी C सेगमेंट सिडैन कार रैपिड में फिट कर टेस्ट करते नजर आई।

स्कोडा के नए अपकमिंग 1.0-लीटर TFSI टर्बोचार्ज्ड इंजन की भारत में हो रही है टेस्टिंग - डिटेल्स

बता दें कि आनेवाले समय में स्कोडा रैपिड के साथ ही वेंटो सहीत कंपनी की कई कारें इसी इंजन के साथ आएंगी। इन इंजन को विशेषतौर पर उन कारों में जरूर लगाया जाएगा जो MQB AO प्लेटैफॉर्म पर बनी हैं। इस नए इंजन के आ जाने के बाद वर्तमान में मौजूद स्कोडा के सभी पेट्रोल और डीजल इंजन को बंद कर दिया जाएगा।

स्कोडा के नए अपकमिंग 1.0-लीटर TFSI टर्बोचार्ज्ड इंजन की भारत में हो रही है टेस्टिंग - डिटेल्स

आनेवाले समय में स्कोडा अपने इस नए इंजन को लोकली बनाने का प्रयास करेगा। ताकि इसके निर्माण और मेंटेनेंस कॉस्ट को कम किया जा सके। यदि स्कोडा अपने नए पेट्रोल इंजन के प्रोडक्शन को लोकली बनाना शुरू कर देती है तो निश्चित ही ग्राहकों के साथ-साथ इससे कंपनी को भी फायदा होगा। कार की ओवरऑल कीमत पर भी इसका साफ असर देखनो को मिलेगा।

Image Courtesy: Thrust Zone

स्कोडा के नए अपकमिंग 1.0-लीटर TFSI टर्बोचार्ज्ड इंजन की भारत में हो रही है टेस्टिंग - डिटेल्स

स्कोडा का जो नया 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा उसमें तीन-सिलिडंर का प्रयोग किया गया है। यह इंजन 115 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

स्कोडा के नए अपकमिंग 1.0-लीटर TFSI टर्बोचार्ज्ड इंजन की भारत में हो रही है टेस्टिंग - डिटेल्स

स्कोडा द्वारा लाए जा रहे नए पेट्रोल इंजन में बाद में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी डाला जा सकता है। इससे ये फायदा होगा कि नया उत्सर्जन नियम लागू होने के बाद भी ये मार्केट में बना रह पाएगा। इसके अलावा मार्केट में स्कोडा के जो भी पेट्रोल और डीजल इंजन बिक रहे हैं उन्हें बंद कर दिया जाएगा।

स्कोडा के नए अपकमिंग 1.0-लीटर TFSI टर्बोचार्ज्ड इंजन की भारत में हो रही है टेस्टिंग - डिटेल्स

गौरतलब है कि स्कोडा और फॉक्सवैगन में पार्टनरशीप हुई है और फॉक्सवैगन इंडिया के विकास की जिम्मेदार स्कोडा को दी गई है। इस पार्टनरशीप के तहत जिसे ‘इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट' नाम दिया गया है, स्कोडा को MQB AO प्लेटैफॉर्म को भारत में विकसीत करना होगा।

स्कोडा के नए अपकमिंग 1.0-लीटर TFSI टर्बोचार्ज्ड इंजन की भारत में हो रही है टेस्टिंग - डिटेल्स

आनेवाले समय अर्थात 2020 से फॉक्सवैगन के सभी कार MQB AO प्लेटैफॉर्म पर ही बने होंगे। स्कोडा ने भी ये एलान कर दिया है कि इस नए प्लेटफॉर्म पर बनी उनकी नई कार 2020 में लॉन्च होगी।

स्कोडा के नए अपकमिंग 1.0-लीटर TFSI टर्बोचार्ज्ड इंजन की भारत में हो रही है टेस्टिंग - डिटेल्स

स्कोडा के नए 1.0-लीटर इंजन की खासियस

कंपनी का कहना है कि वर्तमान इंजन के मुकाबले ये नया 1.0-लीटर का इंजन ज्यादा हल्का है। इसकी माइलेज और परफॉरमेंस भी ज्यादा अच्छी है। साथ ही ये ड्राइविंग को भी काफी स्मूथ बनाता है। आनेवाले समय में स्कोडा और फॉक्सवैगन की लगभग सभी कारें इसी नए इंजन के साथ आएंगी।

स्कोडा के नए अपकमिंग 1.0-लीटर TFSI टर्बोचार्ज्ड इंजन की भारत में हो रही है टेस्टिंग - डिटेल्स

इसे भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda’s New 1.0-Litre TFSI Turbocharged Petrol Engine Spied Testing In India. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, August 9, 2018, 12:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X