महज 2.66 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई 2018 रेनॉ क्विड

By Kamlesh Khanna

2018 रेनॉ क्विड को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने अपनी इस मोस्ट पॉपुलर हैचबैक कार को महज 2.66 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर उतारा है। इसमें कपंनी ने ढ़ेर सारे नए और बेहतरीन फीचर्स दिये हैं। साथ ही इसके डिजाइन में भी थोड़ा बहुत अपडेट किया गया है।

महज 2.66 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई 2018 रेनॉ क्विड

2018 रेनॉ क्विड के डिजाइन अपडेट की बात करें तो इसके फ्रंट में रेनॉ का पारंपरिक C शेप हेडलैंप, नया रेजर शार्प क्रोम फ्रंट ग्रिल, सेंटर में रेनॉ का लोगो देखनो को मिलेगा। इसके साथ ही इसमें नया फॉग लैंप, फुल व्हील कवर और बॉडी के कलर के बंपर दिये गए हैं।

महज 2.66 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई 2018 रेनॉ क्विड

2018 रेनॉ क्विड कुल 8 ट्रिम में उपलब्ध होगा। इनमें से कई में सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी दिये गए हैं। इसकी खास बात यही है कि इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं लेकिन इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नीचे सभी ट्रिम की कीमतें दी गई हैं।

महज 2.66 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई 2018 रेनॉ क्विड

2018 रेनॉ क्विड कीमम (एक्स शोरूम, दिल्ली)

Kwid 2018 Range Price (ex-showroom, New Delhi)
Standard - 0.8L SCe Rs 266,700
RXE - 0.8L SCe Rs 309,800
RXL - 0.8L SCe Rs 335,900
RXT-O (MT) - 0.8L SCe Rs 382,500
RXT-O (MT) - 1.0 L SCe Rs 404,500
RXT-O- (AMT) - 1.0 L SCe Rs 434,500
KWID Climber MT- 1.0 L SCe Rs 429,500
KWID Climber AMT- 1.0 L SCe Rs 459,500

महज 2.66 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई 2018 रेनॉ क्विड

रेनॉल्ट इंडिया ऑपरेशंस के सीईओ और प्रबंध निदेशक सुमित सावनी ने कहा, "2.5 लाख से अधिक ग्राहकों के साथ, रेनॉल्ट क्विड ने कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में अपने लिए एक अद्वितीय स्थिति सफलतापूर्वक बनाई है। हमने नियमित तौर पर लोगों की मांग को देखते हुए अपने प्रोडक्ट में कई बदलाव किए हैं। "

उन्होंने आगे कहा, "क्विड 2018 फीचर लोडेड रेंज में डिजाइन और फीचर्स को अपडेट किया गया है लेकिन फिर भी यह आकर्षक मूल्य पर मिलती है। हम क्विड की लोकप्रियता को और मजबूत करने और रेनॉ परिवार में अधिक ग्राहकों का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं। हम भारत में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने का प्रयास करते हैं "।

महज 2.66 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई 2018 रेनॉ क्विड

018 रेनॉ क्विड में ढ़ेर सारे फीचर्स दिये गये हैं। इनमें से तो कई सेगमेंट फर्स्ट अर्थात एंट्री लेवल हैचबैक कार सेगमेंट में पहली बार है। जैसे 2018 रेनॉ क्विड में इंटीग्रेटेड रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर आर्मरेस्ट और रियर पैसेंजर के लिए 12V का सॉकेट पहली बार दिया गया है।

महज 2.66 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई 2018 रेनॉ क्विड

2018 रेनॉ क्विड के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंटीग्रेटेड नेविगेशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर, लेन-चार्ज इंडिकेटर और लोड लिमिटर के साथ सीट बेल्ट प्री-टेंशनर दिया गया है।

महज 2.66 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई 2018 रेनॉ क्विड

2018 रेनॉ क्विड के टॉप-एन्ड वेरिएंट में कई एडिशनल फीचर्स भी शामिल किये गए हैं। टॉप-एन्ड क्विड में पावर स्टीयरिंग, इंजन इंमोबलाइजर, थ्री और फोर-स्पीड मैनुअल AC, पावर विंडोज, ट्रैफिक असिस्ट, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग और रियर ELR (एमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

महज 2.66 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई 2018 रेनॉ क्विड

हालांकि सेफ्टी के मोर्चे पर 2018 रेनॉ क्विड बिल्कुल निराश करती है। इसमें सिर्फ एक ड्राइवर साइड एयरबैग दिया गया है, वो भी टॉप वेरिएंट में ऑप्शनल है। इसके अलावा इसमें एबीएस भी दिया जाएगा या नहीं ये भी कोई निश्चित नहीं है।

महज 2.66 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई 2018 रेनॉ क्विड

2018 रेनॉ क्विड के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मौजूदा 800 सीसी और 1-लीटर थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है वहीं टॉप-स्पेक वेरिएंट में 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शनल के तौर पर दिया गया है।

महज 2.66 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई 2018 रेनॉ क्विड

अपनी शानदार डिजाइन और कीमत के कारण रेनॉ क्विड एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट भारत की मोस्ट पॉपुलर और सफल कारों में से एक रही है। जब इसे पहली बार लॉन्च किया गया था तबसे अब तक कंपनी ने इसके 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है। हालांकि अब ये देखना होगा कि सेफ्टी फीचर्स की कमी के बावजूद भी क्या रेनॉ क्विड अपनी सफलता को जारी रख पाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Renault Kwid Launched In India; Prices Start At Rs 2.66 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X