अगले साल रेनो की नई MPV, डस्टर और क्विड फेसलिफ्ट होगी लॉन्च

रेनो इंडिया भारत में एकदम आक्रामक होने के मूड में है। इसके लिए उसने नई योजना बनाई है। आनेवाले हर साल में वो नई कारें लॉन्च करेगा। अगले साल ही वो अपनी रेनो क्विड पर आधारित नथईथ एमपीवी लॉन्च करने वाला है जिसे फिलहाल आरबीसी कोडनेम दिया गया है। इसके अलावा अगले साल डस्टर और क्विड के फेसलिफ्ट वर्जन को भी बाजार में उतारा जाएगा।

अगले साल रेनो की नई MPV, डस्टर और क्विड फेसलिफ्ट होगी लॉन्च

रेनो ने ये भी बताया है कि वो अधिकतर घरेलू बाजार पर ध्यान देनेवाले हैं। फिलहाल वो एक्सपोर्ट के बारे में नहीं सोच रहे हैं। अगले साल की शुरुआत में वो अपनी नए क्विड-बेस्ड एमपीवी लॉन्च करेगा। इसके कुछ महिनों बाद डस्टर फेसलिफ्ट और बाद में दीवाली के आस-पास क्विड फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

अगले साल रेनो की नई MPV, डस्टर और क्विड फेसलिफ्ट होगी लॉन्च

रेनो क्विड भारत में काफी पॉपुलर एंट्री लेवल हैचबैक कार रही है। अपनी एसयूवी टाइप बॉक्सी डिजाइन और कम कीमत के कारण भारतीय बाजार में ये काफी सफल रही है। कंपनी अब इसी लोकप्रियता को भूनाना चाहती है। वो काफी समय से इसीके डिजाइन और लुक के आधार पर एक एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी में है। भारत में इस क्वड-बेस्ड एमपीवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।

अगले साल रेनो की नई MPV, डस्टर और क्विड फेसलिफ्ट होगी लॉन्च

यहां तक की ये भी खबर है कि नई एमपीवी में क्विड वाला 1.0-लीटर का इंजन ही लगाया जाएगा। हालांकि इसके पावर आउटपुट को बढ़ाने के लिए इसे ट्यून किया जाएगा। इसके अलावा इसमें एमपीवी स्टैंडर्ड के नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे।

अगले साल रेनो की नई MPV, डस्टर और क्विड फेसलिफ्ट होगी लॉन्च

एक्सटीरिर की तरह ही नई क्विड-बेस्ड एमपीवी का इंटीरियर भी क्विड की तरह ही होगा। इसके इंटीरियर में वो सभी कंपोनेंट देखने को मिलेंगे जो कि क्विड में लगे हैं। हालांकि एक एमपीवी होने के नाते इसमें क्विड से ज्यादा बढ़ियां फीचर्स मिलेंगे। जैसे की नई एमपीवी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ बहुत से नए सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी।

अगले साल रेनो की नई MPV, डस्टर और क्विड फेसलिफ्ट होगी लॉन्च

बात करें 2019 में आनेवाले नए डस्टर की तो अनुमान है कि इस बार इसे 7-सीट के साथ उतारा जाएगा। हालाकि इसमें वही पुराना 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीजल इंजन लगा होगा। इसमें भी अनुमान है कि इन इंजन को अपडेट किया जाएगा और नए डस्टर की परफॉरमेंस और माइलेज पहले से बेहतर होगी।

अगले साल रेनो की नई MPV, डस्टर और क्विड फेसलिफ्ट होगी लॉन्च

रेनो का 2019 में आखिरी लॉन्च होगा क्विड फेसलिफ्ट। जैसे की हमने बताया क्विड भारत में पहले से ही बहुत पॉपुलर है। लेकिन हाल ही में इसका क्रैश टेस्ट किया गया था जिसमें इसे 0 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली थी। अनुमान है कि रेनो अपनी आगामी क्विड में इसे नए सेफ्टी फीचर्स से अपडेट जरूर करेगा। इसके अलावा इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया जाएगा। हां इसके इंजन को नए उत्सर्जन मानक को ध्यान में रखते हुए अपडेट जरूर किया जाएगा।

अगले साल रेनो की नई MPV, डस्टर और क्विड फेसलिफ्ट होगी लॉन्च

इसके अलावा एक और बात जो आपको जाननी चाहिये वो हैं अगले साल में रेनो के कारों की कीमतें। जी हां, हाल ही में रेनो ने एलान किया था कि अगले साल अर्थात जनवरी 2019 से रेनो की कारों में 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी।

अगले साल रेनो की नई MPV, डस्टर और क्विड फेसलिफ्ट होगी लॉन्च

रेनो का प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों में उतना बेहतर नहीं रहा, जितना अनुमान लगाया जा रहा था। उसने नए कार के रूप में 2017 में कैप्चर को उतारा था। उसके बाद से कोई नई कार नहीं आई है। हालांकि कई कारों को अपडेट जरूर किया गया है। वर्तमान में रेनो भारत में क्विड, लॉजी एमपीवी, डस्टर और कैप्चर जैसी कारों की बिक्री कर रहा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
New Renault Cars For 2019 — New Renault MPV, Duster & Kwid Facelift Set To Launch Soon. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X