TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
टेस्टिंग के दौरान दिखी निसान किक्स — हुंडई क्रेटा से है मुकाबला
निसान इंडिया भारत में अपनी ब्रांड न्यू एसयूवी किक्स को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे जनवरी 2019 तक बिक्री के लिए उतारे जाने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले देश भर में इस एसयूवी की टेस्टिंग की जा रही है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हाल ही में इसे फिर से भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिसे देखकर लगता है कि इसकी टेस्टिंग फाइनल स्टेज में है और कार कभी भी लॉन्च हो सकती है।
निसान किक्स को कई विदेशी मार्केट में भी बेचा जा रहा है पर भारत में लॉन्च होनेवाली किक्स एसयूवी उससे पुरी अलग होगी। निसान किक्स का जो ग्लोबल-स्पेक मॉडल है वो V प्लेटफॉर्म पर बना है जबकि भारत में लॉन्च होनेवाली किक्स को B0 प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, चुंकि इसमें खर्च कम आता है। बता दें कि वर्तमान में भारतीय मार्केट में बिक रही रेनॉ डस्टर, निसान टेरेनो और रेनॉ कैप्चर को भी इसी B0 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
हाल ही में कंपनी ने निसान कीक्स का टीजल रीलिज किया था जिसमें कार के एक्सटीरियर डिटेल्स का खुलासा हुआ था। जैसे कि 'V-मोशन' ग्रिल, एलईडी डीआरएल्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप,17- इंच के फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स, पावर्ड ORVMs और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे फीचर्स इसे एक शानदार एसयूवी बनाते हैं। ये तस्वीर पावर स्ट्रोक पीएस से ली गई है।
बात करें निसान किक्स के ओवरऑल साइज की तो ये 4,384mm लंबी, 1,813mm चौड़ी और 1,656mm लंबी है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,673mm है जो इसके इंटीरियर को काफी बड़ा बनाता है। इसके अलावा निसान किक्स में ग्रेफेन बॉडी का स्ट्रक्चर दिया गया है जो इसे और सुविधाजनक बनाात है।
निसान किक्स एक फाइव सीटर एसवीयू है और इसमें ढ़ेर सारे फीचर्स दिये जाएंगे। जैसे की इसमें 360-डीगरी कैमरा लगा है जो कि व्यू मॉनिटर के पास प्लेस किया गया है और इसका परफॉरमेंस काफी शानदार है। इसमें कुल चार कैमरे प्लेस किये गए हैं जो कि कार के चारों कोनों में लगे हैं। बता दें कि यही कैमरा ग्लोबल स्पेक निसान किक्स में भी लगा है।
निसान किक्स पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी। निसान किक्स पेट्रोल में 1.5-लीटर का इंजन लगा है जो कि 105 बीएचपी की पावर और 142 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
वहीं निसान किक्स डीजल में भी 1.5-लीटर यूनिट का इंजन लगा है जो कि 108 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
भारत में एक बार लॉन्च होने के बाद निसान किक्स का मुकाबला मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा और रेनो डस्टर और महिंद्रा XUV 500 से होगा। फिलहाल निसान टेरानो को इसी सेगमेंट में बेचा जा रहा है पर इसके प्रतिद्वंदीयों के मुकाबले बिक्री के मामले में ये काफी पीछे है।
निसान किक्स को भारत में किफायती दाम में उतारा जाएगा। साथ ही इसके डिजाइन और लुक को थोड़ा फंकी और स्टाइलिश रखा जाएगा ताकि युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित किया जा सके। वैसे कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन अनुमान है कि इसे 11 से 16 लाख रुपए एक्स शोरूम के रेंज में उतारा जा सकता है।