लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ न्यू मित्सुबिशी आउटलैंडर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

By Abhishek Dubey

जापानी ऑटोमेकर मित्सुबिशी ने अपनी आउटलैंडर कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी कीमत 31.54 लाख रुपए (एक्स शोरूम, मुंबई) रखी गई है। बता दें कि भारत में इसे सिर्फ फुली-लोडेड टॉप वेरिएंट यानि सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ न्यू मित्शुबिशी आउटलैंडर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

भारत में मित्सुबिशी आउटलैंडर को इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इस नई आउटलैंडर में 2.4 लीटर का फोर-सिलिंडर नेचूरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है जो कि 164 बीएचपी की पावर और 222 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड सीवीटी गिरयबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ न्यू मित्शुबिशी आउटलैंडर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

ये मित्सुबिशी आउटलैंडर एक 7-सीटर कार है पर इसमें दिए गए थर्ड सीटर रो को फोल्ड किया जा सकता है। जिससे इसका बूट स्पेस भी काफी बढ़ जाता है। ये कार वैसे भी काफी स्पेसियस है।

लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ न्यू मित्शुबिशी आउटलैंडर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

लगता नहीं कि इसका डीजल वेरिएंट भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अनुमान है और हमने पहले रिपोर्ट भी किया था कि भारत में इसका प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल भी लॉन्च किया जा सकता है।

लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ न्यू मित्शुबिशी आउटलैंडर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

कार का इंटीरियर काफी शानदार है और इसमें कई प्रीमियम और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। कार में आपको 6.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 710 वाट का रॉकफोर्ड फॉस्गेट साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर और सीवीटी गिरबॉक्स और लेदर सीट्स जैसे कई फीचर्स शानदार फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ न्यू मित्शुबिशी आउटलैंडर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

मित्सुबिशी आउटलैंडर के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लाइट्स, हीटेड ORVMs, एलईडी टेल लाइट क्ल्स्टर और 16-इंच के अलॉय व्हील लगाए गए हैं।

लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ न्यू मित्शुबिशी आउटलैंडर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

मित्सुबिशी आउटलैंडर में यात्री की सुरक्षा का भी पुरा ख्याल रखा गया है। इसमें 7-एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट एक्टिव स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइप्स और इंजन इंमोबलाइजर जैसे फीचर मिलेंग।

लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ न्यू मित्शुबिशी आउटलैंडर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

मित्सुबिशी आउटलैंडर को भारत में सात कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। इसमें ब्लैक पर्ल, कॉस्मिक ब्लू, ओरिएंट रेड, कूल सिल्वर, वाइट सॉलिड, वाइट पर्ल और टाइटेनियम ग्रे कलर शामिल है।

लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ न्यू मित्शुबिशी आउटलैंडर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

मित्सुबिशी आउटलैंडर एक शानदार कार है पर इसमें डीजल इंजन का विकल्प न देना कंपनी के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है। क्योंकि भारत में अधिकतर डीजल कारें ही बिकती हैं। वैसे उत्सर्जन नियमों के कड़े हो जाने की वजह से अधिकतर कंपनियां अब डीजल कारों का निर्माण धीरे-धीरे बंद कर रही हैं।

लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ न्यू मित्शुबिशी आउटलैंडर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

भारत में नई मित्सुबिशी आउटलैंडर के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से स्कोडा Kodiaq और अपकमिंग नेक्स्ट-जेन होंडा CR-V से होगा।

लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ न्यू मित्शुबिशी आउटलैंडर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

यह भी पढ़ें..

  1. कर्नाटक के मंत्री ने सरकार से Innova के बदले मांगी Fortuner - कहा मुछे बचपन से SUV की आदत है
  2. JCB bulldozer में निकली इस नवविवाहित जोड़े की बारात, सब रह गए हैरान - देखें विडियो
  3. फोर्ड इकोस्पोर्ट S इकोबूस्ट रिव्यू - सेगमेंट की बेस्ट परफॉरमेंस कार
  4. दुनिया की सबसे लग्जरी और लंबी कार को बुक कीजिए मात्र 10 हजार में
  5. सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Mitsubishi Outlander Launched In India; Priced At Rs 31.54 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X