भारत में जल्द लॉन्च होगी दमदार मित्सुबिशी आउटलैंडर; बुकिंग शुरू

By Abhishek Dubey

जापानी ऑटोमेकर मित्सुबिशी जल्द ही भारत में अपनी पॉपुलर आउटलैंडर लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसके बुकिंग की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि अगले महिने अर्थात मई 2018 में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।

भारत में जल्द लॉन्च होगी दमदार मित्सुबिशी आउटलैंडर; बुकिंग शुरू

भारत में मित्सुबिशी सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी। इसमें कोई डीजल इंजन नहीं दिया जाएगा। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और इसका केवल एक ही वर्जन आएगा।

भारत में जल्द लॉन्च होगी दमदार मित्सुबिशी आउटलैंडर; बुकिंग शुरू

इस सेगमेंट में इस समय भारत में काफी प्रतिस्पर्धा है। इसलिए अपनी इस 7-सीटर कार में कंपनी सभी प्रीमियम फीचर देने का प्रयास करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे 27 से 29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के रेंज में लॉन्च कर सकती है।

भारत में जल्द लॉन्च होगी दमदार मित्सुबिशी आउटलैंडर; बुकिंग शुरू

2018 मित्सुबिशी आउटलैंडर स्पेसिफिकेशन

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई 2018 आउटलैंडर में 2.4 लीटर MIVEC पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 164 बीएचपी की पावर और 222 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन के साथ सीवीटी ऑटो गियरबॉक्स, 6-स्पीड पैडल शिफ्टर्स के साथ आएगा। 2018 आउटलैंडर में मित्सुबिशी का सुपर ऑल-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड रहेगा।

भारत में जल्द लॉन्च होगी दमदार मित्सुबिशी आउटलैंडर; बुकिंग शुरू

2018 मित्सुबिशी आउटलैंडर इंटीरियर और फीचर्स

नई आउटलैंडर के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 6.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर सीट्स, लेदर गियर सिफ्ट नॉब, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 710W का साउंड सिस्टम दिया जा सकता है।

भारत में जल्द लॉन्च होगी दमदार मित्सुबिशी आउटलैंडर; बुकिंग शुरू

इसके इंटीरियर को प्रीमियम फील देने के लिए 2018 मित्सुबिशी आउटलैंडर में इलेक्ट्रिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी दिया जाएगा।

भारत में जल्द लॉन्च होगी दमदार मित्सुबिशी आउटलैंडर; बुकिंग शुरू

अन्य फीचर्स कि बात करें तो नई आउटलैंडर में एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेललैंप्स और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें मिल सकता है।

भारत में जल्द लॉन्च होगी दमदार मित्सुबिशी आउटलैंडर; बुकिंग शुरू

2018 मित्सुबिशी आउटलैंडर के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-एयरबैग, ABS+EBD, ब्रेक असिस्ट, एक्टिव स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

भारत में जल्द लॉन्च होगी दमदार मित्सुबिशी आउटलैंडर; बुकिंग शुरू

इसे कुल 7-कलर में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें ब्लैक पर्ल, कॉस्मिक ब्लू, ओरिएंट रेड, कुल सिल्वर, वाइट सॉलिड, वाइट पर्ल और टाइटेनियम ग्रे शामिल है। बता दें कि भारत में इसके पीछले वर्जन को कम मांग के वजह से बंद कर दिया गया था। इस खराब सेल परफॉरमेंस के पीछे इसका डीजल इंजन में उपलब्ध ना होना बताया गया था।

भारत में जल्द लॉन्च होगी दमदार मित्सुबिशी आउटलैंडर; बुकिंग शुरू

भारत में 2018 मित्सुबिशी आउटलैंडर के प्रतिद्वंदियों कि बात करें तो इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और जीप कंपास से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Mitsubishi Outlander Bookings Open In India; Expected Price, Specs And Features. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 25, 2018, 16:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X