मिलिए BMW ग्रुप की इस मिनी कंट्रीमैन से

By Abhishek Dubey

2018 मिनी कंट्रीमैन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। BMW ग्रुप ने अपनी इस मिनी कंट्रीमैन की कीमत 34.9 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। कंपनी ने इसे ढेर सारे नए और प्रीमियम फीचर्स के साथ उतारा है।

मिलीए BMW ग्रुप की इस मिनी कंट्रीमैन से

नई मिनी कंट्रीमैन को हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था। हाल ही में हमने आपको इसकी बुकिंग शुरू होने की खबरें दी थी। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी और अनुमान है कि जून से इसकी डिलेवरी भी शुरू हो जाएगी।

मिलीए BMW ग्रुप की इस मिनी कंट्रीमैन से

नई मिनी कंट्रीमैन कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध हौगी, जिनमें कूपर S, कूपर S JCW Inspired और कूपर SD शामिल है। बता दें कंट्रीमैन वेरिएंट को कूपर के नाम से भी जाना जाता है। नीचे सभी वेरिंएंट्स की कीमतें दी गई है।

मिलीए BMW ग्रुप की इस मिनी कंट्रीमैन से

2018 मिनी कंट्रीमैन वेरिएंट्स और कीमतें

Variants Price
Cooper S (Petrol) Rs 34.9 Lakh
Cooper SD (Diesel) Rs 37.4 Lakh
Cooper S JCW Inspired (Petrol) Rs 41.4 Lakh

मिलीए BMW ग्रुप की इस मिनी कंट्रीमैन से

वहीं डीजल कंट्रीमैन कूपर SD में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर इंजन लगा होगा जो कि 188 बीएचपी का पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजनों को 8-स्पाीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया किया गया है।

मिलीए BMW ग्रुप की इस मिनी कंट्रीमैन से

कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 14.41 किलोमीटर प्रति-लीटर और डीजल वेरिएंट 19.19 किलोमीटर प्रति-लीटर का माइलेज देता है।

मिलीए BMW ग्रुप की इस मिनी कंट्रीमैन से

एक्सीलेरेशन की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट 0 से 100 किलोमीटर प्रति-घंटा की स्पीड पकड़ने में मात्र 7.5 सेकंड का समय लेती है और इसकी टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रति घंटा है।

मिलीए BMW ग्रुप की इस मिनी कंट्रीमैन से

वहीं इसका डीजल वेरिएंट को 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 7.7 सेकंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है।

मिलीए BMW ग्रुप की इस मिनी कंट्रीमैन से

साइज के मुकाबले में भी 2018 मिनी कंट्रीमैन पुराने मॉडल के मुकाबले थोड़ा बड़ा है। पुराने मॉडल के मुकाबले यह 200 मिलीमीटर ज्यादा लंबी और 30 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी है। इसके बूट स्पेस को भी बढ़ाया गया है।

मिलीए BMW ग्रुप की इस मिनी कंट्रीमैन से

नई मिनी कंट्रीमैन के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं। इसके मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लैंप्स, रिवैम्प्ड बंपर, सिग्नेचर क्रोम ग्रिल्स, फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट्स, एलईडी टेल लाइट और डुअल एग्जॉस्ट पाइप लगाए गए हैं।

मिलीए BMW ग्रुप की इस मिनी कंट्रीमैन से

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हींल्स, ड्राइवर और पैसेंजर के लिए स्पोर्ट्स सीट्स, 8.8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, टू-ज़ोन ऑटोमैटिक एसी और स्पोर्ट्स लेदर स्टीयरिंग व्हींल्स दिए गए हैं।

मिलीए BMW ग्रुप की इस मिनी कंट्रीमैन से

भारत में इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLA, ऑडी Q3 और वोल्वो V40 क्रॉस कंट्री जैसी कारों से होगा। कंपनी के दावे के अनुसार इस गाड़ी की डिलेवरी जून से शुरू हो जाएगी

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Mini Countryman Launched In India At Rs 34.9 Lakh — Rivals The Entry-Level German SUVs. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X