2018 मिनी कूपर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

By Abhishek Dubey

2018 मिनी कूपर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। भारत में इस कार की शुरुआती कीमत 29.70 लाख रुपए (एक्स शोरूम, भारत) रखी गई है। मिनी ने अपनी इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर की डिजाइन में काफी बदलाव किया है। साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े हैं।

2018 मिनी कूपर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

2018 मिनी कूपर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसे मिनी कूपर S और मिनी कूपर D नाम दिया गया है। ये दोनों कारें थ्री-डोर और फाइव-डोर के विकल्प के साथ आएंगी। साथ ही मिनी कूपर S कन्वर्टीबल वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 37.10 लाख रुपए (एक्स शोरूम, भारत) है। नीचे इसकी सभी कीमतें दी गई हैं।

2018 मिनी कूपर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

यह भी पढ़ें..

  • मिलिए BMW ग्रुप की इस मिनी कंट्रीमैन से
  • भारत सरकार चाहे तो पेट्रोल के दाम 25 रुपए तक कम कर सकती है
  • देखिये महेंद्रा सिंह धोनी की इन लग्जरी कारों और बाइक्स का ज़खीरा
  • फोर्ड फ्रीस्टाइल रिव्यू - एक स्टाइलिश क्रॉसओवर
  • 2018 मिनी कूपर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

    मिनी कूपर 2018 वेरिएंट और कीमतें (एक्स शोरूम, भारत)

    Variant Price
    3-door Cooper D (Diesel) ₹29,70,000
    3-door Cooper S (Petrol) ₹33,20,000
    5-door Cooper D (Diesel) ₹35,00,000
    Convertible Cooper S (Petrol) ₹37,10,000
    2018 मिनी कूपर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

    नई मिनी कूपर के इंटीरियर और एक्सटीरियर के डिजाइन में कई अपडेट किए गए हैं। साथ ही इसके फ्रंट डिजाइन में भी कुछ मामुली बदलाव हुआ है। कंपनी का लोगो अब आपको बोनेट पर दिखाई देगा।

    2018 मिनी कूपर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

    नई मिनी कूपर के फ्रंट के अन्य बदलावों की बात करें तो इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ रिडिजाइन किया गया हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स लगाया गया है। इस बार इसके टेल लाइट को भी रिडिजाइन किया गया है। इसको यूनियन जैक की तर्ज पर बनाया गया है।

    2018 मिनी कूपर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

    इंटीरियर में हुए बदलावों की बात करें तो कार में नया स्टीयरिंग व्हील, सेंट्रल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, लेदर सीट्स के साथ अन्य भी कई अपडेटस् किए गए हैं।

    2018 मिनी कूपर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

    मिनी कूपर 2018 के इंटीरियर के महत्वपूर्ण फीचर्स की बात करें तो इस बार इसमें 8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 20 जीबी इंटरनल स्टोरेज, वायरलेस चार्जिंग, हर्मन का स्पीकर सिस्टम, स्पोर्ट्स सीट्स और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील ईत्यादि लगाए गए हैं।

    2018 मिनी कूपर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

    सेफ्टी के लिए कार में डुअल एयरबैग, एबीएस, ब्रेक असिस्ट, स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और रन-फ्लैट टायर्स दिए गए हैं।

    2018 मिनी कूपर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

    इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मिनि कूपर 2018 में कंपनी ने 2-लीटर का फोर सिलिंडर, पेट्रोल इंटन दिया है जो कि 189 बीएचपी की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

    2018 मिनी कूपर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

    एक्सीलेरेशन में तो मिनी कूपर पहले से ही बहुत बढ़ियां है। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे मात्र 3.5 सेकंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 235 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

    2018 मिनी कूपर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

    नई 2018 मिनी कूपर कुल तीन कलर में उपलब्ध होगी जिनमें ग्रे, ब्लू और ऑरेंज शामिल है। बता दें कि ये विदेश से पूरी तरह से बनकर आएगी और भारत में इसे सिर्फ बेचा जाएगा।

    2018 मिनी कूपर भारत में लॉन्च - जानें कीमत

    भारत में मिनी कूपर 2018 के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से मर्सिडीज-बेंज A-क्लास और वोल्वो V40 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Mini Cooper Launched In India; Prices Start At Rs 29.70 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X