23 जनवरी को लॉन्च होगी नई 2019 मारुति वैगनआर — जानें क्या होगा नया

नई मारुति वैगनआर (2019 मॉडल) को 23 जनवरी 2019 को लॉन्च किया जा सकता है। मारुति वैगनआर भारत में एक बेहद ही पॉपुलर कार रही है और करीब एक दशक से मार्केट में बनी हुई है। इतने वर्ष हो जाने के बाद आज भी इसकी अच्छी-खासी फैनफॉलोविंग है लोग इसके नए मॉडल का इंतजार कर रहे हैं। पुराने मॉडल के मुकाबला मारुति वैगनआर का नया 2019 मॉडल पुरी तरह से अगल और अपडेटेड होगा।

*सभी तस्वीरें सिर्फ रिप्रजे़टेशन के उद्देश्य से इस्तेमाल की गई हैं।

23 जनवरी को लॉन्च होगीनई 2019 मारुति वैगनआर — जानें क्या होगा नया

गाड़ीवाड़ी की खबर के अनुसार जनवरी में ही कार का प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा। बता दें कि नई मारुति वैगनआर को इसी वर्ष लॉन्च किया जाना था लेकिन, इसके इंजन को नए उत्सर्जन मानकों के लायक बनाने में थोड़ी देरी हो गई।

23 जनवरी को लॉन्च होगीनई 2019 मारुति वैगनआर — जानें क्या होगा नया

भारत में लॉन्च होने वाली मारुति वैगनआर जापान में बिक रहे मॉडल से लुक के मामले में बिल्कुल अलग होगी। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था जिसमें इसका खुलासा भी हो जाता है।

23 जनवरी को लॉन्च होगीनई 2019 मारुति वैगनआर — जानें क्या होगा नया

वर्तमान डाटा के मुताबिक फिलहाल हर महिने मारुति वैगनआर के लगभग 10,000 यूनिट की बिक्री होत है। एक चीज आपको और बता दें कि मारुति वैगनआर अपने सेगमेंट में हर साल बेस्ट सेलिंक कारों की लिस्ट में जरूर शामिल रहती है। इसके अलावा कंपनी इस समय मारुति वैगनआर के फुली-इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है।

23 जनवरी को लॉन्च होगीनई 2019 मारुति वैगनआर — जानें क्या होगा नया

मारुति वैगनआर एक हैचबैक कार है जो कि शहरो में काफी लोकप्रिय है। मध्यमवर्ग और कैब एग्रीगेटर वालों के बीच इस कार की बेहद डिमांड रहती है। संभव है कि ये मांग अब और बढ़ने वाली है क्योंकि मारुति वैगनआर अब पहले से ज्यादा स्पेसियस है और ढ़ेर सारे एडिशनल फीचर्स और इक्विपमेंट के साथ आनेवाली है।

23 जनवरी को लॉन्च होगीनई 2019 मारुति वैगनआर — जानें क्या होगा नया

बात करें नई वैगनआर 2019 मॉडल के कुछ संभावित फिचर्स की तो इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड वार्निंग ईत्यादी दिये जा सकते हैं। इसके अलावा बेसिक सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल एयरबैग और एबीएस+ईबीडी दिया जाएगा।

23 जनवरी को लॉन्च होगीनई 2019 मारुति वैगनआर — जानें क्या होगा नया

नई मारुति वैगनआर में पहले की तरह ही 1.0-लीटर K10B इंजन लगा होगा। लेकिन ये इंजन BSVI मानकों पर खरा उतरने वाला इंजन लगाया जाएगा। 1.0-लीटर का यह पेट्रोल इंजन 67 बीएचपी की पावर और 90 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि आनेवाली वैगनआर के आउटपुट में कुछ बदलाव जरूर देखनो को मिल सकता है। खबर तो ये भी है कि इसमें AMT का विकल्प भी दिया जा सकता है। वैसे तो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता ही रहेगा।

23 जनवरी को लॉन्च होगीनई 2019 मारुति वैगनआर — जानें क्या होगा नया

भारत मे एक बार लॉन्च होने के बाद नई मारुति वैगनआर का हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई सैंट्रो से टकराएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Maruti Wagon R (2019) To Launch In India On January 23 — Promises To Be Totally Different. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X