देखिये कैसी दिखती है नेक्स्ट-जनरेशन वैगन आर - जानें नए फीचर्स

By Abhishek Dubey

देश की सबसे बड़ी कारर्निर्मता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार वैगन आर जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में रशलेन ने इस न्यू जनरेशन हैचबैक मारुती सुजुकी वैगन आर का प्रोटोटाइप ऑन-रोड टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया। यह कार बिना कवर के स्पॉट की गई, जिसमें आप इस कार का नया लुक आसानी से देख सकते हैं। नेक्स्ट-जनरेशन मारुति वैगन आर की सबसे खास बात है कि यह 'इडलिंग स्टॉप' की बैजिंग के साथ आती है, जो इसकी इंधन दक्षता बढ़ाने में मदद करेगी।

देखिये कैसी दिखती है नेक्स्ट-जनरेशन वैगन आर - जानें नए फीचर्स

नेक्स्ट-जनरेशन मारुति वैगन आर सुजुकी के HEARTECT प्लेटफार्म पर आधारित होगी। बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुई मारुती सुजुकी की हैचबैक कार स्विफ्ट और न्यू डिज़ायर कॉम्पैक्ट सेडान भी HEARTECT प्लेटफार्म पर आधारित थी। स्पॉट की गई नई वैगन आर से पता चलता है की इसमें न्यू रैपअराउंड हेडलाइट्स, थ्री-स्टेट क्रोम ग्रिल, फोर-स्लेटेड एयर-डैम, स्टील व्हील्स और पीछे कि तरफ नए LED टेललाइट्स लगाए गए हैं।

देखिये कैसी दिखती है नेक्स्ट-जनरेशन वैगन आर - जानें नए फीचर्स

नेक्स्ट-जनरेशन मारुति वैगनार मौजूदा के मुकाबले काफी आकर्षक और शार्पेर नजर आती है और उम्मीद कि जा रही है की नए मारुती वैगन आर में बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स दिए जायेंगे। शायद इसमें न्यू टचस्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम और स्टैण्डर्ड मॉडल में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और एबीएस जैसे फीचर्स दिए जायेंगे।

देखिये कैसी दिखती है नेक्स्ट-जनरेशन वैगन आर - जानें नए फीचर्स

नई HEARTECT प्लेटफार्म पर आधारित होने के नाते न्यू वैगन आर का वजन हल्का होगा और इसका राइडिंग और हैंडलिंग एक्सपीरियंस पहले वाली वैगन आर से बढ़िया होगा। इसके अलावा भी मारुति अपनी इस नई हैचबैक कार में कई हाई लेवल इक्विपमेंट दे सकती है क्योंकि यह कार भारत में मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है।

देखिये कैसी दिखती है नेक्स्ट-जनरेशन वैगन आर - जानें नए फीचर्स

मौजूदा मारूति वैगन आर में 1-लीटर, थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है जो 67bhp की पावर और 90Nm का टार्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। उम्मीद की जा रही ही की मारुती अपने नेक्स्ट-जनरेशन वैगन आर में भी सेम इंजन दे पर यूनिट में शायद BS VI की सुविधा दे जो सुरक्षा कि दृष्टि से ज्यादा सेफ होता है। मारुति इस नए मॉडल का प्रॉडक्शन मानेसर स्थित फसिलिटी में कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Next-generation Maruti Wagon R prototype spotted during testing. Maruti is expected to provide a high level of equipment in the new Wagon R as the hatchback is one of the longest and best-selling cars for the carmaker in India. Read all about Next-generation Maruti Wagon R in Hindi
Story first published: Tuesday, February 20, 2018, 11:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X