मारुति विटारा ब्रेजा 2018 होनेवाला है लॉन्च - जानिए क्या होगा नया

By Abhishek Dubey

मारुति अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का अपडेटेड वर्जन जल्द ही लॉन्च करने वाली है। मारुति विटारा ब्रेजा अपने सेगमेंट में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही है और अब कंपनी इसे और भी अधिक दमदार बनाकर बाजार में उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

मारुति विटारा ब्रेजा 2018 होनेवाला है लॉन्च - जानिए क्या होगा नया

नई 2018 मारुति विटारा ब्रेजा में इस बार डुअल एयरबैग और एबीएस स्टैंडर्ड के तौर पर दिया जाएगा। खबर है कि कंपनी इसके पीछले LDi (O) और VDIi (O) मॉडल को बंद करने वाली है।

मारुति विटारा ब्रेजा 2018 होनेवाला है लॉन्च - जानिए क्या होगा नया

मारुति विटारा ब्रेजा टॉप-स्पेक ZDi और ZDi (O) वेरिएंट को इस बार नया मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील दिया जाएगा। इस अलॉय व्हील को ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है।

मारुति विटारा ब्रेजा 2018 होनेवाला है लॉन्च - जानिए क्या होगा नया

इसके अलांवा डिजाइन पार्ट में और कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन फिर भी पहले के मुकाबले नई विटारा ज्यादा ब्रेजा फ्रेश और स्पोर्टी लगती है।

मारुति विटारा ब्रेजा 2018 होनेवाला है लॉन्च - जानिए क्या होगा नया

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 2018 विटारा ब्रेजा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 1.3 लीटर DDiS फोर-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 89 बीएचपी पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

मारुति विटारा ब्रेजा 2018 होनेवाला है लॉन्च - जानिए क्या होगा नया

अनुमान है कि मारुति इसका पेट्रोल वर्जन भी लॉन्च कर सकती है। अगर इसे लॉन्च किया गया तो यह ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी।

मारुति विटारा ब्रेजा 2018 होनेवाला है लॉन्च - जानिए क्या होगा नया

नए फीचर्स की वजह से पहले के मुकाबले विटारा ब्रेजा की कीमतों में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। खबर है कि इसके लिए बेस वेरिएंट LDi के लिए 12,500 रुपए और टॉप-स्पेक ZDi ट्रिम के लिए 5,500 अधिक चुकाने पड़ सकते हैं।

मारुति विटारा ब्रेजा 2018 होनेवाला है लॉन्च - जानिए क्या होगा नया

नई मारुति विटारा ब्रेजा में कंपनी ने कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। पहले के मुकाबले इसकी सुरक्षा को भी पुख्ता करते हुए इसमें डुअल एयरबैग और एबीएस दिया गया है। इसलिए संभव है कि ये कॉम्पैक्ट एसयूवी पहले के मुकाबले मार्केट में अच्छा परफॉर्म करे।

मारुति विटारा ब्रेजा 2018 होनेवाला है लॉन्च - जानिए क्या होगा नया

भारत में मारुति विटारा ब्रेजा के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्या रूप से टाटा नेक्सन और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगा।

Source: GaadiWaadi

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Maruti Vitara Brezza Launch Soon — To Get New Colour And Standard Safety Features
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X